एमपी के इन इलाकों में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि, IMD का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Aaj ka Mausam: आज एमपी के सागर नर्मदापुरम में बारिश एवं इन जगहों पर ओलावृष्टि, देखें एमपी का मौसम.

Madhya Pradesh Aaj ka Mausam | एमपी में एक बार फिर ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। आज एमपी के सिंगरौली में ओले गिरे, वही सागर नर्मदापुरम सहित कई इलाकों में बारिश हुई। मार्च में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब बारिश सिस्टम सक्रिय होने से ओले एवं तेज बारिश हुई है। तेज बारिश के चलते अनूपपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। बता दे की, मौसम विभाग ने 30 एवं 31 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया था।

एमपी के इन इलाकों में बारिश एवं ओले गिरे

Madhya Pradesh Aaj ka Mausam मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम बदला हुआ है। नर्मदापुरम में शुक्रवार सुबह से रिमझिम बारिश जारी है। भोपाल के कोलार क्षेत्र में सुबह 10 बजे बूंदाबांदी हुई। दोपहर होते-होते सागर के ग्रामीण अंचलों में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है।

इसके अलावा नीमच, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुरकलां, हरदा, विदिशा, रायसेन में बारिश हुई। इसके साथ ही सिंगरौली में ओले गिरे। अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से जय सिंह पिता बजारू की मौत हो गई।

आज ऐसा रहेगा मौसम (Madhya Pradesh Aaj ka Mausam)

नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली के गिर सकती है। वहीं, यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। रीवा, शहडोल और जबलपुर में भी मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा तक रहेगी।

भोपाल में आज का मौसम कैसा रहा

राजधानी में भी शुक्रवार को मौसम बदला रहेगा। गुरुवार को बादल छाए रहे, तो शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद गर्मी का असर बढ़ जाएगा।

इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, वेदर डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से जबलपुर, रीवा और शहडोल, सागर में बारिश होने की संभावना जताई है। यहां 30 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने-चमकने की संभावना है।

Madhya Pradesh Aaj ka Mausam पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार से ही शुरू हो गया। भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। रीवा, खजुराहो, नौगांव, उज्जैन में हल्की बारिश हुई। जबलपुर में तो रात में तेज बारिश हुई। शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इसका असर लगभग आधे एमपी में देखने को मिलेगा।

एमपी में 24 घंटे में कहा कितनी बारिश

Madhya Pradesh Aaj ka Mausam मध्यप्रदेश के रीवा, खजुराहो, गुना, नौगांव, नरसिंहपुर, नौगांव, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, दमोह, दतिया और उज्जैन में बारिश हुई। रीवा में सबसे ज्यादा 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, खजुराहो में 2.8 मिमी, गुना में 1.6 मिमी, नौगांव-नरसिंहपुर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

गरज-चमक की स्थिति भी बनेगी

मौसम वैज्ञानिकों में बताया कि, 30 मार्च से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया। इसका असर पूरे प्रदेश पर है। 31 मार्च को भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। गरज-चमक की स्थिति भी बनेगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर तेज होगा।

हवा की इतनी रही रफ्तार

Madhya Pradesh Aaj ka Mausam पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई शहरों में हवा की रफ्तार काफी तेज रही। अधिकतम शिवपुरी में हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चली। जिसके बार सबसे ज्यादा हवा की रफ्तार नीमच में 59 किमी दर्ज की गई।

यह भी पढ़िए….👉 बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

👉 एमपी में अगले 2 दिन यहां बारिश का अलर्ट, देखें अगले दो दिनों का मौसम

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment