आइए आपको बताते है की किसान सबसे माइलेज देने वाले किन ट्रैक्टर (Highest Mileage Tractor) का चयन कर सकते है…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Highest Mileage Tractor | नमस्कार किसान साथियों हमने पिछली बार आपको बताया था की, ” 5 व 10 एकड़ तक जमीन वाले किसान कितने एचपी का ट्रैक्टर एवं कौन सा ट्रैक्टर खरीदे… ” । आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में बताने वाले है सबसे ज्यादा माइलेज Highest Mileage Tractor देने वाले टॉप 4 ट्रैक्टरों की सूची। साथ ही आपको उनके फिचर्स एवं कीमत के बारे में भी बताएंगे। तो आइए बिना देर किए जानते है पूरी डिटेल…
सबसे ज्यादा माइलेज देने 4 ट्रैक्टरों की सूची (Highest Mileage Tractor)
- महिन्द्रा 275 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 275 DI Tractor)
- स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 735 FE Tractor)
- सोनालिका डीआई 745 ट्रैक्टर (Sonalika DI 745 Tractor)
- न्यू हॉलैंड 3230 ट्रैक्टर (New Holland 3230 Tractor)
अब Highest Mileage Tractor की विशेषताएं एवं कीमत के बारे में जानते है…
1. महिन्द्रा 275 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 275 DI Tractor)
सबसे पहले नंबर पर हम बात करने वाले है महिन्द्रा 275 डीआई ट्रैक्टर के बारे में। महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस एक 37 एचपी ट्रैक्टर है जो 2100 आरपीएम पर काम करता है। इसमें आपको 33.9 HP एचपी का पीटीओ देखने को मिलता है। अधिक स्पीड के विकल्प देने के लिए महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिलते हैं।
इसके साथ-साथ, महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस में आपको मल्टी-डिस्क ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स की सुविधा भी मिलती है। भारत में महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस की कीमत 5.50 से 5.75 लाख रुपए है। फीचर्स और कार्यक्षमतों को देखतें हुए महिंद्रा 275 डीआई एक्सपी प्लस की प्राइस किफायती है। Highest Mileage Tractor
2. स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर (Swaraj 735 FE Tractor)
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देने वाले ट्रैक्टरों में हमने रखा है स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर को स्वराज 735 एफई ई एक 35 एचपी ट्रैक्टर है जो 1800 आरपीएम पर काम करता है। इसमें आपको NA एचपी का पीटीओ देखने को मिलता है। अधिक स्पीड के विकल्प देने के लिए स्वराज 735 एफई ई ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर मिलते हैं।
इसके साथ-साथ, स्वराज 735 एफई ई में आपको ड्राई डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है। भारत में स्वराज 735 एफई ई की कीमत 5.80 से 6.10 लाख रुपए है। फीचर्स और कार्यक्षमतों को देखतें हुए स्वराज 735 एफई ई की प्राइस किफायती है। Highest Mileage Tractor
3. सोनालिका डीआई 745 ट्रैक्टर (Sonalika DI 745 Tractor)
तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा माइलेज देता है सोनालिका डीआई 745 ट्रैक्टर। सोनालीका डीआई 745 III सिकंदर एक 50 एचपी ट्रैक्टर है जो 1900 आरपीएम पर काम करता है। इसमें आपको 40.8 एचपी का पीटीओ देखने को मिलता है। अधिक स्पीड के विकल्प देने के लिए सोनालीका डीआई 745 III सिकंदर ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिलते हैं।
इसके साथ-साथ, सोनालीका डीआई 745 III सिकंदर में आपको ड्राई डिस्क ब्रेक्स / ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स की सुविधा भी मिलती है। भारत में सोनालीका डीआई 745 III सिकंदर की कीमत 6.33 से 6.59 लाख रूपये है। फीचर्स और कार्यक्षमतों को देखतें हुए सोनालीका डीआई 745 III सिकंदर की प्राइस किफायती है।
4. न्यू हॉलैंड 3230 ट्रैक्टर (New Holland 3230 Tractor)
अब अंत में हम बात करने वाले है न्यू हॉलैंड 3230 ट्रैक्टर के बारे में। न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स एक 42 एचपी ट्रैक्टर है जो 2000 आरपीएम पर काम करता है। इसमें आपको 39 एचपी का पीटीओ देखने को मिलता है।
अधिक स्पीड के विकल्प देने के लिए न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिलते हैं। इसके साथ-साथ, न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स में आपको ऑयल इमर्स्ड मल्टी डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है। भारत में न्यू हॉलैंड 3230 एनएक्स की कीमत 6.80 लाख रूपये है। Highest Mileage Tractor
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉खेत तलाई योजना के तहत किसानों को मिलेंगा 1.35 लाख का अनुदान, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया जानिए..
👉खेत तारबंदी योजना में मिल रहा 60% अनुदान, अभी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.