खेती के दौरान किसान तरह-तरह के जुगाड़ Krishi jugaad viral video अपनाते हैं इसी तरह का एक जुगाड़ वायरल हो रहा है आप भी देखें..
कई बार किसानों के इन जुगाड़ तकनीकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वर्तमान में भी सोशल मीडिया पर वायरल Krishi jugaad viral video हो रहा है इसमें किसान ने अनोखे तरीके से पक्षियों को भगाने के लिए एक जुगाड़ रुपी यंत्र तैयार किया। आईए देखते हैं इस जुगाड़ का वीडियो..
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो
भारत में आये दिन कई जुगाड़ों के अविष्कार किये जाते है जिसमे कई जुगाड़ खेती किसानी के होते है जो की सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है इस बार जो जुगाड़ सामने आया है वह खेत से पशु-पक्षियों को भगाने का जुगाड़ है। सोशल मीडिया Krishi jugaad viral video पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिनमे सबसे अधिक जुगाड़ खेती किसानी के होते है ऐसा ही इन दिनों एक और खेती के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शख्स ने खेतो से पक्षियों को भगाने का जुगाड़ लगाया है।
ये भी पढ़ें 👉 नैनो डीएपी के प्रयोग से बढ़ेगी फसल की गुणवत्ता, फसल में कब व कितना डालें, जानें पूरी जानकारी
यह है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो खेतो में फसल का नुक्सान करने वाले पक्षियों को भगाने है, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान ने पक्षियों Krishi jugaad viral video को भगाने के लिए बांस का उपयोग करके एक सेटअप तैयार किया है इस सेटअप में उसने एक तरफ बांस से लोहे की एक भारी थाल बांधी है तो वहीं दूसरी तरफ बांस में पानी भरता है जैसे ही बांस के अगले हिस्से में पानी भरता है वो दूसरी तरफ झुकने लगता है, जिससे उसमें लगी लोहे की गेंद थाल से टकरा जाती है और एक तेज आवाज निकलती है थाल से निकलने वाली आवाज इतनी तेज है कि आसपास बैठे सभी पक्षी एक पल में भाग जाएं।
यहाँ देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो
Krishi jugaad viral video : यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म avocadotechnology नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे काफी लोगो ने देखा और शेयर किया गया है इस वीडियो में पक्षियों को खेत से भगाने के नायाब तरीके को देख लोग बेहद हैरान नजर आ रहे हैं इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- यह पक्षियों को डराने के लिए होना चाहिए, नहीं तो किसान पागल ही हो जाएगा। आप भी इस वीडियो को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ Krishi jugaad viral video कैसा लगा है।
वायरल वीडियो👇👇..
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉अच्छी पैदावार के लिए यूरिया, डीएपी व एनपीके का इस्तेमाल किस प्रकार करें, जानें कृषि विशेषज्ञों से पूरी जानकारी..
👉 गेहूं के बंपर पैदावार के लिए किसान साथी इन बातों का ध्यान रखें..
👉 गेंहू की सबसे नवीनतम किस्म जीडब्लयू 513, कम सिंचाई में 85 क्विंटल हेक्टेयर तक बंपर उत्पादन
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।