एमपी के आधे से अधिक जिलों में 4 मई तक आंधी बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी

एमपी में एक बार फिर MP me barish ka alert से बेमौसम बारिश, आंधी का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के किन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होगी जानिए

MP me barish ka alert ; मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 4 मई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी तूफान के साथ बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि होगी। बारिश का यह बेमौसम बारिश का यह क्रम सोमवार मंगलवार से ही शुरु हो चुका था जो बुधवार को भी रहा. बुधवार को भोपाल, जबलपुर, राजगढ़, सतना, गुना, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई।

इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश ओले गिरने के आसार

मौसम विभाग MP me barish ka alert के अनुसार प्रदेश के भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुरकलां, मुरैना, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास और आगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।

भोपाल में 30 अप्रैल तक लगातार बारिश की संभावना

भोपाल में एक सप्ताह तक लगातार बारिश MP me barish ka alert होने की संभावना है। 27, 28, 29 और 30 अप्रैल को तेज बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट रहेगी। दिन का तापमान 35-36 डिग्री और रात में पारा 22 डिग्री के आसपास रह सकता है।

तेज हवा आंधी चलेगी, ओलावृष्टि की संभावना

गुरुवार को प्रदेश के 46 जिलों में मौसम MP me barish ka alert बदला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ नर्मदापुरम, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में आंधी-बारिश होगी। चंबल-उज्जैन संभाग के कई जिले भी भीगेंगे। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का भी अनुमान है। ओले भी गिर सकते हैं।

रीवा, भोपाल संभाग के साथ ही धार, इंदौर, खरगोन, निवाड़ी, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, पन्ना, रतलाम, शहडोल, टीकमगढ़, शाजापुर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर और कटनी में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी MP me barish ka alert चल सकती है। नर्मदापुरम के संभाग के जिलों के साथ खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बेमौसम बारिश से तापमान गिरा

मध्यप्रदेश में बारिश MP me barish ka alert ने न्यूनतम पारे में गिरावट ला दी है। पचमढ़ी में तो न्यूनतम पारा गिरकर 14.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मलाजखंड में यह 15.1 डिग्री रहा। प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री या इससे कम रिकॉर्ड हुआ है। सबसे ज्यादा रतलाम में 24.0 डिग्री रहा। प्रदेश के बाकी जिलों में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री या इससे कम रहा।

प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव, 4 मई तक रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस नमी के कारण ही बादल, आंधी और बारिश MP me barish ka alert का दौर बना हुआ है। वहीं, कश्मीर में जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, वे राजस्थान से गुजर रहे हैं। इस कारण भी बारिश का दौर चल रहा है। इससे अप्रैल में दिन-रात के तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। अब फिर से नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस कारण बारिश, आंधी और ओलावृष्टि शुरू हो गई है।

अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के सभी संभागों में बादल छा गए हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में रुक-रुककर वर्षा MP me barish ka alert हो रही है।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश MP me barish ka alert में भी दिखाई देने लगा है। इसके चलते ही 27 अप्रैल को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 4 मई तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा।

यह भी पढ़िए…👉MP में फिर बदला मौसम: अगले 5 दिनों तक यहां आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

👉फेर अवशेष (खांपा) ना जलाकर इस प्रकार आसानी से तैयार करें खाद, अगली फसल होगी दमदार

👉 एमपी बकरी पालन लोन 2023 ; मिलेगी 60% तक सब्सिडी, कैसे मिलेगा योजना का लाभ जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment