MP Weather update 2023 : इंदौर में आज बुधवार रात को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, देखें मध्यप्रदेश का मौसम.
MP Weather update 2023 | मध्यप्रदेश में अब गर्मी का असर तेज हो गया है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन तेज गर्मी रही। लेकिन वही तेज गर्मी के साथ साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। इंदौर में बुधवार रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इसके पूर्व सुबह मौसम साफ था और दिन में गर्मी थी।
शाम 6 बजे बाद मौसम MP Weather update 2023 में हल्की ठण्डक घुली और बूंदाबांदी होने लगी। रात 8 बजे तक शहर के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। पहले पूर्वी इलाके को भिगोया फिर पश्चिमी शहर में खूब बरसा। बारिश के साथ तेज हवाएं और साथ में बिजली भी गिरी। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश का मौसम कैसा रहेगा, देखें
एमपी का मौसम – MP Weather update 2023
भोपाल में लगातार दूसरे दिन बुधवार को तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मंगलवार के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में पारा 38.3 डिग्री रहा।
वहीं, जबलपुर में 39.8 और ग्वालियर में तापमान 39.3 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें, तो जबलपुर और ग्वालियर में दिन सीजन का सबसे गर्म रहा। वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की, कुछ दिनों बाद ही हिट वेव (लू) का असर पूरे प्रदेश में दिखने लगेगा।
राजधानी भोपाल का मौसम ऐसा रहेगा
MP Weather update 2023 वैज्ञानिकों की माने तो 12 अप्रैल को भोपाल में तेज गर्मी का असर रहेगा और दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा। रात में तापमान के 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 13 से 15 अप्रैल तक बूंदाबांदी और बादल छाने का अनुमान है।
16 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बादल छा सकते हैं।
कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी
MP Weather update 2023 मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा 38.9 डिग्री पर पहुंच गया। इंदौर में 38.5, ग्वालियर में 38.3 और जबलपुर में 38.7 डिग्री तापमान रहा।
राजगढ़ में तो तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, नर्मदापुरम, खजुराहो, दमोह और रतलाम में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। गुना, मंडला, उमरिया, सागर, सतना, धार और उज्जैन में भी झुलसाने वाली गर्मी रही।
यह भी पढ़िए…👉 दो दिन में मानसून को लेकर दो रिपोर्ट : मानसून कैसा रहेगा जानिए क्या कहती है रिपोर्ट्स
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।