भोपाल-खरगोन में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, अगले 24 घंटो में यहां बारिश एवं ओले गिरने का अलर्ट

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्यप्रदेश में फिर बेमौसम बारिश का दौर शुरू, मौसम बदला, देखें मध्यप्रदेश का मौसम.

Madhya Pradesh Weather Alert | मध्यप्रदेश में एक बार फिर बेमौसम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल, खरगोन, शुजालपुर, गुना समेत कई जिलों में शनिवार को आंधी-पानी के साथ ओले गिरने से खेतो में पकी खड़ी गेंहू की फसल खराब हो गई। वही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में भोपाल समेत 10 जिलों में भी आंधी-बारिश के साथ साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटो में यह हवा पानी और ओले गिरने का अलर्ट जारी – Madhya Pradesh Weather Alert

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि रविवार को भोपाल के अलावा नर्मदापुरम संभाग, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल से मौसम में सुधार होगा और धूप निकलेगी। हालांकि, 15 मार्च तक ट्रफ लाइन और चक्रवात का असर है। इसलिए पारा तो नहीं बढ़ेगा।

बीते 24 घंटो में यहां हुई बारिश

Madhya Pradesh Weather Alert बेमौसम बारिश और ओले गिरने के साथ ही कई इलाकों में 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल रही है। इस कारण खेतों में खड़ी फसलों को लेकर किसान चिंतित हो गए हैं। शनिवार को भोपाल में तेज बारिश के साथ ओले गिरे थे। साथ ही आंधी भी चली थी। गुना में भी बूंदाबांदी हुई, जबकि अन्य कई शहरों में मौसम ऐसा ही रहा।

24 घंटे में कहां – कितनी बारिश हुई

Madhya Pradesh Weather Alert

  • रायसेन 0.52 इंच ,
  • भोपाल शहर 0.21 इंच ,
  • खजुराहो 0.17 इंच ,
  • मलाजखंड 0.02 इंच ,
  • इंदौर 0.01 इंच ,
  • सागर 0.14 इंच ,
  • दमोह 0.11 इंच ,
  • गुना 0.04 इंच हुई।

मौसम बदलने का कारण

मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि सेंट्रल राजस्थान पर चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। यह महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। यही कारण है कि बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है।

इससे सुबह मौसम Madhya Pradesh Weather Alert साफ रहता है, लेकिन दोपहर बाद बादलों का दौर शुरू होता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। साथ ही, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है। इस वजह से शनिवार को भोपाल में कुछ देर के लिए तेज बारिश हो गई।

यह भी पढ़िए…👉 एमपी के इन इलाकों में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि, IMD का अलर्ट जारी

👉 बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment