इस समय गेंहू में दिख रही तंबाखू इल्ली, पत्तियां एवं बालियों का नुकसान करती है, जानें इसके नियंत्रण के आसान उपाय

तंबाखू इल्ली किस तरह गेंहू की फसल (Gehun mein Tambaku illi) को बर्बाद करती है, जानें इसके लक्षण एवं बचाव के आसान तरीके..

Gehun mein Tambaku illi | गेंहू की फसल अब लगभग तैयार होने वाली है। लेकिन कुछ कुछ इलाकों में अभी भी तंबाखू इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है। यह इल्ली गेंहू की बालियों को नुकसान पहुंचाती है। यदि समय रहते इसके बचाव के लिए कदम नहीं उठाया तो यह इल्ली पैदावार पर असर डाल सकती है।

अगर आपकी गेंहू की फसल में भी तंबाखू इल्ली (Gehun meinTambaku illi) का प्रकोप है तो, यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको तंबाखू इल्ली के लक्षण के बारे में बताएंगे, साथ ही साथ इसके बचाव के लिए किसानों को कौन सी दवाई का छिड़काव करना चाहिए , जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..

Gehun meinTambaku illi

गेंहू में तंबाखू इल्ली से नुकसान

Gehun mein Tambaku illi | तम्बाकू इल्ली एक पॉलीफेगस कीट है। इसकी इल्ली फसलों को सीधे नुकसान पहुंचाती है। ये द्रव्यमान भूरे बालों से ढंके होते हैं। 3-5 दिनों में अंडे फूटते हैं। इल्ली गहरे रंग के निशान के साथ हल्के हरे रंग में दिखाई देती है। फसल में तंबाखू इल्ली तेजी से बढ़ती है, यह गुच्छों के रूप में रहती है। पत्तियों एवं बालियों की ऊपरी सतह पर यह इल्लियां रहती है। इस इल्ली के लगने से पौधे की पत्तियां एवं बालियां झड़ जाती है। जिससे उपज पर भारी नुकसान होने की संभावना है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 कम लागत में मोटा मुनाफा लेने के लिए फरवरी में उगाए यह टॉप 5 सब्जियां, देखें डिटेल..

गेंहू की फसल में तंबाखू इल्ली नियंत्रण के लिए यह दवाई डालें

Gehun mein Tambaku illi | कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, तम्बाकू वाली इल्ली ( टोबेको केटर पिलर ) की रोकथाम के लिए इनमें से किसी भी एक रसायन को 150 से 200 लीटर पानी में घोलकर पावर पंप से स्प्रे करने की सलाह दी गई है।

Gehun mein Tambaku illi

तंबाखू इल्ली की रोकथाम Gehun mein Tambaku illi के लिए किसान इमामेक्टीन बेंजोएट एससी में 450 मिली /हे और डब्ल्यूजी में 200 ग्राम / हे, ब्रोफ्लानिलाइड 300 एससी 50 ग्राम /हे , क्लोरएंट्रानीलीपोल 150 मि ली / हे ,फ्लूबेंडामाइड 20 डब्ल्यू जी 250 ग्राम / हे और इंडोक्साकार्ब 350 मि ली प्रति हेक्टेयर दवाई का छिड़काव करें।

पिछले 5-7 सालों में गेंहू में इल्ली का प्रकोप बड़ा

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 5 -7 साल से गेहूं में तम्बाकू वाली इल्ली Gehun mein Tambaku illi लगने के मामले सामने आने लगे हैं, चूँकि गेहूं की फसल कठोर मानी जाती है , इसलिए ज़्यादा नुकसान नहीं करती है , लेकिन अधिक संख्या में होने पर नुकसान पहुंचा सकती है। यदि आपकी फसल में भी तंबाखू इल्ली का प्रकोप देखा गया है, तो तुरंत ही इसके नियंत्रण के लिए उचित दवाई का चयन कर ले।

नोट :- किसान साथी ध्यान देवें… तंबाखू इल्ली Gehun mein Tambaku illi के नियंत्रण हेतु दवाई का चयन अपनी समझदारी से ही करें। दवाई का उपयोग अपने नजदीकी कृषि विभाग, दुकानदार से सलाह लेकर ही करें। 

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment