मध्यप्रदेश की प्रमुख इंदौर और शाजापुर कृषि उपज मंडी में आलू, प्याज और लहसुन का आज का ताजा भाव (Mandi Price) जानिए।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Mandi Price | इंदौर की चोइथराम मंडी में सप्ताह के पहले दिन प्याज और लहसुन की आवक में गिरावट दर्ज की गई। मंडी सूत्रों के अनुसार, प्याज की आवक 30 से 35 हजार कट्टे रही, जबकि लहसुन की आवक 5.5 से 6 हजार कट्टों तक सीमित रही। वहीं, आलू की आवक 7 से 8 हजार कट्टों के बीच रही।
हालांकि बाजार में तीनों ही जिंसों के भाव सामान्य स्तर पर बने हुए हैं। डिमांड की बात करें तो प्याज, लहसुन और आलू तीनों में फिलहाल उठाव सीमित बना हुआ है। सावन शुरू होने से आलू में जिस तेजी की उम्मीद की जा रही थी, वह अब तक देखने को नहीं मिल रही है।
व्यापारियों का कहना है कि खरीदी में अब तक वह तेजी नहीं आई है, जो आमतौर पर सावन के दौरान दिखती है। अगले कुछ दिनों में यदि फुटकर मांग बढ़ी, तो बाजार में हलचल संभव है। आइए जानते है इंदौर और शाजापुर कृषि उपज मंडी में आलू, प्याज और लहसुन का आज का ताजा भाव – Mandi Price…
इंदौर मंडी में प्याज का भाव
प्याज महाराष्ट्र का भाव 1300 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
प्याज लोकल का भाव 1000 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Mandi Price
एवरेज प्याज का भाव 700 से 800 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टा प्याज का भाव 800 से 900 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टी प्याज का भाव 600 से 700 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
इंदौर मंडी में लहसुन का भाव
लहसुन सुपर बोल्ड का भाव 8000 से 10000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
बोल्ड लहसुन का भाव 6000 से 8000 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Mandi Price
मीडियम लहसुन का भाव 4000 से 5500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
बारीक लहसुन का भाव 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल।
इंदौर मंडी में आलू का भाव
आलू चिप्स का भाव 1250 से 1550 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
ज्योति (कोल्ड) आलू का भाव 1200 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Mandi Price
आगरा आलू का भाव 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
ज्योति मीडियम आलू का भाव 700 से 800 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गुल्ला आलू का भाव 500 से 700 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
शाजापुर मंडी में प्याज का भाव
नई प्याज
आवक-: 9000+ कट्टे लगभग
एक्स्ट्रा सुपर प्याज का भाव 1450 से 1550 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
सुपर प्याज का भाव 1300 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
एवरेज प्याज का भाव 1000 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Mandi Price
गोल्टा प्याज का भाव 600 से 800 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टी प्याज का भाव 300 से 400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
कैप्सूल प्याज का भाव 200 से 400 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।
छाटन प्याज का भाव 200 से 400 रूपये रूपये प्रति क्विंटल रहा।
हल्के माल का भाव 500 से 900 जैसी क्वालिटी।
शाजापुर मंडी में लहसुन का भाव
लहसुन आवक 600 कट्टे
उंटी लहसुन का भाव 7000 से 8500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
देसी मोटा लहसुन का भाव 6000 से 6500 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Mandi Price
मीडियम लहसुन का भाव 3500 से 4500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टी लहसुन का भाव 2000 से 3000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
बीमारी वाले सेंटेड मॉल का भाव 1000 से 6000 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।
शाजापुर मंडी में आलू का भाव
आलू आवक 1500 कट्टे
आलू चिप्स का भाव 1100 से 1550 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गुल्ला आलू का भाव 700 से 850 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टी आलू का भाव 300 से 400 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Mandi Price
चिप्सोना मोटा आलू का भाव 1100 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
चिप्सोना मीडियम आलू 1100 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
आलू टोरस का भाव 1300 से 1450 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
छाटन आलू का भाव 400 से 600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
गोल्टी आलू का भाव 300 से 400 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..
👉टैरिफ की अनिश्चितता ने रोकी सोयाबीन की तेजी, देखें प्लांट भाव..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
mujhe pyaaz or lahsun ke taja bhaav ki update milti rhe or lahsun pyaaz ki kheti ki sampurna jaankari