एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

जानें, किस रेट पर होगी खरीद और इसके लिए कैसे कराना होगा पंजीयन (MSP panjiyan 2023)

MSP panjiyan 2023 | सरकार की ओर से प्रत्येक खरीफ व रबी सीजन में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की जाती है। इस बार भी खरीफ विपणन सीजन के तहत किसानों से फसलों की खरीद की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी मूंग, उड़द, सोयाबीन व मूंगफली की फसल खरीदने के लिए किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं।

जो किसान एमएसपी पर फसल बेचने के इच्छुक हैं वे पंजीयन करवा कर अपनी फसल बेच सकते हैं। अभी यह पंजीयन राजस्थान सरकार MSP panjiyan 2023 की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए शुरू किए गए हैं। ऐसे में प्रदेश के किसान जल्द से जल्द पंजीयन करवाकर अपनी फसल को निश्चित समय पर खरीद केंद्र पर बेच सकेंगे। राजस्थान में मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए जा चुके हैं।

राज्य में 873 खरीद केंद्रों पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद 1 नवंबर से शुरू हो गई है। वहीं 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद की जाएगी। इसलिए जिन किसानों ने अभी तक एमएसपी (MSP panjiyan 2023) पर फसल बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया है वे ई-मित्र केंद्र या खरीद केंद्रों के जरिये पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगा।

किस रेट पर होगी फसलों की खरीद

MSP panjiyan 2023 : केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है। एक खरीफ सीजन के लिए तो दूसरा रबी सीजन के लिए। इस बार खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए फसलों का जो एमएसपी निर्धारित किया गया है, वह इस प्रकार से है :-

  • मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8558 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4600 रुपए प्रति क्विंटल एफ.ए. क्यू श्रेणी के लिए घोषित किया गया है।
  • मूंगफली का न्यूनतम समर्थन 6,377 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • किसानों से उपरोक्त मूल्य पर ही फसलों की खरीद की जाएगी। किसान खरीद केंद्र में पंजीयन करा कर अपनी फसल बेच सकते हैं।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

ये भी पढ़ें 👉 कुआं खोदने पर मिलेगी 100% सब्सिडी, लाभ लेने की यह है प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

पंजीयन के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

MSP panjiyan 2023 : एमएसपी पर फसल बचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के समय किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्कता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं:-

  • किसान का जन आधार कार्ड नंबर,
  • किसान के खसरा गिरदावरी की प्रति,
  • किसान के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की प्रति,
  • फसल विक्रय का पंजीयन फार्म इत्यादि।

पंजीयन के समय इन बातो का ध्यान रखे

फसल बेचने के लिए पंजीयन MSP panjiyan 2023 करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। सरकार की ओर से इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की है किसान को उन शर्तों का पालन करते हुए एमएसपी पर फसल बेचने के लिए पंजीयन करना होगा, यह शर्तें इस प्रकार से हैं:-

पंजीयन फॉर्म को उपरोक्त दस्तावेजों की कॉपी के साथ अपलोड करना होगा। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जाएगा, उसका पंजीयन एमएसपी खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम से गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा।

इसके अलावा किसान MSP panjiyan 2023 को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जिस तहसील में कृषि भूमि है उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केंद्र पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना होगा। दूसरी तहसील में पंजीयन मान्य नहीं होगा।

किसान आवेदन करते समय बैंक खाता संख्या सही भरें ताकि फसल खरीद भुगतान में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए और किसानों को सीधे खाते में पैसा समय पर मिल सके।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

उपज बेचते समय किसान रखें इन बातों का ध्यान

MSP panjiyan 2023Q : किसान अपनी फसल या उपज बेचते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो। ये बातें इस प्रकार से हैं:-

  • किसान तुलाई दिनांक के समय अपनी फसल को साफ-सुथरा, छानकर खरीद केंद्रों पर लेकर जाए।
  • भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों के अनुसार मूंग, उड़द व सोयाबीन में नमी की अधिकतम मात्रा 12 प्रतिशत एवं मूंगफली में नमी की अधिकतम मात्रा 8 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
  • उपज/फसल को बेचने MSP panjiyan 2023 के लिए लाते समय किसान यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी उपज गुणवत्ता निर्धारित मापदंडों के अनुसार है ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।

ये भी पढ़ें👉 प्याज भंडार गृह बनाने पर सरकार देगी 4.50 लाख रुपए की सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

यदि आप न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी MSP panjiyan 2023 पर अपनी मूंग, उड़द व सोयाबीन, मूंगफली की फसल बेचना चाहते हैं तो आप इसके लिए ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा किसान खरीद केंद्रों पर भी पंजीयन करा सकते हैं। खरीद केंद्रों पर किसान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।

पंजीयन में आ रही समस्या के लिए किसान कहां करें संपर्क

MSP panjiyan 2023 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसान को पंजीयन कराना जरूरी होगा। यदि किसान को पंजीयन कराने में कोई परेशानी आ रही है तो किसान अपनी समस्या के समाधान के लिए हेल्प लाइन नंबर 1800-180-6001 पर संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी..👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment