लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana में आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज तैयार रखने होंगे, जानें आर्टिकल में..
Ladli Bahana aawas Yojana | मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर के रूप में साबित हुई लाड़ली बहना योजना का दायरा बढ़ने वाला है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद लाड़ली बहना योजना को लेकर नया अपडेट आने वाला है। लाड़ली बहना योजना से वंचित मध्य प्रदेश की निवासरत महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से जोड़ा जाएगा। इतना ही नहीं इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए महिलाओं को आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा। आवास योजना के लिए लाड़ली बहना आवास योजना चलाई जाएगी।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत फॉर्म भरे गए थे। 5 अक्टूबर 2023 को लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी। इसके बाद 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई थी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला। चुनाव हो जाने के पश्चात अब सरकार के गठन के बाद अब लाड़ली बहना आवास योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। लाड़ली बहना आवास योजना एवं लाड़ली बहना योजना से वंचित महिलाओं को अब क्या करना पड़ेगा लिए सब कुछ जानते हैं..
यह महिलाएं कर सकेगी आवास योजना में आवेदन
Ladli Bahana aawas Yojana / लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा जिन परिवारों की महिलाओं का नाम लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, उन परिवारों की स्थिति गरीब है, मकान कच्चा है या आवासहीन है। प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 22.92 लाख आवासहीन प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल होने से वंचित रह गए थे।
प्रदेश सरकार अब इन्हीं परिवारों को लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना का लाभ देगी। इसके अतिरिक्त जिन परिवारों को पूर्व में पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है या जिनके पक्के मकान बने हुए हैं एवं उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है तो भी उन्हें लाडली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana का लाभ नहीं मिलेगा। अभी यह लाड़ली बहना आवास योजना सिर्फ ग्रामीण महिलाओं को दी जाएगी। शहरी क्षेत्र की लाडली बहनों को लाभ देने हेतु अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
लाड़ली बहना आवास योजना कितनी राशि मिलेगी?
Ladli Bahana aawas Yojana | गौरतलब है कि पीएम आवास योजना में केंद्र सरकार (Central Government) कच्चे टूटे-फूटे मकानों को नवीन आवास बनाने के लिए राशि प्रदान करती है। यह राशि पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख एवं मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लख रुपए दी जाती है।
इसके अलावा हितग्राही परिवार को क्रमशः 90 एवं 95 दिन के मनरेगा जॉब दिया जाता है। इधर मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana के लिए राशि स्वीकृत की घोषणा अभी नहीं की है। लेकिन प्रदेश सरकार के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि यही राशि लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही बहनों को दी जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 एमपी, महाराष्ट्र के बाद अब इस राज्य के किसानों को मिलने वाले है 12 हजार रुपये, देखें नया अपडेट
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कब होंगे
मध्यप्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद यह तय हो गया है की, लाडली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana अब निरंतर चलती रहेगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के दौरान योजना में आवेदन की प्रक्रिया रोक दी गई थी।
लेकिन अब आचार संहिता हटने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है की, जल्द ही लाडली बहना आवास योजना में आवेदन को लेकर नया अपडेट आने वाला है। लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कब होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही आया है। लेकिन अब जल्द ही योजना Ladli Bahana aawas Yojana से वंचित लाडली बहनों के आवेदन लिए जाने वाले है।
आवास योजना में आवेदन के लिए यह दस्तावेज तैयार रखें
जो महिलाएं लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana में आवेदन से वंचित रह गई है, वह यहां दिए दस्तावेज तैयार रख सकती है। जो की इस प्रकार से है :-
- आवेदन-पत्र के साथ समग्र आईडी,
- हितग्राही का आधार नम्बर,
- बैंक खाता क्रमांक,
- जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध है),
- लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये), की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करना होगा।
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कहां करें?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana का आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनो प्रकार से कराया जायेगा। लाडली बहना आवास योजना से वंचित महिलाएं एमपी एमपी ऑनलाइन के जरिए जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर ग्राम पंचायत में जरूरी दस्तावेजों के आवेदन लिए जा सकते है। ऐसे में यदि योजना में आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई नया अपडेट आता है तो, हम चौपाल समाचार के आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। इसलिए आप चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है।
इस प्रकार किया जायेगा आवास स्वीकृत
सबसे पहले लाडली बहना आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana के अंतर्गत पोर्टल पर कच्चे टूटे-फूटे एवं आवासहीन लाड़ली बहनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसके बाद इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर सूची को तैयार किया जाएगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर लाभार्थी सूची बनाई जाएगी।
बताया जा रहा है की लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत लाडली बहनों से आवेदन लिए जाएंगे इन आवेदनों का सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के पश्चात आवास योजना Ladli Bahana aawas Yojana एवं कच्चे टूटे-फूटे मकान में रहने वाली लाडली बहनों को आवास स्वीकृत किया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना में आवेदन भी होंगे
मध्य प्रदेश की कई पात्र महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने से भी वंचित रह गई। योजना के अंतर्गत दो चरणों में आवेदन लिए जा चुके हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार तीसरे चरण में भी योजना के अंतर्गत अब फिर आवेदक होंगे। संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश सरकार की नव गठित कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान ही इस पर मुहर लगेगी।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी..👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.