सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव Soya Plant Rate क्या चल रहे हैं, आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Soya Plant Rate | अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में सोयाबीन भाव को लेकर बड़ी उठापटक चल रही है। अमेरिका द्वारा चीन पर चीन सहित अन्य देशों पर टैरिफ लगाने का असर सोयाबीन के भाव पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
शुरुआत में टैरिफ के चलते सोयाबीन के भाव में हल्की तेजी के बाद फिर गिरावट आना शुरू हो गई थी, लेकिन इसके बाद अमेरिका ने 90 दिनों के लिए टैरिफ रोके जाने एवं अमेरिका में सोयाबीन के भंडारण की रिपोर्ट यूएसडीए द्वारा जारी किए जाने के पश्चात एक बार फिर सोयाबीन के भाव में तेजी आने का क्रम शुरू हो गया है।
पिछले दो-तीन दिनों के दौरान ही सोयाबीन के भाव में ₹300 तक की तेजी देखने को मिली। इधर दूसरी ओर त्योहारों की वजह से मंडियों में कारोबार बराबर नहीं चल रहा है।
मंडियों में सोयाबीन की आवक बेहद सुस्त बनी हुई है, जबकि बाजार में सोयाबीन प्लांटों की हर दामों में लेवाली बनी हुई है। जिससे सोयाबीन के दामों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। आईए जानते हैं सोयाबीन मंडी एवं प्लांट (Soya Plant Rate) भाव..
सोया प्लांटों में सोयाबीन खरीदी हुई तेज
देश में इस समय सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर बनी हुई है, जिससे तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। सोयाबीन के प्लांट खरीदी भाव (Soya Plant Rate) 4450 लेकर 4625 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इधर, सोया तेल में भी वैवाहिक सीजन वालों की अच्छी लेवाली रहने और प्लांटों द्वारा नीचे दामों पर नहीं बेच जाने से भाव में तेजी का वातावरण बना हुआ है।
दरअसल, कई प्लांट सोयाबीन नहीं मिलने के कारण बंद हो गए हैं या बंद की कगार पर हैं। इधर, सोयाबीन में बराबर रहने से भाव मजबूत बोले जा रहे हैं। इधर चीन पर टैरिफ बरकरार रहने से विदेशी बाजार में अब भी दबाव नजर आ रहा है। सीबीओटी सोया तेल अपनी बढ़त को बनाये रखने में असमर्थ है। (Soya Plant Rate)
अमेरिका में स्टाक को लेकर USDA यह रिपोर्ट जारी की
अमेरिकी कृषि विभाग ने अमेरिका में स्टाक को लेकर हाल ही में रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि अमेरिका में सोयाबीन स्टॉक में 1.27 फीसदी की कटौती हुई है।
इधर अमेरिकी टैरिफ में 90 दिनों तक ठहराव और यूएसडीए ने अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की कटौती करने के कारण सीबॉट सोयाबीन के भाव मजबूत बोले जा रहे हैं।
यूएसडीए ने अमेरिका, ब्राजील और अर्जेंटीना में सोयाबीन के उत्पादन के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी (बारीक) 6500-6600 रायडा 5600-5800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। (Soya Plant Rate)
सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी
अमेरिका का टैरिफ 90 दिन आगे बढ़ने का सीधा असर सोयाबीन और सोयाबीन तेल पर पड़ा है। इसके चलते मंडी नीलाम में 4590 से 4851 रुपए प्रति क्विंटल के भाव किसानों को मिले। दो दिन में नए सिरे से 301 रुपए प्रति क्विंटल की भाव वृद्धि हो गई। (Soya Plant Rate)
9 अप्रैल को सोयाबीन मंडी नीलाम में 4380 से 4550 के भाव से बिका था। इसी प्रकार सोयाबीन प्लांट ने भी खरीदी भाव 4550 से 4650 के कर दिए। खरीदी ऑफर में 200 रुपए की तेजी आ चुकी है।
सोयाबीन की खली 29,500 टन दो दिन पहले बिकी, जो अब बढ़कर 31,000 रुपए प्रति टन हो गई। इधर, 15,000 क्विंटल से अधिक स्टॉक का सोयाबीन 2 दिन में बिक गया। मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया अमेरिका ने टैरिफ रोका तो फिर से पुराने भाव आने लगे और तेजी रोज आने लगी है। (Soya Plant Rate)
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
सोयाबीन के भाव में आगे भी तेजी की संभावना
सोयाबीन का कारोबार करने वाले व्यापारी बताते हैं सोयाबीन में 5000 भाव आगामी दिनों में होने की पूर्ण संभावना होने से स्टॉक वाले अपना सोयाबीन बेचकर नुकसान कम करने में लगे हैं। 4400 से 4500 रुपए का सीजन में खरीदा सोयाबीन के भाव कम हो चुके है।
सोयाबीन का व्यापार भारी अनिश्चिता का होने से जोखिम अधिक बढ़ गया है। मंडी में आगामी दिनों में सोयाबीन प्लांट ऑफर 4800 तक होने की स्थिति भी बताई जा रही है। (Soya Plant Rate)
हालांकि दूसरी ओर यह हमें बताया जा रहा है चीन पर टैरिफ बने रहने तक बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। वैश्विक बाजार के समीकरण को देखते हुए खाद्य तेल अभी बेहद सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। ऐसे में बाजार में व्यापारी सिर्फ रुटीन की ग्राहकी की डिमांड को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव (Soya Plant Rate)
इंदौर (मध्यप्रदेश)
- एबीआयएस 4550 रुपए प्रति क्विंटल।
- अडाणी 4625 रुपए प्रति क्विंटल।
- अवी एग्री 4575 रुपए प्रति क्विंटल।
- बैतूल सतना 4590 रुपए प्रति क्विंटल।
- बैतूल 4625 रुपए प्रति क्विंटल।
- कोरोनेशन 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
- धानुका 4610 रुपए प्रति क्विंटल।
- धीरेंद्र 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- दिव्य ज्योति 4550 रुपए प्रति क्विंटल।
- हरिओम 4610 रुपए प्रति क्विंटल।
- केएन एग्री 4540 रुपए प्रति क्विंटल।
- आयडिया 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
- केपी सॉल्वेक्स 4525 रुपए प्रति क्विंटल।
- खंडवा 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
- मित्तल 4571 रुपए प्रति क्विंटल।
- एमएस सॉल्वेक्स 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- नीमच 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- पतंजलि फूड 4520 रुपए प्रति क्विंटल।
- प्रकाश 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- प्रेस्टीज 4575 रुपए प्रति क्विंटल।
- रामा फास्फेट 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
- राम जानकी 4550 रुपए प्रति क्विंटल।
- आरएच सॉल्वेक्स 4450 रुपए प्रति क्विंटल।
- सिंहल न्यूट्रिशन्स 4700 रुपए प्रति क्विंटल।
- सांवरिया 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- सोनिक 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
- सालासर 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- सतना 4421 रुपए प्रति क्विंटल।
- स्कायलार्क 4550 रुपए प्रति क्विंटल।
- सूर्या फूड 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
- वर्धमान 4500 रुपए प्रति क्विंटल।
- विप्पी 4550 रुपए प्रति क्विंटल। (Soya Plant Rate)
धुले (महाराष्ट्र) : – दिसान 4700 मालेगांव 4700 मोअल 4680 नंदूरबार 4650 ओम श्री 4700 संजय 4700 रुपए।
नागपुर (महाराष्ट्र Soya Plant Rate) : आदित्य 4630 एबीआयएस 4500 गोयल 4650 श्यामकला 4575 शालीमार 4575 तान्या 4650 रुपए।
कोटा (राजस्थान Soya Plant Rate) :- गोयल 4600 महेश 5050 सोयुग 4575 रुपए।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सोयाबीन भाव में आए तेजी कब तक रहेगी एवं आगे क्या स्थिति बनेगी? सोयाबीन कारोबारियों एवं विशेषज्ञों से जानें..
👉 सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आई 400 रुपए तक की तेजी, आगे क्या संभावनाएं बनेगी, देखें..
👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..
👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.