सोयाबीन प्लांटों और कृषि उपज मंडियों में आज सोयाबीन खरीदी के क्या भाव (Soybean Plant Rate) रहे आइए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Soybean Plant Rate | अमेरिका और चीन के मध्य चल रहे टैरिफ वार के चलते पिछले सप्ताह सोयाबीन के भाव में आई तेजी अब थम सी गई है।
इसकी प्रमुख वजह यह है कि टैरिफ की अनिश्चितता के साथ ही ऊंचे दामों पर सोया तेल में मांग का दबाव कुछ कमजोर रहने से बढ़ते दामों में रुकावट आई है।
इस सप्ताह की शुरुआत के दौरान ही सोया तेल में आंशिक नरमी दर्ज की गई, हालांकि सोया तेल एवं सोयाबीन का कारोबार करने वाले व्यापारी बताते हैं कि स्टाक कम होने से निकट अवधि में कोई बड़ी मंदी नहीं दिखती है।
इधर, दूसरी ओर अमेरिका और चीन टैरिफ वार के चलते सोया तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। इस बीच सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी एवं मंडियों में क्या भाव Soybean Plant Rate रहे, आइए जानते हैं..
अमेरिका और चीन के बीच जल्द थमेगा टैरिफ वार
Soybean Plant Rate ; एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही अमेरिका और चीन टैरिफ मुद्दे पर कुछ हल निकल सकता है। दूसरी ओर सोयाबीन में प्लांट की मांग बराबर रहने और आवक कम होने के कारण भाव मजबूती पर टिके हुए हैं।
दरअसल, पिछले सप्ताह के अंतिम दिनों एवं सोमवार को अधिकांश मडियां बंद होने के कारण सोयाबीन की आवक नहीं के बराबर हुई हैं, जिससे भाव मजबूत बोले गए। इसके बाद मंगलवार एवं बुधवार को मंडियों में सोयाबीन की आवक का दबाव देखने को मिला। जिससे सोयाबीन के दाम कुछ घटकर खुले।
प्रदेश की अधिकांश मंडियां तीन दिन बाद खुलने से बुधवार को इंदौर मंडी में सोयाबीन की आवक Soybean Plant Rate अच्छी देखी गई।
इधर, सोया तेल में मांग जैसी होना चाहिए वैसी नहीं होने के कारण प्लांटों की सोयाबीन खरीदी में कोई खास रुची नहीं होने के कारण सोयाबीन की कीमतों में नरमी रही। मंगलवार को प्लांट खरीदी सोयाबीन के दाम करीब 40-50 रुपए तक घटाकर बोल गए।
बुधवार 16 अप्रैल 2025 को कृषि उपज मंडी इंदौर में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी (बारीक) 6500-6600 रायडा 5600-5800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
सोयाबीन भाव में लंबी अवधि के लिए तेजी के आसार
Soybean Plant Rate ; बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि विदेशी बाजारों में सुधार रहने के बीच डॉलर की मजबूती से खाद्य तेल का आयात महंगा हो गया, जिसका असर आयातित सहित सभी खाद्य तेलों पर देखने को मिल रहा है, इसके चलते खाद्य तेल की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। इसके साथ ही वर्तमान में खली में भी तेजी दर्ज की जा रही है।
चीन की जवाबी कार्रवाई से सोयाबीन भाव बढ़ेंगे
चीन ने बदले की कार्रवाई के तहत कनाडा से कैनोला एवं मटर के आयात पर 100 प्रतिशत का भारी-भरकम सीमा शुल्क लगा दिया है। यह सीमा शुल्क कैनोला तेल एवं कैनोला मील पर भी लागू हो गया है।
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
इसी तरह चीन में अमेरिकी सोयाबीन सहित अन्य कृषि उत्पादों पर ऊंचे स्तर का आयात Soybean Plant Rate शुल्क लगाने की घोषणा की गई है। चीन की इस जवाबी कार्रवाई का असर सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा। टैरिफ वार का हल नहीं निकलता है तो ऐसी स्थिति में सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे।
सरसों की कम आवक; सोयाबीन भाव पर पड़ेगा असर
इधर दूसरी ओर सूत्रों ने कहा कि सरसों की आवक घटकर लगभग 8.5 लाख बोरी ही रह गई है। पिछले वर्ष इस समय 14-15 लाख बोरी की आवक हो रही थी। आवक घटने के बीच मांग रहने के कारण सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार तो है, मगर अब भी इसका हाजिर दाम, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे ही है। Soybean Plant Rate
इधर किसान और अधिक नीचे दाम पर मूंगफली बेचने को राजी नहीं हैं और वे आवक कम ला रहे हैं। सूरजमुखी के महंगा होने के कारण मूंगफली की मांग निकली है। ऐसी स्थिति में मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में भी सुधार आया।
मलेशिया में खाद्य तेलों का निर्यात घटने तथा Soybean Plant Rate उत्पादन बढ़ना शुरू होने के बीच विदेशों में पाम पामोलीन के दाम घट रहे हैं। अब सोयाबीन के मुकाबले पाम पामोलीन का दाम पहले काफी अधिक था वह अब घटने लगा है।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव
इंदौर (मध्यप्रदेश) एबीआयएस 4530 अडाणी 4625 अग्रवाल 4625 अवी एग्री 4550 बैतूल सतना 4610 बैतूल
4620 कोरोनेशन 4550 धानुका 4590 धीरेंद्र 4570 दिव्य ज्योति 4595 हरिओम 4675 केएन एग्री 4520 आयडिया 4575 केपी सॉल्वेक्स 4600 खंडवा 4525 मित्तल 4575 एमएस सॉल्वेक्स 4600 नीमच 4600 पतंजलि फूड 4525 प्रकाश 4585 प्रेस्टीज 4560 राम जानकी 4550 आरएच
सॉल्वेक्स 4500 सांवरिया 4600 सोनिक 4550 सालासर 4600 सतना 4451 स्कायलार्क 4550 सूर्या फूड 4625 वर्धमान 4575 रुपए प्रति क्विंटल रहे। Soybean Plant Rate
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..
👉 सोयाबीन के भाव में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आई 400 रुपए तक की तेजी, आगे क्या संभावनाएं बनेगी, देखें..
👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.