गेंहू की फसल के बेस्ट उर्वरक, महावीरा जिरोन गेंहू में पौषक तत्व प्रबंधन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त

संतुलित पोषक तत्व आधारित उर्वरक (Mahaveera Ziron) प्रबंधन से गेहूं का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। यहां जानें गेंहू की फसल के लिए सबसे बढ़िया खाद..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Mahaveera Ziron | पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य बन चुका है। यहां पर तकरीबन 92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं बोया जाता है।

देशभर में बोये जाने वाले गेहूं के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का योगदान 18 प्रतिशत है जबकि उत्पादन में योगदान मात्र 16 प्रतिशत है।

गेहूं की खेती उन्नत तरीके से न किये जाने के कारण मध्यप्रदेश में गेहूं की उत्पादकता पंजाब एवं हरियाणा से कम है। गेहूं की खेती में उन्नत किस्मों एवं पोषक तत्व प्रबंधन का अत्यधिक योगदान है। : Mahaveera Ziron

समय पर बुवाई एवं संतुलित पोषक तत्व आधारित उर्वरक प्रबंधन से गेहूं का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। आज हम आपको यहां गेंहू में डाले जानें वाले सबसे बढ़िया खाद के बारे में बताने जा रहे है….

Mahaveera Ziron | गेहूं से अधिक उत्पादन कैसे पाएं ?

गेहूं की बुवाई सीडड्रिल द्वारा लाइन से लाइन की दूरी 15 से 22 सेन्टीमीटर पर करने से अधिक उत्पादन मिलता है। देरी से बुवाई करने पर बीज दर 25 प्रतिशत बढ़ाना चाहिए।

गेहूं की खेती में सिंचाई का प्रमुख योगदान है। कम से कम पांच सिंचाई गेहूं के लिये आवश्यक है। 20 से 25 दिन के अंतराल पर गेहूं की आवश्यक सिंचाई जरूरी है। गभोट अवस्था में एवं बालियां निकलने पर सिंचाई अत्यधिक जरूरी है।

गेहूं में पौषक तत्व प्रबंधन कैसे करें?

Mahaveera Ziron | हमारे लिये उत्तम किस्म का गेहूं तभी मिलेगा जब हम पौषक तत्व आधारित गेहूं उपयोग में लेंगे। गेहूं की फसल के लिये सभी पौषक तत्वों का अत्यधिक महत्व है। गेहूं के लिये जरूरी आवश्यक पौषक तत्वों वाला उर्वरक उपयोग करके हम उच्च गुणवत्ता का गेहूं आसानी से पैदा कर सकते हैं।

गेहूं की फसल के लिये प्राथमिक पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश है। द्वितीयक पोषक तत्व मैग्नीशियम, सल्फर एवं कैल्शियम है। अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे मैगनीज, बोरोन, आयरन, कापर, निकल, जिंक, कोबाल्ट इत्यादि भी गेहूं के बेहतर उत्पादन के लिये जरूरी है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Mahaveera Ziron | महावीरा जिरोन में पॉवर प्लस में उपलब्ध पौषक तत्व

घटक मात्रा ( न्यूनतम प्रति)
फॉस्फोरस 16 %
जिंक 0.5 %
बोरोन 0.20 %
सल्फर 11 %
कैल्शियम 19 %
मैग्नीशियम 0.5 %

 

महावीरा जीरोन पॉवर प्लस से चमकदार गेहूं पाएं

■ महावीरा जीरोन पॉवर प्लस (Mahaveera Ziron) पोषक तत्व प्रबंधन के लिए सबसे उपयुक्त खाद।

■ तीन बोरी यानी 150 किलो प्रति एकड़ बुवाई के समय प्रयोग करें।

■ गेहूं का उत्पादन 20 से 25 क्विंटल प्रति एकड़ पाएं।

■ छः पौषक तत्वों कैल्शियम, फास्फोरस, सल्फर, जिंक, बोरोन, मैग्नीशियम का मिश्रण।

■ महावीरा जीरोन पॉवर प्लस करें प्रयोग।

Mahaveera Ziron

Mahaveera Ziron पावर प्लस से करें गेहूं का पोषक तत्व प्रबंधन

उर्वरक उद्योग की अग्रणी कंपनी आर.एम. फास्फेट्स एण्ड केमिकल्स प्रायवेट लिमिटेड का प्रमुख उत्पाद महावीरा जीरोन पावर प्लस एक ऐसा उर्वरक है जो सिक्स इन वन खाद है।

आर एम फॉस्फेट एंड कैमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हेड एग्रोनामिस्ट श्री प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया की, यह गेहूं की फसल के लिये सर्वश्रेष्ठ जांचा-परखा गया खाद है। इसमें छः आवश्यक पोषक तत्वों की भरमार है जो गेहूं के सम्पूर्ण पोषण की गारंटी लेते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 उर्वरक वितरण और विक्रय से जुड़ी गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

महावीरा जीरोन पावर प्लस में कैल्शियम, फास्फोरस, सल्फर, बोरोन एवं जिंक, मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। महावीरा जीरोन पावर प्लस में फास्फोरस, कैल्शियम, सल्फर, जिंक, मैग्नीशियम एवं बोरोन ऐसे छः पौषक तत्व हैं जो गेहूं के अत्यधिक गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिये जरूरी है। : Mahaveera Ziron

विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों एवं अनुसंधान केन्द्रों ने यह प्रमाणित किया है कि महावीरा जीरोन पावर प्लस गेहूं के लिये सर्वश्रेष्ठ खाद है। महावीरा जीरोन पावर प्लस में उपलब्ध 16 प्रतिशत फास्फोरस जड़ों की वृद्धि के लिये महत्वपूर्ण है। यह गेहूं के लिये विशेष लाभदायक खाद है।

• फास्फोरस से जड़ें तेजी से विकसित होती हैं, फूल एवं बालियां बनने में तथा उनके पकने में सहायक होता है। : Mahaveera Ziron

• कैल्शियम जड़ों के विकास एवं पौधे के अंगों की रचना के लिये जरूरी एवं कोशिकाओं का अभिन्न तत्व होने से पौधे में मजबूती प्रदान करता है।

• बोरोन के कारण गेहूं के दाने की चमक बढ़ती है एवं नवीन अंगों के निर्माण में मदद करता है।

• जिंक पोटैशियम एवं कैल्शियम अनुपात को नियंत्रित करके फूलों एवं बालियों को गिरने से रोकता है। बालियों का आकार बढ़ाने एवं दानों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है। जिंक क्लोरोफिल उत्पाद में सहायक तथा प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को बढ़ाता है। मैग्नीशियम पौधों को हरा-भरा एवं स्वस्थ्य रखने का काम करता है। : Mahaveera Ziron

गेहूं की फसल में महावीरा जीरोन पावर प्लस के प्रयोग से दाने की चमक, गुणवत्ता एवं भंडारण क्षमता में वृद्धि होती है। गेहूं की बुवाई के दौरान आधार खाद के रूप में तीन बोरी (प्रत्येक 50 किलो) महावीरा जीरोन पावर प्लस का प्रयोग करें। गेहूं के लिये आदर्श अनुशंसित उर्वरकों की मात्रा 48:24:16 किलोग्राम (एन.पी.के.) प्रति एकड़ है। 25 से 30 दिन बाद 35 किलोग्राम एवं 50 से 55 दिन बाद 30 किलोग्राम यूरिया सिंचाई के बाद अवश्य प्रयोग करें।

जल घुलनशील उर्वरकों के प्रयोग से गेहूं का अधिक उत्पादन मिलता है। 25-30 दिन की अवधि में 19:19:19, 45-50 दिन की अवधि में 12:61:00 का 50-55 दिन की अवधि में 00:52:34 का एक छिड़काव अवश्य करें। : Mahaveera Ziron

एक अनुसंधान के मुताबिक किसान भाई गेहूं की फसल में डीएपी के स्थान पर महावीरा जीरोन पावर प्लस का प्रयोग करके प्रति एकड़ 20 से 25 क्विंटल गेहूं उत्पादित कर सकते हैं। साथ ही चमकदार स्वस्थ्य दाने का गेहूं कम लागत में अधिक पैदा कर सकते हैं।

महावीरा जीरोन पावर प्लस के प्रयोग से उत्पादित गेहूं का बाजार भाव भी अन्य की तुलना में ज्यादा मिलता है। मालवा एवं मध्य क्षेत्र के हजारों किसानों द्वारा पिछले तीन वर्षों से गेहूं की खेती में डीएपी के स्थान पर सम्पूर्ण पोषक तत्व आधारित महावीरा जीरोन पावर प्लस उपयोग किया जा रहा है। : Mahaveera Ziron

महावीरा जिरोन की कहानी – किसान की जुबानी

सरसों के लिए लाभकारी महावीरा जिरोन : महावीरा जीरोन खाद सरसों के लिये अत्यधिक लाभकारी है। इसका प्रयोग मैंने सरसों की फसल में पिछले साल 3 बैग प्रति एकड़ किया था। इस साल 15 एकड़ सरसों की फसल में महावीरा जीरोन का उपयोग किया है। यह उद्गार यमुनानगर जिले के ग्राम- शाहपुर निवासी करम सिंह ने व्यक्त किया। : Mahaveera Ziron

उन्होंने बताया कि इसके परिणाम से मैं पूर्णत: संतुष्ट हूं। सरसों के अलावा आलू की फसल में भी उपयोग किया जिसके उत्साहवर्धक परिणाम मिले। कृषक ने विश्वास व्यक्त किया कि अब वे मक्का एवं अन्य फसलों में भी महावीरा जीरोन उपयोग करेंगे। अन्य किसानो के उपयोग की सलाह दी। करम सिंह का मोबाइल नं. 9813573514 है।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी में अवैध वसूली, किसानों ने किया चक्का जाम, पढ़िए डिटेल..

👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..

👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए.. 

👉कृषि वैज्ञानिक ने विकसित की गेहूं की नई किस्म, रोटी बनेगी सबसे नरम, 3 सिंचाई में होगी 75 क्विं. हेक्टयर की पैदावार..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment