MP ki sarkari Yojana : लाडली बहना योजना, ब्याज माफी एवं सीखो कमाओ योजना के बाद अब 41 लाख हितग्राहियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है, जानिए योजना …
MP ki sarkari Yojana : विधानसभा चुनाव 2023 के पहले प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को साधने में जुटी हुई है प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है कि शुरुआत हो चुकी है। वही किसानों को ब्याज माफी एवं फसल बीमा क्लेम भुगतान का लाभ दिया जा चुका है इसी क्रम में अब प्रदेश सरकार प्रदेश के लाखों परिवारों को 250 करोड़ रुपए बांटने की तैयारी में है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जुलाई में प्रदेश के 16 लाख परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा।
यह है सरकार की योजना – MP ki sarkari Yojana
राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के 41 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस देने की तैयारी कर रही है। उन्हें 250 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ष 2022 का बोनस जुलाई में बांटा जाएगा। मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ बोनस राशि की गणना में जुटा है।
MP ki sarkari Yojana इस राशि को बांटने के लिए जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य मंत्री, सांसद, विधायक शामिल होंगे। उधर, जुलाई से संग्राहकों को जूते-चप्पल, साड़ी और एक लीटर की पानी की बोतलों का वितरण भी शुरू हो जाएगा। यह सामग्री सीधे जिलों में पहुंचना शुरू हो गई है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
तेंदूपत्ता अधिक दाम पर बिकने पर मिलता है बोनस
MP ki sarkari Yojana वर्ष 2022 में तेंदूपत्ता संग्राहकों ने ढाई हजार रुपये मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता तोड़ा है। इससे अधिक दाम में पत्ता बिकने पर बोनस देने का प्रावधान है। हालांकि राशि की गणना की जा रही है, पर यह राशि लगभग 250 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले संग्राहकों को बोनस की राशि मिल जाए इसलिए आनन-फानन में राशि की गणना कराई जा रही है।
मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह के अनुसार प्रदेश MP ki sarkari Yojana के 16 लाख परिवारों को जूते-चप्पल, साड़ी और एक लीटर की पानी की बाटल भी दी जाएगी। प्रबंध संचालक ने बताया कि संबंधित संस्थाओं से सामग्री आनी शुरू हो गई है। सामग्री की टेस्टिंग भी की जा रही है। जुलाई से वितरण शुरू हो जाएगा।
प्रदेश के सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम
MP ki sarkari Yojana लघु वनोपज संघ अधिकारी बताते हैं कि राज्य सरकार की अंतिम स्वीकृति के पश्चात बोनस वितरण के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जुलाई के दूसरे सप्ताह में राशि का वितरण शुरू किया जा सकता है। इसके लिए लाभान्वित होने वाली संग्राहकों की संख्या को देखते हुए जिलों में कार्यक्रम किए जाएंगे।
16 लाख परिवारों को यह मिलेगा लाभ
MP ki sarkari Yojana संग्राहकों को जूते-चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता देने की प्रक्रिया भी जुलाई से शुरू हो जाएगी। 16 लाख परिवारों को जूते-चप्पल मिलेंगे। जिन जिलों में संग्राहकों की संख्या अधिक है, वहां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे और सामग्री का वितरण करेंगे। लघु उद्योग निगम के माध्यम से यह सामग्री खरीदी जा रही है, जो सीधे जिलों को भेजी जा रही है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए..👉 पीएम किसान 14वीं किस्त की अंतिम सूची जारी: स्टेप बाय स्टेप फटाफट देख ले अपना नाम
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
👉सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान – लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक मिलेंगे, कैसे बढ़ाएगी सरकार राशि जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.