LPG cylinder Subsidy Yojana : लाड़ली बहनों के लिए 450 रु. में सिलेंडर के लिए आवेदन जरूरी, पात्रता, दस्तावेज एवं सभी जानकारी आर्टिकल में जानें..
LPG cylinder Subsidy Yojana | इस वर्ष 2023 के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है और सरकार जनता के लिए नित नई घोषणाएं कर रही है। इसी के चलते दोनों राज्य सरकारें आए दिन नए नए फैसले ले रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबर निकलकर सामने आ रही है।
सरकार अब प्रदेश की महिलाओं को आधी से भी कम कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) देने जा रही है। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत महिलाओें को 450 रुपए में सिलेंडर LPG cylinder Subsidy Yojana उपलब्ध कराया जाएगा। वही दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। किन्हें मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर? इसकी पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी, जानें आर्टिकल में पूरी अप टू डेट जानकारी..
सीएम ने की थी यह घोषणा
दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए राज्य की गरीब बहनों के लिए 450 रुपए में गैस सिलेंडर LPG cylinder Subsidy Yojana देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे गरीब बहनों को केवल सावन के महीने में ही नहीं बल्कि हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।
पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह खरगोन जिले के सनावद में जन आशीर्वाद यात्रा रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सावन में मैने कहा कि आपको रसोई गैस 450 रुपए में दूंगा। मै पैसा डालने वाला हूं। उज्जवला LPG cylinder Subsidy Yojana में तो डालूंगा, लेकिन जो गैर उज्जवला वाले हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूं। और अब सुनो, केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस सिलेंडर गरीब बहनों को दूंगा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
जनसंपर्क विभाग का ऑफिशियल ट्वीट👇👇👇
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ₹450 में लाड़ली बहना को मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की योजना का विस्तृत विवरण देते हुए…#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां #JansamparkMP https://t.co/SI2dVFjQah
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) September 15, 2023
किन्हें मिलेगा 450 रुपए का एलपीजी सिलेंडर
LPG cylinder Subsidy Yojana : प्रदेश सरकार द्वारा 450 रुपए का यह सिलेंडर सिर्फ उन्हीं महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत सिलेंडर लिया है यानी राज्य की वे सब महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी जिनका रजिस्ट्रेशन उज्जवला योजना के तहत हुआ है। एवं जो महिलाएं उज्ज्वला योजना से नही जुड़ी है, उनके लिए 15 सितंबर से पोर्टल पर आवेदन लिए जायेंगे। यहां आपको आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है..
ये भी पढ़ें 👉 क्या सभी लाड़ली बहनों को मिलेगा आवास योजना का लाभ, यहां जानिए ताजा अपडेट..
अब इस तरह मिलेगा 450 रुपए का सिलेंडर
जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। वही शेष राशि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 275 रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे। यानी महिलाओं को अब कुल 675 रुपए की सब्सिडी LPG cylinder Subsidy Yojana मिलेगी एवं देखा जाए तो 1125 रुपए के गैस सिलेंडर पर 675 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यानी अब महिलाओं को 1125 – 675 = 450 रुपए का रसोई एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
गौरतलब है की, इस वर्ष 2023 के अंत में एमपी एवं राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सरकार कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ना चाहती है कि उसे किसी वर्ग विशेष की नाराजगी झेलनी पड़े, इसलिए महिला वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG cylinder Subsidy Yojana) देने की घोषणा की गई है। बहरहाल, कुछ भी हो इससे महिलाओं को लाभ होगा। उन्हें कम कीमत पर सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
आज 15 सितंबर से आवेदन शुरू
प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उज्वला कनेक्शनधारी और अपने नाम से गैस कनेक्शन वाली लाड़ली बहना को सस्ते सिलेंडर LPG cylinder Subsidy Yojana के लिए आवेदन करना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से टीकमगढ़ से शुरू होगी। हालांकि, योजना का लाभ एक सितंबर से लिए गए या रिफिल किए गए गैस सिलेंडर पर भी मिलेगा। इनकी सब्सिडी सरकार तय तारीख को खातों में डालेगी। बुधवार को आवेदन प्रक्रिया के लिए फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।
महिलाएं आवेदन कहां करवा सकेगी?
लाड़ली बहना योजना की ऐसी महिलाएं जिनके नाम पहले से गैस कनेक्शन LPG cylinder Subsidy Yojana हैं, निर्धारित केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करेंगी। ये वही केंद्र होंगे जहां लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे। प्रदेश में 1.87 करोड़ गैस कनेक्शन हैं। इनमें से 82 लाख उज्ज्वला हैं। लाड़ली बहना के नाम पर 20 लाख कनेक्शन हो सकते हैं। लाड़ली बहना योजना की ऐसी महिलाएं जिनके नाम कनेक्शन हैं, निर्धारित केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करेंगी।
इस तरह होगा सब्सिडी का भुगतान
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उज्ज्वला हितग्राही और लाड़ली बहना के तहत रजिस्टर्ड ऐसी महिलाएं पात्र होंगी, जिनके पास खुद के नाम एलपीजी कनेक्शन हैं। आदेश के मुताबिक रिफिल सामान्य दर पर खरीदना होगा। खाद्य विभाग संबंधित तेल कंपनी से जानकारी लेकर 450 रुपए LPG cylinder Subsidy Yojana के अलावा शेष राशि हितग्राही के डीबीटी खाते में ट्रांसफर कर देगा। अभी सब्सिडी का भुगतान उपलब्ध बजट से होगा, जबकि भविष्य में इसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी।
क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे एवं भुगतान कैसे होगा?
LPG cylinder Subsidy Yojana : गैस कनेक्शन, कंज्यूमर नंबर, एलपीजी कनेक्शन आईडी और लाड़ली बहना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। योजना में जुड़ी महिलाओं के अलावा अन्य हितग्राहियों की पहचान विभाग तेल कंपनियों से डाटा लेकर करेगा। रजिस्टर्ड हितग्राहियों की लिस्ट 25 सितम्बर से पोर्टल पर उपलब्ध होगी। गैस कनेक्शन नंबर और लाड़ली बहना आईडी से इसे चेक कर सकेंगे।
एक महीने में कितने सिलेंडर मिलेंगे?
हर महीने एक हितग्राही को एक ही सस्ता रिफिल मिलेगा। खाद्य विभाग हर महीने तेल कंपनियों से हितग्राहियों द्वारा लिए सिलेंडर का डाटा लेकर भुगतान कर देगा। सिलेंडर LPG cylinder Subsidy Yojana के रिटेल मूल्य में बदलाव होने पर भुगतान व्यवस्था भी बदलती रहेगी। सीएम की पूर्व में की गई सावन के महीने में सस्ते सिलेंडर का भुगतान भी इसी व्यवस्था से होगा। 4 जुलाई से 3 अगस्त तक लिए रिफिल इसमें शामिल होंगे।
यह जानें.. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन LPG cylinder Subsidy Yojana कराना काफी आसान है। आप अपने निकटतम एलपीजी केंद्र में जाकर वहां से फार्म लेकर भरकर जमा करा सकती हैं। यदि फार्म लेने में कोई परेशानी आ रही है तो आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकती हैं। यदि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित कोई समस्या है तो आप इसके टोल फ्री नंबर 1800-266-6696 पर संपर्क कर सकती हैं।
उज्ज्वला योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो, आयु प्रमाण-पत्र, आवेदक का बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी, आवेदक के राशन कार्ड की कॉपी जिसमें उसका नाम हो।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को मिली अधिकृत मंजूरी आवेदन कब से शुरू होंगे, प्रक्रिया क्या रहेगी जानें
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला ; प्रदेश में नई आवास योजना शुरू
👉किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.