मध्यप्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने MP krishi yantra anudan list के लिए आवेदन करने वाले किसानों की लॉटरी लिस्ट जारी की..
MP krishi yantra anudan list | मध्यप्रदेश के उन किसानों के लिए खुशखबरी है, जिन किसानों ने मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना में कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन किए थे। आवेदन किए गए किसानों की अनुदान सूची 13 फरवरी यानी आज 3 बजे पोर्टल पर जारी कर दी है।
बता दे की, मध्य प्रदेश में किसानों से लेज़र लेंड लेवलर, पावर वीडर , विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) यंत्र पर 12 फरवरी तक सब्सिडी के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रदेश सरकार ने 13 फरवरी को 3 बजे चयनित किसानों की लॉटरी जारी (MP krishi yantra anudan list) कर दी है।
जिन किसानों ने कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए आवेदन दिए थे, वह किसान बिना देर किए मोबाइल से ही लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। लिस्ट एवं नाम देखने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े..
इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी – MP krishi yantra anudan list
- लेज़र लेंड लेवलर ,
- पावर वीडर ,
- विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी।
कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी कितनी मिलती है?
बता दे की, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग mp द्वारा सब्सिडी स्कीम (MP krishi yantra anudan list) को चलाया जाता है, हर साल की भाति, इसका मुख्य उद्देश्य किसानो को सब्सिडी के माध्यम से कृषि साधन दिलाना और प्रदेश की कृषि व्यवस्था को मजबूत करना है।
इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के किसान ही ले सकते है, इस योजना के तहत किसानों को 30% से 50% तक अनुदान धनराशि प्राप्त होगी तथा किसानों को कुछ सूची वाले कृषि साधनों पर 40 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी के रूप मे छूट मिलती है।
सब्सिडी से किसानों को मिलेगा यह फायदा
- मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर कृषि यंत्र (MP krishi yantra anudan list) खरीदने के लिए 4 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे।
- सब्सिडी का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन किसानों ने अपनी मांग के अनुुुसार कृषि यंत्रों के लिए आवेदन दिए थे।
- किसानों को अपनी आय बढ़ाने के साथ ही उन्नत खेती करने में भी मदद मिलेगी।
- एमपी सरकार द्वारा जारी कृषि यंत्रों (MP krishi yantra anudan list) पर का उद्देश्य खेती में आधुनिकता को बढ़ाना, किसानों की आय बढ़ाना तथा लघु व सीमांत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना है।
वेटिंग वाले किसानों को इस प्रकार मिलेगा लाभ
इच्छुक किसान का लॉटरी (MP krishi yantra anudan list) में यदि नाम आता है अथवा वह किसी कारणवश कृषि यंत्र नही खरीदता है। तो अगले कृषक यानी वेटिंग के कृषक को लाभ दिया जाएगा। जारी की गई लॉटरी के साथ-साथ ऐसे 15 किसानों की वेटिंग में रखा गया है। इनकी लिस्ट भी जारी की गई है। लॉटरी तथा वेटिंग की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की जावेगी। जिनमें से चयनित किसानों के अलावा वेटिंग वाले किसानों को भी सब्सिडी का लाभ मिल सकता है।
मोबाइल से ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम
लॉटरी में चयनित किसान (MP krishi yantra anudan list) अपना नाम ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर देख सकते है। लॉटरी में अपना नाम देखने के लिए यह प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
- सबसे पहले किसान को ई-कृषि यंत्र अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आप नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो, आपको “ लॉटरी में चयनित आवेदन ” का विकल्प दिखेगा।
- वहा क्लिक करेंगे तो पंजीकृत कृषक का नया पेज खुलेगा।
- जिसके बाद (MP krishi yantra anudan list) पेज पर मांगी गई वर्ष, विभाग, जिला, ब्लॉक, यंत्र/सामग्री, योजना निर्माता, वर्तमान स्थिति तथा कृषक वर्ग की उचित जानकारी भरनी होगी।
- अब आप खोजे के विकल्प पर क्लिक कर सूची में अपना नाम देख सकते है।
इस प्रकार देखे कृषि यंत्र सब्सिडी की लिस्ट ?
किसान द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी (MP krishi yantra anudan list) की प्राथमिकता सूची देखने के लिए यह है पूरी प्रक्रिया, जानें….
- सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें।(https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx)
- दी गई लिंक को क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राथमिकता सूची (MP krishi yantra anudan list) का पेज खुलेगा।
- इस पेज पर पूछी गई जानकारी वित्तीय वर्ष “ 2022-2023 ” चुने इसके साथ ही विभाग “ कृषि अभियांत्रिकी ” ही चुने।
- इसके साथ प्राथमिकता सूची (MP krishi yantra anudan list) पेज पर दी गई अन्य जानकारी जैसे की जिला, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी व जेंडर की उचित जानकारी भर देवें।
- अब आप सूची देखने के लिए Submit के विकल्प पर क्लिक कर चयनित किसानों की प्राथमिकता सूची में अपना नाम देख सकते है।
योजना में यह नया बदलाव हुआ
पोर्टल पर वर्तमान में लागू “कृषक लॉगिन” व्यवस्था के कारण कृषकों (MP krishi yantra anudan list) को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। कृषकों द्वारा इसके संबंध में अवगत कराया गया है। कृषकों की सुविधा को देखते हुए “कृषक लॉगिन” की व्यवस्था को हटाने का निर्णय लिया गया है।
अब पूर्व में लागू व्यवस्था अनुसार लॉटरी में चयन उपरांत कृषक अपने पसंद के डीलर के माध्यम से क्रय स्वीकृति के लिए प्रकरण आगे बढ़ा सकता हैं। क्रय स्वीकृति प्राप्त होने पर कृषक सीधे चयनित डीलर से क्रय की कारवाही कर सकता हैं। अतः अब “कृषक लॉगिन” की आवश्यकता नहीं होगी।
समस्या आने पर यहां संपर्क करें
किसानों को यदि लॉटरी लिस्ट (MP krishi yantra anudan list) देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है या अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए माध्यमों से संपर्क कर सकते है –
- मुख्यालय – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय आफिस काम्पलैक्स , बी. ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
- दूरभाष – 8109929355, 0755-4935001,
- मेल – dbtsupport@crispindia.com
यह भी पढ़िए…MP में बकरी पालन के लिए मिलेगा 1 करोड़ का लोन, 40% सब्सिडी, लोन एवं सब्सिडी की प्रोसेस जानें
पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।