मौसमी सिस्टम एक्टिव! इंदौर, सहित प्रदेश के 20 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..

खरीफ फसलों के लिए पानी की आवश्यकता होने लगी है। आइए जानते है आज कैसा रहने वाला मध्यप्रदेश का मौसम / MP ka mausam today..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MP ka mausam today | मध्यप्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से कही बारिश तो कही तेज धूप देखने को मिल रही है। वही, अब गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) मौसमी सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिसके चलते इंदौर सहित प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

इससे पहले जबलपुर, नौगांव और खरगोन, भोपाल, खजुराहो, सागर, सतना, सिवनी, मलाजखंड, धार, विदिशा में बारिश हुई थी। आइए जानते है आज कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम MP ka mausam today ..

गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय

मौसम विभाग भोपाल के वरिष्ट वैज्ञानिकों का कहना है की, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से बने सिस्टम का असर रविवार को मध्यप्रदेश के दक्षिण हिस्से में देखने को मिलेगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के आसार भी है। MP ka mausam today उत्तरी गुजरात में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन होने के कारण प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें 👉 खरीफ सीजन में आपकी खेती को आसान बना देंगे ये 6 कृषि यंत्र, जानें कीमत सहित पूरी डिटेल

प्रदेश के 20 जिलों में बारिश के आसार

MP ka mausam today आईएमडी भोपाल ने इंदौर-छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के इंदौर सहित देवास, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी प्रदेश में कम हो रही बारिश..

भोपाल समेत पश्चिम मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश नहीं हो रही है। इसकी वजह बताते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक बताते हैं कि अभी कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है। बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन भी ऊपर तरफ यूपी की ओर शिफ्ट हो गई है। बता दें की, बीते 24 घंटो के दौरान शाजापुर, भोपाल समेत कई जिलों में पानी गिरा। शनिवार तक भोपाल में 450.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सीजन का कोटा 986 मिमी बारिश का है। MP ka mausam today

सीधी-नरसिंहपुर में गर्मी का असर

बारिश के बीच शनिवार को कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी देखने को मिला। सीधी और नरसिंहपुर में पारा 35 डिग्री या इससे अधिक रहा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, खजुराहो, सतना में पारा 34 डिग्री से अधिक रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 31.5 डिग्री, इंदौर में 31.2 डिग्री, जबलपुर में 33.2 डिग्री और उज्जैन में तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। सिवनी, बैतूल, खंडवा और छिंदवाड़ा में भी पारा 30 डिग्री से कम रहा। MP ka mausam today

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 16 जुलाई के तक भारत के अलग-अलग हिस्सो में हल्की से लेकर भारी बरसात की संभावना है। गोवा, महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा और गुजरात में गरज व बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार MP ka mausam today आज से 15 जुलाई तक गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं 14 से 16 जुलाई तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 16 जुलाई को गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन की बोवनी के 15 से 20 बाद बोकना-बोकनी एवं अन्य चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के लिए कौन सी दवाई डालें, जानिए..

👉आगामी रबी सीजन के पहले यूरिया को लेकर किसानों के लिए जरूरी खबर, डिटेल जानिए..

👉खरीफ फसलों का MSP बढ़ाने के बाद अब पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाएगी सरकार, देखें डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment