अमानक गेंहूँ खरीदी करने और संस्था को आर्थिक हानि पहुँचाने के कारण तीन संस्था प्रबंधकों को को किया सस्पेंड, पढ़िए पूरी खबर..

MSP पर गेहूं उपार्जन Gehun uparjan में लापरवाही भारत ने पर तीन संस्था प्रबंधकों पर कार्यवाही हुई है, आईए जानते हैं पूरी खबर..

Gehun uparjan | मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है, समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन भारतीय खाद्य निगम द्वारा तय मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है, लेकिन निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियां भी मिल रही है। इसके पश्चात संबंधित संस्था प्रबंधकों पर कार्यवाही की जा रही है, आज भी तीन संस्था प्रबंधकों को सस्पेंड कर दिया गया। यह Gehun uparjan कार्यवाही उज्जैन जिले में हुई है। पढिए पूरी खबर..

Gehun uparjan | कलेक्टर ने यह दिए निर्देश

उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि उपार्जन संबंधी अधिकारी और सभी एसडीएम फील्ड पर सक्रिय रहकर सुव्यवस्थित ढंग से गेहूं खरीदी कराएं। स्वीकृत पत्रक जारी करने में तेजी लाएं। खरीदी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

नॉन एफएक्यू खरीदी के लिए जिम्मेदार समिति प्रबंधकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही के आदेश जारी करें। मानक मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण खरीदी Gehun uparjan सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित टीएल बैठक में अधिकारियों को दिए।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

गेहूं उपार्जन में अनियमितता बरतने पर तीन निलंबित

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ उपार्जन में अनियमितता बरतने पर बहु. प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, अक्याजागीर के प्रबंधक राधेश्याम भरावा, बहु, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, बंजारी के प्रबंधक गोकूलप्रसाद शर्मा और बहु. प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित, खेड़ावदा के प्रबंधक कैलाश यादव को रबी मौसम वर्ष 2024-25 की गेंहूँ उपार्जन नीति Gehun uparjan के विरूद्ध अमानक गेंहूँ खरीदी करने और संस्था को आर्थिक हानि पहुँचाने के कारण तत्काल प्रभाव से समिति प्रबंधक के पद से निलम्बित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त तीनों व्यक्तियों के मुख्यालय क्रमशः संस्था अक्याजागीर, संस्था बंजारी और संस्था खेडावदा रहेंगे।

ये भी पढ़ें 👉 भाजपा घोषणा पत्र ; पीएम किसान योजना को लेकर किया वादा, किसानों के लिए यह भी किया ऐलान..

किसानों का लंबित भुगतान शीघ्र कराएं 

Gehun uparjan | कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में उपार्जन की विस्तृत समीक्षा की। बताया गया कि जिले में अभी तक 57494 किसानों के द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है, जिसमें से 41276 किसानों से 3 लाख 30 हजार 720 मीट्रिक टन खरीदी हो गई है। जो कि अनुमानित खरीदी का 42 प्रतिशत है। सभी मंडियों में अभी तक लगभग 27 लाख मीट्रिक टन खरीदी की हुई है।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों के भुगतान की समीक्षा कर निर्देशित किया कि किसानों का 7 दिवस से अधिक लंबित भुगतान प्राथमिकता से कराएं। बैठक में उपार्जन संबंधी अधिकारियों और सभी एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से किसी भी प्रकार से गेहूं को नुकसान नहीं हुआ है। : Gehun uparjan

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉खुशखबरी ! मोहन सरकार ने गेहूं खरीदी को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा, पढ़िए डिटेल..

👉सोयाबीन के भाव में तेजी आई, प्लांटों ने खरीदी भाव बढ़ाए, जानिए प्लांटों एवं मंडी के भाव..

👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment