एमपी के कई जिलों में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश Heavy Rain Alert मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Heavy Rain Alert | मानसून सीजन 2024 में मानसून की पहली बारिश के पश्चात अब प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस स्ट्रांग सिस्टम के चलते अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग में अगले तीन दिनों के लिए पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की शुरुआत आज से ही हो चुकी है प्रदेश के भोपाल सहित कुछ जिलों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश Heavy Rain Alert शुरू हो गई है।
प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव
आईएमडी भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि सौराष्ट्र गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं, बंगाल की खाड़ी के आसपास लो प्रेशर एरिया है। मानसून ट्रफ प्रदेश के श्योपुर, दमोह, मंडला की तरफ से गुजर रही है। दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी भी आ रही है। इस कारण बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी रहेगी।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन पूरे प्रदेश में Heavy Rain Alert आकाशीय बिजली गिरने के आसार ज्यादा है। इसलिए लोगों को बचाव की समझाइश दी गई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। 24 घंटे के अंदर यहां पर साढ़े 4 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भोपाल, राजगढ़, हरदा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार,इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने का अनुमान Heavy Rain Alert है।
आलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, टीकमगढ़, मैहर और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
अगले तीन दिनों तक यह रहेगी स्थिति
मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह और सागर जिलों में 22 जुलाई को अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान Heavy Rain Alert जारी किया है। यहां पर साढ़े 4 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
वहीं 22 जुलाई को विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन,बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 22 जुलाई को साढ़े 4 इंच तक बारिश होने का Heavy Rain Alert अनुमान है।
इसके अलावा 22 जुलाई सोमवार को भोपाल, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और सतना जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
23 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, सतना, शहडोल, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर में अति भारी बारिश का Heavy Rain Alert ऑरेंज अलर्ट है। वहीं विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे के अंदर साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में अब तक बारिश की स्थिति
प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इसके बाद से ही तेज बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि, पूर्वी हिस्से में अभी सूखा जैसा है। यहां 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 2% बारिश ज्यादा है। ओवरऑल बात करें तो अब तक 9 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक एवरेज 12.7 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इसके मुकाबले 11.6 इंच बारिश ही हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सीहोर के कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम में भी पानी बढ़ा है। प्रदेश में अब तक 11.6 इंच बारिश हो गई है, जो कोटे की कुल बारिश की 35 प्रतिशत है। तेज बारिश की वजह से डैम, तालाबों में भी पानी बढ़ रहा है। Heavy Rain Alert
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन की बोवनी के 15 से 20 बाद बोकना-बोकनी एवं अन्य चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए कौन सी दवाई डालें, जानिए..
👉आगामी रबी सीजन के पहले यूरिया को लेकर किसानों के लिए जरूरी खबर, डिटेल जानिए..
👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.