MP Kisan karj mafi news : मध्य प्रदेश में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव को लेकर अगले महीने आचार संहिता लगने की संभावना है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एमपी में किसान कर्ज माफी योजना का मामला गर्माने माने लगा है। कर्ज माफी के मामले को लेकर आज प्रदेश के भाजपा विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा निशाना साधते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
भाजपा विधायक ने सिंधिया पर साधा निशाना
कोलारस विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शिवपुरी स्थित अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की है। हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, पूरे ग्वालियर-चंबल में मेरे जैसे कई कार्यकर्ता हैं, जिनकी उपेक्षा नवागत भाजपाई कर रहे। MP Kisan karj mafi news
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने कहा, सिंधिया जी ने यह कहकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी MP Kisan karj mafi news करना तो दूर आज दिन तक कर्ज माफी की बात तक नहीं की।
विधायक रघुवंशी 2014 के पहले कांग्रेस में थे। वह लंबे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करते रहे हैं उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ी थी। MP Kisan karj mafi news
👉 WhatsApp से जुड़े।
किसानों की बात सुनने वाला कोई नहीं
विधायक रघुवंशी ने इस्तीफे में कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कहते हुए कांग्रेस सरकार गिराई थी कि किसान कर्ज माफी नहीं की जा रही है, लेकिन उसके बाद से उन्होंने आज तक कर्ज माफी की बात नहीं की है। शिवपुरी जिले समेत पूरे प्रदेश में सहकारी बैंक में हो रहे घोटालों का जिक्र भी उन्होंने किया है।
कहा है कि किसान परेशान हैं, लेकिन किसानों की बात सुनने वाला कोई नहीं है। प्रदेश भर में गोमाता के नाम पर वोट मांगे गए, लेकिन गोमाता की रक्षा-सुरक्षा के लिए कोई प्रावधान नहीं किए जाते हैं। 3.14 लाख करोड़ के बजट में गोमाता की रक्षा के लिए बजट नहीं आवंटित होता है। बार-बार आग्रह करने पर तीन से चार महीने बाद राशि दी जाती है। MP Kisan karj mafi news
उन्होंने कहा कि पार्टी में विधायक दल की बैठक और अन्य बैठक में प्रदेश हित के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की जाती, बल्कि भ्रष्टाचारियों का बचाव किया जाता है। मैं जनसेवक हूं, ऐसे वातावरण में अत्यंत घुटन महसूस कर रहा हूं और आहत हूं। उन्होंने अपने इस्तीफे में शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का नाम लिए बगैर उन्हें भी घेरा। कहा है कि पूर्व में कई बार शिकायत हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में उनके जैसे कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। MP Kisan karj mafi news
👉 WhatsApp से जुड़े।
किसानों की जमापूंजी में बड़े घोटाले किए
विधायक रघुवंशी ने लिखा- शिवपुरी जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश में कॉपरेटिव बैंकों में किसानों की जमापूंजी में ही सेंध लगाकर राशि का आहरण करने के बड़े घोटाले सामने आए। किसानों से की गई धोखाधड़ी के मामले सरकार के सामने आने के बाद भी विगत तीन वर्षों से किसान अपनी जमा राशि निकालने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
किसानों की जमा राशि का भुगतान उन्हें ही नहीं हो रहा, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। कॉपरेटिव बैंकों के घोटाले के विषय पर विधानसभा में भी मैंने मुद्दा उठाया, चर्चा हुई, लेकिन आज तक सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे किसान लगातार परेशान हैं। MP Kisan karj mafi news
प्रदेश भर में गोमाता के नाम पर वोट तो मांगे गए, लेकिन गोमाता के पोषण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। बनाई गई गोशालाओं में से अधिकतर का संचालन नहीं हो रहा और जो संचालित हैं, उनमें 4-5 महीनों तक सरकार द्वारा राशि नहीं भेजी जाती, जिससे गोमाता आज भी सड़कों पर प्राण त्याग रहीं हैं। प्रदेश सरकार के 3.14 लाख करोड़ के बजट में गोमाता के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया। MP Kisan karj mafi news
👉 WhatsApp से जुड़े।
क्या है किसान कर्ज माफी योजना
विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कांग्रेस ने यह घोषणा की थी कि यदि प्रदेश में सरकार बनती है तो किसानों के 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण को माफ किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजना की शुरुआत की।
इस योजना को जय किसान फसल ऋण माफी योजना का नाम दिया गया। लेकिन 18 माह के शासन के पश्चात तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्थान पर भाजपा सरकार बनी। इसके बाद योजना के अंतर्गत किसानों के दो लाख रुपए तक के कृषि ऋण अब तक माफ नहीं हो पाए हैं। इसी को लेकर समय-समय पर मांग उठती रहती है। MP Kisan karj mafi news
प्रदेश के कई किसानों के कर्ज माफ हुए
सरकार के शासनादेश के अनुसार मध्य प्रदेश की राष्ट्रीयकृत और सरकारी बैंको के अंतर्गत अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रता के अनुसार पाए गए किसानो के 2 लाख रूपये की सीमा तक का दिनांक 31 मार्च 2018 की स्थिति में बकाया फसल कर्ज माफ़ किया जाता है। राज्य के जिन लोगो ने मध्य प्रदेश कर्ज माफी योजना के तहत अपनी फसल कर्ज माफ़ करवाने के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है। MP Kisan karj mafi news
किसान कर्ज माफी सूची यहां देखें
मध्य प्रदेश सरकार ने इस जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आवेदन के बाद किसान की कर्ज माफ़ी के लिए जिलेवार लाभार्थी किसानो की सूची राज्य सरकार द्वारा एमपी कृषि पोर्टल पर जारी कर दी गयी है। राज्य के जिन किसानो ने कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन किये है वह किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट 2023 पीडीएफ प्रारूप में देख सकते है तथा पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है। MP Kisan karj mafi news
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए
👉 लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए
👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।