पश्चिम बंगाल और झारखंड में बना गहरा अवदाब का क्षेत्र, एमपी के 7 जिलों में अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट MP weather alert जारी किया है…

MP weather alert : अगस्त माह के पहले सप्ताह में एक बार फिर से मानसून मानसूनी बारिश का क्रम मध्यप्रदेश में जोरदार शुरू हो चुका है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इधर मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड पर गहरा अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी गोरखपुर से होकर जा रही है। इन सिस्टम के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम MP weather alert विभाग ने जारी किया है। आइए जानते हैं प्रदेश के मौसम का हाल…

प्रदेश के किन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दो मौसम प्रणालियों के कारण लगातार आ रही नमी के कारण आज गुरुवार से लेकर शुक्रवार शनिवार शाम तक पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला सहित सात जिलों में अतिवृष्टि का रेड अलर्ट MP weather alert जारी किया गया है।

मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर गोरखपुर, गया, बांकुरा से गहरे अवदाब के क्षेत्र तक बनी हुई है। इस वजह से लगातार नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन दो मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मप्र MP weather alert में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन MP weather alert ने बताया कि गहरे अवदाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। गुरुवार शाम तक इसके कमजोर पड़कर अवदाब के क्षेत्र में और शुक्रवार तक अति कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

इन जिलों में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट

MP weather alert उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह एवं शिवपुरी जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में झमाझम वर्षा के बने हैं आसार, शेष संभागों में मध्यम वर्षा हो सकती है।

सीधी, सिंगरौली,रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्यौपुरकलां, विदिशा एवं रायसेन जिले में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीहोर, भोपाल,नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर एवं निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

5 अगस्त तक रहेगा बारिश का क्रम

पूर्वी हिस्से में एक्टिव सिस्टम से अगले 48 घंटे में रीवा, पन्ना समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है। MP weather alert पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होगी या फिर मौसम साफ रहेगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

👉देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आधे से ज्यादा एमपी में तेज बारिश, एमपी- राजस्थान का मौसम

अब तक कहां कितनी बारिश, जानिए

गुरुवार को सुबह MP weather alert साढे़ आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 31, मलाजखंड में 25, नर्मदापुरम में 22, रीवा में 17, सीधी में 14, जबलपुर में 13, सतना में 12, रतलाम में 11, भोपाल में 8.2,खजुराहो में सात, नौगांव में छह, उज्जैन में पांच, पचमढ़ी में चार, दमोह एवं उमरिया में तीन, ग्वालियर में 2.4, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं गुना में दो, इंदौर में 1.9, सागर में एक, धार में 0.9 मिलीमीटर वर्षा हुई। उधर जबलपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में 168.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

MP weather alert पिछले 12 घंटे में मंडला में सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम में पौन इंच, मलाजखंड में एक इंच बारिश हुई। रतलाम, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना और सीधी में आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, पचमढ़ी, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, नौगांव, सागर, उमरिया में भी हल्की बारिश हुई।

इधर प्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 2% ज्यादा बारिश हुई है। इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 7% तक कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 10% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार-बुधवार को पूर्वी हिस्से में हुई बारिश से आंकड़े में 3% का सुधार हुआ है। इससे पहले पूर्वी हिस्से में 10% तक कम बारिश दर्ज की गई थी। इधर, पश्चिमी हिस्से में बारिश नहीं होने से पश्चिमी हिस्से में आंकड़ा घट रहा है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर में 28 इंच बारिश हो चुकी है। सिवनी में 27.44 इंच बारिश दर्ज की गई है। इंदौर, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम और सीहोर में 24 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है। बैतूल, बुरहानपुर, देवास, शाजापुर, उज्जैन, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, सागर और शहडोल में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

भोपाल, कटनी, उमरिया, आगर-मालवा, अलीराजपुर, भिंड, धार, गुना, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, श्योपुरकलां और शिवपुरी में बारिश का आंकड़ा 16 इंच से ज्यादा है। ग्वालियर, सतना, अशोकनगर और दतिया में 10 इंच से कम बारिश MP weather alert हुई है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए.  👉एमपी में 4 मानसूनी सिस्टम सक्रिय, आज उज्जैन-इंदौर सहित 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट

किसान अब घर बैठे सहायक मोबाइल ऐप से करवा सकेंगे फसल बीमा, यह रहेगी आसान प्रक्रिया

👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए

👉 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹10000, सिर्फ यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, सीखो कमाओ योजना पोर्टल

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment