एमपी में बाढ़ जैसे हालात! 2 स्ट्रॉन्ग सिस्टम के चलते आज इन जिलों तेज आंधी बारिश का अलर्ट जारी..

एमपी मौसम विभाग भोपाल, ने प्रदेश के 21 जिलों के लिए भारी बारिश (Madhya Pradesh Weather) का अलर्ट जारी किया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Madhya Pradesh Weather | मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है की, मध्यप्रदेश में 2 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते आने वाले कुछ ओर दिनों तक भरी बारिश दौर जारी रहेगा। आज प्रदेश के 21 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज का अलर्ट जारी किया है। बता दें की, इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में पानी गिरा था। आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम Madhya Pradesh Weather इसको लेकर मौसम विभाग क्या कहते है, आइए जानते है…

प्रदेश में इस वजह से हो रही भारी बारिश

Madhya Pradesh Weather | मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से फिर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया, मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के कुछ जिलों से होकर गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। इस वजह से प्रदेश में कई जिलों में तेज आंधी- बारिश का असर बना हुआ है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

आज इन जिलों में आंधी बारिश का दौर

मौसम विभाग भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जुलाई यानी आज शनिवार को प्रदेश के विदिशा, रायसेन, हरदा, बैतूल, जबलपुर, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला और सिवनी में तेज बारिश Madhya Pradesh Weather हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।

ये भी पढ़ें 👉 बकरी पालन के लिए अब इस राज्य में भी दी जा रही 3 लाख की सब्सिडी, बस यहां आवेदन कर उठाए लाभ

शुक्रवार को प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात बने

Madhya Pradesh Weather | प्रदेश में शुक्रवार को बाढ़ जैसे हालात नजर आए। भोपाल, गुना और विदिशा में सुबह से तेज बारिश हुई। विदिशा में सड़कों पर 2 फीट पानी भर गया। रायसेन में तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ आ गई। बाड़ी का रायसेन से संपर्क टूट गया । निवाड़ी के पृथ्वीपुर में मकान ढह गया। मलबे में पति-पत्नी और दो बच्चे दब गए। महिला और एक बच्चा गंभीर घायल हैं।

सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 3.3 इंच हुई। नर्मदापुरम में भी 2.1 इंच से ज्यादा पानी गिरा। वही पचमढ़ी, भोपाल – नौगांव में भी 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। छिंदवाड़ा, उज्जैन, धार, रतलाम, मंडला, गुना, मलाजखंड, बैतूल, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो, सतना और सीधी में भी बारिश हुई। बारिश से भोपाल के बड़ा तालाब में आधा फीट पानी बढ़ गया। अब लेवल 1663.80 फीट हो गया है। : Madhya Pradesh Weather

प्रदेश में अब तक औसत से ज्यादा पानी गिरा

पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर रहने से प्रदेश में एवरेज से ज्यादा पानी गिर गया है। प्रदेश में अब तक सामान्य 15.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो 1% अधिक है। पश्चिमी हिस्से – भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 4% ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से – रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम बारिश हुई है। : Madhya Pradesh Weather

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, कोंकण, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। : Madhya Pradesh Weather

अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। इन दिनों आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान असम और त्रिपुरा में गर्म और आर्द्र स्थितियां बनी रहने की संभावना है।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..

 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment