किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें

Top 10 Sarkari Yojana कौन-सी है और इससे कितना मिल सकता है लाभ, जानें

Top 10 Sarkari Yojana | केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। फसल बुवाई से लेकर फसल के विक्रय तक से संबंधित योजनाओं का संचालन सरकार की ओर से किया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत किसानों को सब्सिडी लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अलावा कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को सीधा पैसा उनके खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। लेकिन अभी भी कई ऐसे किसान हैं जिन्हें इन योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होने से वे इन योजनाओं का लाभ उठा नहीं पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको यहां टॉप 10 सरकारी योजनाओं (Top 10 Sarkari Yojana) के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जानें कौन सी है वह सबसे अच्छी टॉप 10 सरकारी योजना..

सबसे अच्छी टॉप 10 सरकारी योजना : Top 10 Sarkari Yojana

  1. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)
  2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Prime Minister Agricultural Irrigation Scheme)
  3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme)
  4. कृषि यंत्र अनुदान योजना (Agricultural Machinery Subsidy Scheme)
  5. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme)
  6. जैविक खेती प्रोत्साहन योजना (Organic Farming Promotion Scheme)
  7. सोलर पंप वितरण योजना (Solar Pump Distribution Scheme)
  8. पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana)
  9. अल्पकालीन फसली ऋण योजना (Short Term Crop Loan Scheme)
  10. पशुधन बीमा योजना (Livestock Insurance Scheme) – Top 10 Sarkari Yojana

इन योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

1. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)

Top 10 Sarkari Yojana; पीएम किसान योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2,000-2000 रुपए की राशि दी जाती है। यह योजना छोटे किसानों के लिए शुरू की गई है। इस योजना मुख्य उद्‌देश्य किसानों की आर्थिक मदद करके उनकी आय में बढ़ोतरी करना है। योजना Top 10 Sarkari Yojana का लाभ लेने के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (Prime Minister Agricultural Irrigation Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana: किसानों की फसल सिंचाई के अभाव में नहीं सूखे, इसके लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई व स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

👉सब्सिडी पर ड्रिप, मिनी व माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट लेने के लिये यहां आवेदन करें 

योजना के अंतर्गत किसानों को 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम लगवा कर पानी की बचत करके कम पानी में अधिक क्षेत्र की सिंचाई कर सकते हैं। योजना Top 10 Sarkari Yojana का लाभ लेने हेतु राज्य सरकार द्वारा समय समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते है। योजना में आवेदन कर योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है।

3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana ; जलवायु परिवर्तन के इस दौर में हर साल फसल पर मौसम की मार पड़ रही है। बारिश की अनियमितता के कारण हर साल किसानों को फसल में नुकसान हो रहा है। देश में किसी राज्य में सुखाड़ की स्थिति है तो कहीं अत्यधिक बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता है।

ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। इस योजना के तहत किसान रबी व खरीफ की फसलों का बीमा करा सकते हैं। इसमें रबी की फसल के लिए मात्र डेढ़ प्रतिशत और खरीफ की फसल के लिए फसल लागत का 2 प्रतिशत प्रीमियम भरना होता है। फसल हानि होने पर किसान इस योजना Top 10 Sarkari Yojana के तहत दावा प्रस्तुत करके फसल नुकसान का मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।

4. कृषि यंत्र अनुदान योजना (Agricultural Machinery Subsidy Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana : किसानों को खेती व बागवानी के लिए सस्ती दर पर कृषि यंत्र मुहैया कराने के उद्‌देश्य से सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, हार्वेस्टर, थ्रेसर आदि कई प्रकार के खेती व बागवानी से संबंधित कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

इस योजना के तहत किसानों को अलग-अलग राज्य में वहां की सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां कृषि यंत्रों की खरीद के लिए किसानों को 40 से लेकर 60 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है।

यह अनुदान अलग-अलग कृषि यंत्रों पर उसकी लागत के हिसाब से अलग-अलग होता है। कृषि यंत्र अनुदान योजना Top 10 Sarkari Yojana का लाभ लेने के लिए राज्य सरकारें अपने अपने राज्य के किसानो के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। इच्छुक किसान सब्सिडी हेतु आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है।

👉 कोल्ड स्टोरेज, राईपनिंग चैम्बर एवं कोल्ड रूम निर्माण पर मिलेगी सब्सिडी, यहां करें आवेदन

5. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana : किसानों को खेती-किसानी के कामों के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है। इसके लिए कई किसान स्थानीय साहूकार से पैसा उधार ले लेते हैं जिनकी ब्याज दर काफी अधिक होती है। किसानों को साहूकारों की ऊंची ब्याज दर से छूटकारा दिलाने के लिए सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है।

इसके तहत किसान बहुत ही मामूली ब्याज दर पर 50,000 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि किसानों को 1,50,000 रुपए तक का ऋण बिना गारंटी के दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक से बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। समय पर लोन चुकाने वाले किसान को ब्याज में छूट का लाभ भी दिया जाता है। योजना Top 10 Sarkari Yojana का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा।

6. जैविक खेती प्रोत्साहन योजना (Organic Farming Promotion Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana : रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग को कम करने के लिए सरकार की ओर से जैविक खेती (Organic Farming) को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से जैविक खेती प्रोत्साहन योजना तैयार की गई है। जैविक खेती करने पर सरकार की ओर से किसानों को अनुदान भी दिया जाता है। इसके तहत मध्यप्रदेश में गाय खरीदने और उसके चारे के लिए अनुदान दिया जा रहा हैं।

जैविक खेती में रासायनिक खाद व उर्वरक की जगह गौबर, गौमूत्र से बनी खाद का उपयोग किया जाता है। यदि बात करें राजस्थान की तो यहां जैविक खेती करने वाले किसानों को 5000-5000 रुपए का अनुदान देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए सरकार Top 10 Sarkari Yojana द्वारा किसानों को जैविक बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशी भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1.20 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को जैविक खेती में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

7. सोलर पंप वितरण योजना (Solar Pump Distribution Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana : किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से पीएम कुसुम योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में सालर पंप लगवाकर दिन में भी सिंचाई कर सकेंगे। सोलर पंप लगवाने से किसानों को सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें बार-बार बिजली कट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

किसान को सोलर पंप Top 10 Sarkari Yojana के जरिये सिंचाई कार्य के लिए बहुत कम खर्च पर बिजली मिल सकेगी। सोलर पंप लगवाने के बाद उनका बिजली का बिल आधा हो जाएगा। इसके अलावा किसान सोलर पंप के जरिये अपनी उपयोग की बिजली बनाने के बाद अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करके ग्रिड को बेच भी सकते हैं जिससे उनकी कमाई हो सकती है।

8. पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana)

Top 10 Sarkari Yojana : किसानों को उनकी बढ़ती उम्र में सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान मानधन योजना शुरू की गई है जो किसानों को 60 साल की उम्र के बाद एक निश्चित राशि प्रदान करेगी।

इस योजना Top 10 Sarkari Yojana के तहत किसानों को हर साल 36,000 रुपए मिलेंगे यानी हर माह 3,000 रुपए की पेंशन किसानों दी जाएगी। इस योजना के लिए किसानों को अंशदान करना होगा। यह योजना किसानों के लिए स्वैच्छिक रखी गई है। किसान चाहे तो अपनी मर्जी से इस योजना में शामिल हो सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ा किसान इस योजना का लाभ ले सकता है।

9. अल्पकालीन फसली ऋण योजना (Short Term Crop Loan Scheme)

Top 10 Sarkari Yojana : किसानों को रबी और खरीफ सीजन से पहले खेती के खर्चों को पूरा करने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया जाता है। इस ऋण पर बहुत ही कम दर से ब्याज लिया जाता है। ऐसे में किसान इस ऋण का लाभ उठाकर अपने खेती से संबंधित बीज, खाद, कीटनाशक आदि खरीद के सभी खर्चों को पूरा सकते हैं। इसमें ब्याज दर बहुत कम होती है।

10. पशुधन बीमा योजना (Livestock Insurance Scheme)

किसान खेत के साथ ही पशुपालन का काम भी करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पशुपालक किसानों के लिए सरकार की ओर से पशुधन बीमा योजना शुरू की गई है। पशुधन बीमा योजना Top 10 Sarkari Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी दुधारू तथा मांस उत्पादित करने वाले पशुओं का बीमा कराया जाएगा। इस योजना के तहत पशु का बहुत ही मामूली प्रीमियम पर बीमा किया जाता है।

योजना के तहत यदि किसी कारणवश बीमित पशुओं की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी मुआवजा की रकम पशुपालक मालिक को प्रदान करेगी। पशुधन बीमा योजना (Livestock Insurance Scheme) के अंतर्गत पशुपालकों पशुओं की आकस्मिक मृत्यु पर 50 से 75% तक की सब्सिडी दी जाती है। योजना Top 10 Sarkari Yojana का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करना होगा। इसके अलावा योजना में एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dahd.nic.in/hi पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 किसान अब घर बैठे सहायक मोबाइल ऐप से करवा सकेंगे फसल बीमा, यह रहेगी आसान प्रक्रिया

.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए

👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए

👉 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹10000, सिर्फ यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, सीखो कमाओ योजना पोर्टल

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय

👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment