कृषि ऋण माफी योजना Krishi loan Mafi scheme के अंतर्गत सरकार ₹50000 तक का लोन माफ करेगी, आईए जानते हैं योजना के बारे में…
Krishi loan Mafi scheme : अप्रैल में माह में लोकसभा चुनाव 2024 प्रस्तावित है चुनाव के पहले केंद्र एवं राज्य सरकारें सभी वर्गों को साधने का प्रयास करने लगी है। आम लोगों के साथ-साथ किसानों को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना राज्य सरकार ने शुरू की है
इस योजना Krishi loan Mafi scheme का उद्देश्य यह है कि किसानों का 50000 रुपए तक का शॉर्ट टर्म लोन माफ किया जाए, ताकि शॉर्ट-टर्म लोन धारक किसानों को लोन के बोझ से राहत मिल सके। इस योजना की शुरुआत हो चुकी है। कई किसानों को इसका फायदा मिल चुका है। इस योजना का फायदा अब तक 469,495 किसानों को मिल चुका है। आईए जानते हैं योजना के पात्रता एवं लाभ कैसे मिलेगा..
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के बारे में जानें
Krishi loan Mafi scheme मध्य प्रदेश सरकार में जिस प्रकार किसानों 100000 रुपए तक के ऋण माफ किए गए। उसी तर्ज पर झारखंड सरकार भी अपने राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए 50000 रुपए तक का ऋण माफ कर रही है। किसानों के कंधे से लोन का बोझ करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार ने बड़ी पहल की है।
Krishi loan Mafi scheme किसानों के आर्थिक बोझ को कम रने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उन किसानों का लोन माफ किया जा रहा है जो कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं।
कृषि ऋण माफी योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस Krishi loan Mafi scheme का प्रमुख उद्देश्य किसानों की आर्थिक हालात को सुधारना है एवं कर्ज के बोझ में दब चुके किसानों को पुनः मुख्य धारा में लाना है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि शॉर्ट-टर्म लोन धारक किसानों को लोन के बोझ से राहत देना, फसल लोन धारक की लोन पात्रता में सुधार लाना, नए फसल लोन पाने को सुनिश्चित करना, किसान समुदाय के पलायन को रोकना और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है।
कृषि ऋण माफी योजना की विशेषताएं
Krishi loan Mafi scheme झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना 31 मार्च, 2020 तक के ‘मानक फसल ऋण’ बकाया खातों में 50,000 रुपये तक के बकाया राशि माफ किए जाएगे। अर्थात 31 मार्च 2020 की स्थिति में 50000 रुपए तक बकाया वाले किसानों के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे।
इसके लिए बैंकों द्वारा आधार कार्ड (Aadhaar Card) और राशन कार्ड (Ration Card) से आच्छादित स्टेंडर्ड KCC LOAN के डीटेल, ऋण माफी पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे। 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल लोन इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
योजना से जुड़ी प्रमुख जानकारी
Krishi loan Mafi scheme कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और बैंक के द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया जिससे आवेदकों को उनके घर के पास ही योजना की सुविधा उपलब्ध करना।
- DBT के माध्यम से बकाया लोन की अदायगी।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों के शिकायतों का निवारण होगा।
- योजना वेब पोर्टल के माधयम से ऑनलाइन कार्यान्वित की जायेगी।
- ऑनलाइन क्रियान्वयन से आवेदक और पदाधिकारियों के बीच कम से कम सम्पर्क होगा।
- आवेदक के आधार संख्या के प्रयोग से सही लाभुकों की पहचान तथा कागज रहित आवेदन प्रक्रिया।
- आसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
ये भी पढ़ें 👉 3 दिन में आवेदन करने वाले किसानों को नलकूप लगवाने पर मिलेगी 80 फीसदी सब्सिडी, जानें ए टू जेड डिटेल..
कृषि ऋण माफी योजना का लाभ किसे मिलेगा
झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही इस Krishi loan Mafi scheme का फायदा रैयत – किसान जो अपनी भूमि पर खुद कृषि करते है उठा सकता है। गैर-रैयत किसान जो अन्य रैयतों की जमीन पर खेती करते हैं वो भी इसका फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा, किसान झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
किसान ऋण माफी योजना के नियम
- Krishi loan Mafi scheme का लाभ लेने के लिए किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- किसान के पास वैध आधार नम्बर होना चाहिए।
- एक परिवार से एक ही फसल लोन धारक सदस्य पात्र होंगे।
- आवेदक मान्य राशन कार्डघारक होने चाहिए।
- आवेदक किसान केडिट कार्डघारक होने चाहिए।
- आवेदक अल्पविधि फसल ऋणधारक होने चाहिए।
- फसल लोन झारखंड में स्थित लोन बैंक प्राप्त बैंक से जारी होना चाहिए।
- आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए.
- दिवंगत ऋणघारक का परिवार।
- यह Krishi loan Mafi scheme योजना सभी फसल लोन धारक के लिए स्वैच्छिक होगी।
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें