MP में आवासहीनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना Ladli bahana Aawas Yojana होगी लागू, जानिए योजना के बारे में…
Ladli bahana Aawas Yojana : शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई बैठक में आवासहीन परिवारों के लिए बड़ा फैसला लिया गया। प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करने के बाद अब सरकार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लागू करेगी। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए लोगों को आवास बनाने के लिए सरकार द्वारा राशि दी जाएगी। यह निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
पीएम आवास से वंचित परिवारों के बनेंगे आवास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि पीएम आवास योजना Ladli bahana Aawas Yojana से वंचित आवासहीन परिवारों को प्रदेश सरकार आवास बनाने के लिए राशि देगी। प्रदेश में 22.92 लाख आवासहीन प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल होने से वंचित रह गए थे। आवास प्लस में इनके नाम जोड़कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया लेकिन अनुमति नहीं मिली। इनमें से विभिन्न कारणों से 3.78 लाख अपात्र हो गए।
जन आवास योजना की जगह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना नाम रखा गया
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना Ladli bahana Aawas Yojana चलाई जा रही है इस योजना के तहत प्रदेश सरकार एससी एसटी वर्ग के आवासहीन परिवारों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता देती है। मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना केवल एससी-एसटी वर्ग के लिए थी।
ऐसे में बाकी वर्ग के लोगों को लाभ नहीं दिया जा सकता था। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री जन आवास योजना प्रस्तावित की गई थी लेकिन कैबिनेट ने इसका नाम बदलकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना Ladli bahana Aawas Yojana रखने का निर्णय लिया। इसके लिए जिलों से आवास के लिए प्रस्ताव आएंगे और फिर राशि स्वीकृत होगी।
रसोइयों का मानदेय दोगुना होगा
कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना Ladli bahana Aawas Yojana में संलग्न रसोइयों का मासिक मानदेय दोगुना करने का निर्णय लिया है। 2.10 लाख रसोइयों का मानदेय अब दोगुना सरकार ने बड़ा निर्णय करते हुए अब दो लाख दस हजार रसोइयों को दो के स्थान पर चार हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
इसके लिए बजट प्रावधान की स्वीकृति दी गई। बैकलाग पदों को भरने चलेगा विशेष अभियान बैठक में एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग जनों के बैकलाग व कैरी फारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान अब 30 जून, 2024 तक चलेगा। इसकी समय सीमा एक जुलाई, 2023 को समाप्त हो रही थी।
अतिथि शिक्षकों को दोगुना मिलेगा मानदेय
Ladli bahana Aawas Yojana एक अन्य निर्णय में सरकार ने अतिथि शिक्षकों को दिए जाने वाले मासिक मानदेय में दोगुना वृद्धि को स्वीकृति दे दी। अब वर्ग-एक को नौ के स्थान पर 18 हजार, वर्ग-दो को सात के स्थान पर 12 हजार और वर्ग-तीन को पांच के स्थान पर दस हजार रुपये मानदेय मिलेगा।
माब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 लागू
कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में माब लिंचिंग में जनहानि पर आश्रित को दस लाख रुपये मिलेंगे कैबिनेट ने मध्य प्रदेश माब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 लागू करने का निर्णय लिया है। इसमें पांच या अधिक व्यक्तियों की भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को, धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान, भाषा, खानपान, यौन अभिरुचि, राजनीतिक संबद्धता, जातीयता सहित अन्य आधार पर हानि पहुंचने पर प्रतिकर राशि दी जाएगी।
Ladli bahana Aawas Yojana इसमें जीवन हानि होने पर पीड़ित के आश्रित को न्यूनतम पांच लाख और अधिकतम 10 लाख, सामूहिक दुष्कर्म के मामलों में पीड़ित को अधिकतम 10 लाख, दुष्कर्म के मामले में अधिकतम सात लाख, शरीर के किसी अंग की हानि से स्थायी निशक्तता होने पर दो से पांच लाख, मानसिक क्षति, जिसमें पुनर्वास की आवश्यकता हो, एक से दो लाख, जलने से पीड़ित को दो लाख से आठ लाख और एसिड हमले के पीड़ित को तीन लाख से आठ लाख रुपये प्रतिकार दिया जाएगा।
सिर्फ इन्हीं बहनों को मिलेंगे 450 रुपए
लाड़ली बहनों Ladli bahana Aawas Yojana को श्रावण मास में 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सभी हितग्राही और लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को श्रावण मास में रिफिल कराया गया रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने के निर्णय का समर्थन किया। चार जुलाई से 31 अगस्त के बीच में महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन होने पर गैस रिफिल पर यह सुविधा दी जाएगी।
चौथा समयमान वेतनमान को लेकर हुआ निर्णय
शिवराज सरकार ने Ladli bahana Aawas Yojana डाक्टर, सहायक प्राध्यापक और चिकित्सा अधिकारियों की वेतन को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग को आज पूरा कर दिया। इससे विशेषज्ञ संवर्ग को 35 वर्ष की सेवा में लगभग 60 लाख, चिकित्सा अधिकारी संवर्ग को 1.1 करोड़ रुपये, सहायक प्राध्यापक को 1.53 करोड़ और प्रदर्शक को 1.66 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
इसके लिए कैबिनेट ने केंद्र सरकार की तरह शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक चिकित्सीय संवर्ग के अधिकारियों को डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन के अंतर्गत समयमान/ चयन वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया है।
समयमान वेतनमान को लेकर प्रदेश में यह रहेगी व्यवस्था
Ladli bahana Aawas Yojana सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पर ग्रेड पे सात हजार, तीन वर्ष की सेवा पूरी होने पर आठ हजार रुपये, सात वर्ष पूरे होने पर नौ हजार और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 10 हजार रुपये ग्रेड-पे दिया जाएगा।
प्रदर्शक/ट्यूटर को नियुक्ति पर ग्रेड पे छह हजार, पांच वर्ष पूरे होने पर सात हजार, 10 वर्ष पर आठ हजार, 15 वर्ष पूरे होने पर नौ हजार और 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 10 हजार रुपये ग्रेड-पे दिया जाएगा।
विशेषज्ञ संवर्ग अंतर्गत नियुक्ति पर ग्रेड पे 6600 , तीन वर्ष पर 7600, सात वर्ष पूरे होने पर 8700 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8900 रुपये ग्रेड-पे दिया जाएगा।
Ladli bahana Aawas Yojana मेडिकल आफिसर (समस्त संवर्ग)/ आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी/ महिला चिकित्सा अधिकारी/ दंत चिकित्सक को नियुक्ति पर ग्रेड पे 5400, पांच वर्ष पूरे होने पर 6600, 10 वर्ष पूरे होने पर 7600, 15 वर्ष पूरे होने पर 8700 और 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8900 रुपये ग्रेड-पे दिया जाएगा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉पीएम आवास योजना की सूची में जिनके नाम नहीं जुड़े उनके लिए MP में शुरू होगी नई योजना, मिलेगा आवास का लाभ, यह है योजना
किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.