6 साल की बेहतरीन वारंटी के साथ 25 HP में पावरफुल ट्रैक्टर, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

Kubota LX2610 Tractor की कीमत, खासियत एवं अन्य जानकारी आर्टिकल में जानें..

Kubota LX2610 Tractor | कुबोटा कंपनी भारत में किसानों के लिए न्यू टेक्नोलॉजी के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है। भारतीय बाजार में कुबोटा के कई ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए इसके सबसे लोकप्रिय कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है।

यह ट्रैक्टर 25 HP पावर में फ्यूल एफिशिएंट इंजन के साथ आता है, जो फ्यूल की सेविंग्स कर किसानों की बचत बढ़ाता है। यह कुबोटा ट्रैक्टर 760 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता रखता है। आइए इस आर्टिकल में जानते है कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर (Kubota LX2610 Tractor) की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत।

कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर की विशेषताएं 

Kubota LX2610 Tractor कुबोटा ट्रैक्टर 1261 CC क्षमता वाले 3 सिलेंडर में Pressurized radiator इंजन के साथ आता है, जो 25 HP पावर जनरेट करता है। इस कुबोटा ट्रैक्टर में Dual paper element टाइप एयर फिल्टर दिया गया है।

इस कुबोटा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 20 HP है और इसमें 27 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक दिया गया है। कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 760 किलोग्राम रखी गई है और यह 830 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की 18 Kmph फॉरवर्ड स्पीड है और रिवर्स स्पीड 13.5 Kmph है।

ये भी पढ़ें 👉 24 HP पावर में सबसे बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत

कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर के फीचर्स (Kubota LX2610 Tractor Features)

इस कुबोटा ट्रैक्टर में आपको Hydraulic power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में HST (3 ranges) टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का यह ट्रैक्टर Multi-plate wet disc ब्रेक्स के साथ आता हैं। इसे Independent टाइप पावर टेकऑफ के साथ पेश किया गया है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है। कंपनी का यह एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, जिसमें 23 x 8.50-14 फ्रंट टायर और 14-17.5 रियर टायर दिए गए है।

कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर की कीमत (Kubota LX2610 Tractor Price)

भारत में कुबोटा एलएक्स5502 ट्रैक्टर (Kubota LX2610 Tractor) की एक्स शोरूम कीमत 19.88 लाख से 20 लाख रुपये रखी गई है। इस शक्तिशाली ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां पर लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है। किसानों की सुविधा के लिए कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी प्रदान करती है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment