राज्य सरकार अब मशरूम की खेती पर 50% यानी अधिकतम 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy on mushroom cultivation) देगी। दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया, जानें..
Subsidy on mushroom cultivation | पिछले कुछ वर्षों में किसानों का रुझान मशरूम की खेती की तरफ तेजी से बढ़ा है। अलग-अलग राज्यों में किसान मशरूम की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, कम जगह और कम समय के साथ ही इसकी खेती में लागत भी बहुत कम लगती है, जबकि मुनाफा लागत से कई गुना ज्यादा मिल जाता है।
आपको बता दे की, मशरूम शाकाहारियों के लिए हाई प्रोटीन फूड है। मशरूम की अलग-अलग प्रजातियां दुनियां में उपलब्ध है, जो अपने खास स्वाद और पौष्टिकता के कारण पसंद की जाती है। मशरूम मांग को देखते हुए इसकी खेती फायदेमंद साबित हो रही है। इसलिए अब राज्य सरकार भी किसानों की आमदनी बड़ाने एवं मशरूम की खेती Subsidy on mushroom cultivation को बढ़ावा देने के लिए भारी सब्सिडी दे रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि, किस योजना के तहत किन किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा, जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..
एकीकृत बागवानी मिशन योजना क्या है?
Subsidy on mushroom cultivation / एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को मशरूम की खेती को करने के लिए बेहतर सब्सिडी की सुविधा करवा रही है। बिहार सरकार की ओर से मशरूम की खेती करने वाले किसानों को लगभग 50% तक का अनुदान दिया जाएगा, जिससे राज्य में मशरूम का उत्पादन के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके। मशरूम की खेती पर सब्सिडी की यह सुविधा सरकार एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत उपलब्ध करवा रही है।
ये भी पढ़ें 👉 पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आधी कीमत में मिलेंगे बेहद खास कृषि यंत्र, आवेदन प्रक्रिया यह है..
मशरूम की खेती पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
Subsidy on mushroom cultivation | बिहार सरकार के द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत मशरूम की खेती पर किसानों को सब्सिडी की सुविधा शुरू की गई है। सरकार की तरफ से इस योजना के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिसके तहत मशरूम उत्पादन इकाई की लागत करीब 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें से राज्य के किसानों को लगभग 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होगी। बताया जा रहा है कि सरकार की इस योजना में मशरूम स्पॉन और मशरूम कंपोस्ट पर 50 प्रतिशत की आर्थिक मदद मिलेगी।
मशरूम की खेती पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप किसान हैं और अपने खेत में मशरूम की खेती Subsidy on mushroom cultivation करना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की यह योजना आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। राज्य के इच्छुक किसान मशरूम की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बिहार बागवानी की आधिकारिक बेवसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस Subsidy on mushroom cultivation योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी..👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.