एमएसपी से दोगुनी कीमत पर बिक रहा गेहूं, जानें देश की 5 टॉप मंडियों में गेंहू के भाव

देश में एमएसपी से लगभग दोगुने दाम पर बिक रहा गेंहू (Genhu Mandi Bhav), जानें टॉप 5 मंडियों के भाव..

Genhu Mandi Bhav | देश में गेहूं की बढ़ती मांग और कम आवक के चलते इसके दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती मांग के चलते गेंहू पर महंगाई का असर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. देशभर की मंडियों में गेहूं के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है और इसके भाव 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। आलम ये है की देश की कई मंडियों में गेहूं MSP से लगभग दोगुने दाम पर बिक रहा है।

देश में गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर रोक भी लगा रखी है। इसके बावजूद कीमतें Genhu Mandi Bhav कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां गेहूं की कीमतों में लगातार वद्धि हो रही है, तो वहीं इस वद्धि का फायदा किसानों को भी हो रहा है। किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं। आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां गेहूं सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है।

एमएसपी से दोगुने दाम पर बिक रहा गेहूं

Genhu Mandi Bhav | गेहूं की बढ़ती कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की कर्नाटक की शिमोगा मंडी में गेहूं एमएसपी से लगभग दोगुने दाम पर बिक रहा है। मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार गेहूं पर 2275 रुपये की एमएसपी दे रही है। जबकि, कर्नाटक की शिमोगा मंडी में गेहूं 4200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है।

👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

देशभर की मंडियों में गेंहू के भाव

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार Genhu Mandi Bhav, मंगलवार (13 दिसंबर) को शिमोगा मंडी में सुपर फाइन किस्म का गेहूं न्यूनतम 3800 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि अधिकतम 4200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका। इसी तरह मंगलवार को महाराष्ट्र की कल्याण मंडी में शरबती किस्म का गेहूं न्यूनतम 2950 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि अधिकतम 3950 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका।

ये भी पढ़ें 👉 प्याज के भाव को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने की यह बड़ी घोषणा..

महाराष्ट्र की ही नागपुर मंडी में शरबती किस्म का गेहूं Genhu Mandi Bhav मंगलवार को न्यूनतम 3000 और अधिकतम 3500 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका। इसके अलावा गुजरात की मंडियों में भी गेहूं महंगे दामों पर बिक रहा है। गुजरात की सिद्धपुरट मंडी में मंगलवार को गेहूं की हाइब्रिड किस्म न्यूनतम 2400 और अधिकतम 3315 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिकी। जबकि, पालिताना में हाइब्रिड किस्म न्यूनतम 2480 और अधिकतम 3250 रुपये/क्विंटल की दर से बिकी। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में गेहूं 2,750 रुपये क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है।

क्या अभी ओर बढ़ेंगे गेहूं के भाव

व्यापारियों का कहना है कि गेहूं Genhu Mandi Bhav की लगातार बढ़ रही मांग और इसकी कम आवक के चलते इसके दामों में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, गेहूं की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा रही है। जिसका कोई फायदा होता नजर नहीं आ रही है।

व्यापारियों का कहना है कि जब तक बाजार में नई फसल नहीं आ जाती तब तक गेहूं के दाम Genhu Mandi Bhav बढ़ते रहेंगे। इस हिसाब से देखें तो गेहूं के दाम अगले साल अप्रैल से पहले कम होते नहीं दिख रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि गेहूं आगे और महंगा हो सकता है। हालांकि, सरकार भी गेहूं के दाम कम करने के लिए अपना बफर स्टॉक बेच रही है।

👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

यह भी पढ़िए..👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 दीपावली के पहले सोया तेल की मांग बढ़ी, सोयाबीन के भाव में आया उछाल, सोयाबीन प्लांट एवं मंडी भाव जानें..

👉 सोयाबीन भाव की सप्ताह में कैसी तेजी नरमी रही एवं आगे दीपावली बाद भाव की क्या स्थिति रहेगी, जानें..

👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment