पॉपुलर ट्रैक्टर कंपनी जॉन डियर ने लॉन्च किया भारत का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए इसके एडवांस फिचर्स

आइए जानते है भारत के सबसे पावरफुल John Deere ट्रैक्टर के एडवांस फिचर्स एवं इसमें किसानों को खास नया क्या मिलेगा…

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

John Deere | पॉपुलर ट्रैक्टर कंपनी जॉन डियर ने हाल ही में भारत के सबसे पावरफुल 130 एचपी ट्रैक्टर को लॉन्च किया है। इसका ट्रैक्टर माॅडल जॉन डियर 5130M जो वर्तमान में सबसे अधिक एचपी वाला ट्रैक्टर है।

यह John Deere ट्रैक्टर 130 एचपी के पावरफुल इंजन के साथ आता है। यह लॉन्च बहुप्रतीक्षित इवेंट, पावर एंड टेक्नोलॉजी 6.0 का हिस्सा था, जिसमें भारत में जॉन डियर ट्रैक्टरों की नई रेंज को प्रदर्शित किया गया।

इस 130 एचपी की जबरदस्त पावर के साथ 5130M ट्रैक्टर, बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी भी प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर भी जबदस्त है। यह ट्रैक्टर 3700 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।

इस John Deere ट्रैक्टर माॅडल को 4 बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ, पावर हैरो, डिस्क हैरो और 4th जनरेशन लार्ज राउंड बेलर जैसे बड़े उपकरणों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। इन सबके परिणामस्वरूप यह ट्रैक्टर किसानों के लिए अधिक उत्पादकता और एफिशिएंसी प्रदान करता है।

जॉन डियर 5130M ट्रैक्टर की विशेषताएं एवं फीचर्स

इस John Deere ट्रैक्टर में Powr 8 EcoShift टाइप ट्रांसमिशन है, जो पूरी तरह सिंक्रोनाइज्ड ट्रांसमिशन है।

इसमें 32 फारवर्ड x 16 रिवर्स गियर्स 16 क्रीपर्स गियर्स है जो 0.45-2.36 किलोमीटर प्रति घंटा वर्किंग स्पीड के साथ आते हैं।

इस पावरफुल ट्रैक्टर में 165 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

इस John Deere ट्रैक्टर में प्रीमियम कैब है। यह पूरी तरह से एडजस्टेबल ऑपरेटर कंट्रोल्स, इलेक्ट्रो-हाइड्रॉलिक पीटीओ कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक हिच कंट्रोल की सुविधा के साथ है। इसमें एयर सस्पेंशन सीट है जो इलेक्ट्रॉनिक हिच कंट्रोल के साथ आता है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

इस ट्रैक्टर में मजबूत हाइड्रोलिक पावर है। यह ट्रैक्टर 3700 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है।

यह एक स्मार्ट ट्रैक्टर है जिसमें PowerTech™ Plus इंजन है।

यह ट्रैक्टर 4.5 L 4 सिलेंडर 130 HP Trem- V HPCR इंजन के साथ आता है।

इस ट्रैक्टर का इंजन डिस्प्लेसमेंट- 4 cyl, 4.5 L, 2200 रेटेड इंजन पॉवर 130 एचपी है।

इस John Deere ट्रैक्टर की रेटेड पीटीओ पॉवर- 119.6 एचपी है और पीटीओ टॉर्क राइज़- 30% तथा पीटीओ स्पीड्स स्टैंडर्ड : 540, 540E, 1000 आरपीएम है।

इस ट्रैक्टर के टायर का साइज 540/65R38R1 (R) 480/65R24R1 (F), MFWD है।

इस ट्रैक्टर का कुल वजन 3,964 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें 👉 महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री में तेजी, कुबोटा के ट्रैक्टर्स बिक्री में गिरावट, जानिए दोनों कंपनियों के ट्रैक्टर्स की विशेषताएं..

John Deere के इस पावरफुल ट्रैक्टर में नया क्या है?

जैसे-जैसे कृषि डिजिटल युग में प्रवेश कर रही है, जॉन डियर ग्रीन सिस्टम लिंक और जेडी लिंक जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी सॉल्यूशन्स पेश कर रहा है। ये उपकरण किसानों को अधिक सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं। वे अपने उपकरणों और संचालन पर वास्तविक समय का डेटा प्रदान करते हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि इन प्रणालियों को मौजूदा जॉन डियर ट्रैक्टरों में स्थापित किया जा सकता है। इससे किसान सीधे अपने मोबाइल उपकरणों से अपने संचालन का प्रबंधन और निगरानी कर सकते हैं।

इसके अलावा जॉन डियर क्लीनप्रो FIK तकनीक भी पेश कर रहा है, जो ट्रैक्टर के प्रदर्शन को बेहतर बनाने और डाउनटाइम को कम करने के लिए डिजाइन किया गया एक अभिनव समाधान है। क्लीनप्रो रिवर्सिबल फैन के साथ, ट्रैक्टर मालिक इंजन के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।

वे रखरखाव लागत को भी कम कर सकते हैं और अपने उपकरणों के जीवन को बढ़ा सकते हैं। इस तकनीक को मौजूदा जॉन डियर पावरटेक ट्रैक्टरों पर लगाया जा सकता है।

यह John Deere उन ट्रैक्टर मालिकों के लिए एक वेल्यूबल अपग्रेड है जो अपने ट्रैक्टर की क्षमता को अधिकतम करना चाहते हैं। बता दें की, अभी ट्रैक्टर की कीमत की कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉खेती के लिए 75 HP में सबसे ताकतवर एवं टिकाऊ ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी भी मिलेगी, चेक करें कीमत

👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉 खेती किसानी के लिए 55 HP में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ, चेक करें कीमत और फिचर्स

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment