इंदौर नीमच मंदसौर सहित प्रदेश की सभी मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी MP Mandi close , परेशानी से बचने के लिए किसान यहां बेचें अनाज…
MP Mandi close | भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश की 230 अनाज मंडियां टैक्स कम करने व अन्य मांगों को लेकर 4 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी। मंडियों में व्यापारी नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे। किसानों से माल भी नहीं खरीदेंगे।महासंघ के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने बताया, अभी सरकार मंडी शुल्क 1.70% ले रही है, जिसे 1% करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।
भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कुमार ज्ञानचंदानी ने बताया कि सिर्फ भोपाल कृषि उपज मंडी MP Mandi close में ही रोजाना लगभग 3000 क्विंटल अनाज लेकर किसान पहुंचते हैं। सभी व्यापारी हड़ताल में शामिल होंगे।
यह हैं व्यापारियों की प्रमुख मांगे
MP Mandi close मंडी टैक्स 1.70 से घटाकर 1% किया जाए। लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया समाप्त की जाए वन टाइम लाइसेंस सिस्टम शुरू किया जाए लीज शर्तें सरल की जाए।
मंडी बंद होने पर यहां बेच सकेंगे अपनी फसल
प्रदेश की सभी मंडियां MP Mandi close कल से बंद होने वाली है। ऐसे में जो किसान भाई अपनी उपज बेचना चाहता है, वह मंडी बोर्ड के एमपी फार्म गेट ऐप (MP Farm Gate App) से फसल सीधे व्यापारी को बेच सकेगा, व्यापारी खुद किसान से संपर्क कर उसकी उपज खरीदेगा, उपज बेचने के लिए एक ऑनलाइन डील शीट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर फसल का जो भी निश्चित मूल्य होगा सीधे किसान के बैंक खाते में डिजिटल रूप से भेज दिया जाएगा और इसका रिकॉर्ड भी मंडी बोर्ड के पास रहेगा।
ऐसे काम करेगा MP Farm Gate App
MP Mandi close किसानों को सबसे पहले एमपी फार्म गेट एप पर पंजीकरण करना होगा, जिसमें उन्हें अपने क्षेत्र, बैंक खाते की जानकारी, फसल विवरण और जिस जिले में वे अपनी उपज बेचना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, साथ ही अपनी फसल का रेट भी किसान को ही दर्ज करना होगा।
इससे लाइसेंसधारी व्यापारी सीधे किसानों के रेट ऑफर पर उनसे संपर्क कर उपज खरीद सकेंगे, डील फाइनल होते ही व्यापारी सीधे किसानों के पास फसल खरीदने जाएंगे, फसल की ढुलाई व्यापारी को ही करना है इसको लेकर व्यापारी और किसान को आपसी बातचीत से इस पर फैसला लेना होगा।
एमपी फार्म गेट ऐप में मांगे जाने वाले दस्तावेज
MP Mandi close
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- बैंक खाता संख्या, IFSC कोड
- किसान आईडी
- व्यापारी मंडी आईडी इत्यादि।
MP Farm Gate App में ऐसे करें नया पंजीकरण
- सबसे पहले किसान भाई को प्ले स्टोर से MP Farm Gate App डाउनलोड करना होगा।
- ऐप पर आने के बाद आपको “किसान पंजीकरण (Farmer Registration)” पर क्लिक करना होगा। MP Mandi close
- अब आप नए पेज पर आयेंगे यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको किसान का नाम, पिता का नाम, किसान का जिला, किसान का पता भरना होगा।
- और मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को सबमिट करना होगा।
- इस प्रक्रिया के जरिए किसान फार्म गेट एप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। MP Mandi close
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)
यह भी पढ़े…👉एमपी सरकार ने शुरू की पशुपालन लोन योजना, लोन के लिए यहां करें आवेदन
👉👉 गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में जीते 5 लाख का इनाम, यहां करना होगा आवेदन
👉इस राज्य की सरकार घास की खेती के लिए दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे मिलेगा लाभ
.👉महिंद्रा ने लांच किए यह 7 नए दमदार ट्रैक्टर, जानें कीमत एवं खूबियां
👉इस वर्ष गेहूं की रिकॉर्ड बिजाई के आसार, गेहूं की इन किस्सों का बीज खूब बिकेगा
👉 एमपी में आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर…
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें 👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।