एमपी मौसम पूर्वानुमान : आज, कल एवं परसों किन जिलों में होगी बेमौसम बारिश, जानिए 

एमपी के सभी जिलों में बादल (MP rain alert) छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज कल एवं परसों किन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जानिए 

MP rain alert ; मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बनकर नजर आ रहे हैं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों यानी कि आज, कल एवं परसों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं प्रदेश के किन किन जिलों में बेमौसम बारिश के साथ साथ आंधी एवं ओलावृष्टि की संभावना है ….

प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव हुआ

एमपी मौसम विभाग (MP rain alert) के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में पहुआ पवनों के बीच समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए 75 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 22 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। जिसके चलते प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण पूर्वी राजस्थान के आसपास समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।

एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के 16 मार्च, 2023 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में, बंगाल की खाड़ी से पूर्व मध्य भारत की ओर निम्र स्तरीय दक्षिण पूर्वी नम हवाएं और मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी ट्रफ के परस्पर टकराव के कारण म.प्र. के कई जिलों में बारिश (MP rain alert) के आसार बन गए हैं मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में 15 से 18 मार्च, 2023 तक बारिश हो सकती है।

अगले 5 दिनों के लिए कैसा रहेगा मौसम जानिए

  • 15/03/2023 नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभागों के जिलों में गरज चमक साथ बिजली (MP rain alert) कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना।
  • 16/03/2023 को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि आंधी-तूफान के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेगी।
  • 17/03/2023 ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि आंधी-तूफान के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बौछारें पढ़ने की संभावना है।
  • 18/03/2023 & 19/03/2023 को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभागों के जिलों में गरज चमक साथ बिजली (MP rain alert) कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
  • 20/03/2023 को ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में, तथा नीमच, मंदसौर एवं भिण्ड जिले में गरज चमक साथ विजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

नुकसान होने की संभावना अधिक

बेमौसम बारिश (MP rain alert) के कारण अपेक्षित प्रभाव तेज हवा ओलों से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। ओलावृष्टि से खुले स्थानों पर लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं। तेज हवाओं के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति की सम्भावना कच्चे घरों/ दीवारों और झोपड़ियों को मामूली क्षति और हल्की वस्तुएं उड़ सकती हैं।

यह भी पढ़िए…👇👇

एमपी में बारिश की चेतावनी, जानिए किन जिलों में आंधी-तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है 

कृषकों के लिए यह सलाह

(MP rain alert)

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्क सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों की जल्द से जल्द कटाई करें। और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें केले के गुच्छों को बांस की इंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें और नई रोपी गई सब्जियों / लता वाली सब्जियों को सहारा दें बागवानी की फ़सलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हैलनेट का उपयोग करें। सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।

आम जन यह ध्यान रखें

(MP rain alert)

  • इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से घर के अंदर रहे, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती है।

यह भी पढ़िए…👇👇

बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment