एमपी में गेहूं के MSP को लेकर चल रही अफवाह, क्या है वास्तविकता एवं कितना रहेगा गेहूं का समर्थन मूल्य जानिए..

मध्य प्रदेश में गेहूं के समर्थन मूल्य (MP Wheat MSP) को लेकर असमंजस, बोनस को लेकर नहीं हुआ निर्णय, देखें अपडेट..

MP Wheat MSP | मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार किसानों से गेहूं की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रही है।

इस वर्ष राज्य सरकार ने गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे जाने के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरल कर दी है। प्रदेश सरकार ने गेहूं किसानों से कहा है कि वह अपनी उपज की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें।

इसी के साथ गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि गेहूं के समर्थन मूल्य पर केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है। MP Wheat MSP

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा दिए तय किए गए समर्थन मूल्य 2425 रुपए के साथ 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है।

जबकि ऐसी कोई घोषणा फिलहाल राज्य सरकार ने नहीं की है, न हीं इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी हुआ है। गेहूं के समर्थन मूल्य और बोनस को लेकर एमपी में क्या अपवाह चल रही है एवं क्या है वास्तविकता MP Wheat MSP आइए सब कुछ जानते हैं..

पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष गेहूं का रकबा बड़ा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर के साथ एमपी में इस बार किसानों गेहूं की खेती में खासी दिलचस्पी दिखाई है, यही वजह है कि इस वर्ष लगभग 324.38 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 315.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 14 लाख हेक्टेयर है। MP Wheat MSP

बोनस को लेकर हो रहा है यह प्रचार

मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने किसानों से गेहूं की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी प्रक्रिया भी बताई है।

इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने गेहूं किसानों को अधिक लाभ देने के लिए बोनस देने की भी घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा गेहूं उत्पादक किसानों को प्रति क्विटंल 125 रुपये बोनस दिया जाएगा। MP Wheat MSP

इसी के साथ पिछले वर्ष द्वारा राज्य सरकार ने जो आदेश जारी किया था, वही आदेश सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे हैं। जबकि दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि गेहूं के खरीदने पर पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। दिलचस्प बात यह है कि गेहूं के समर्थन मूल्य में यह वृद्धि केंद्र सरकार द्वारा की गई है। केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल 150 रुपये एमएसपी बढ़ा दिया है।

बोनस को लेकर यह है वास्तविकता

मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में गेहूं के खरीद पर बोनस दिए जाने की घोषणा हो चुकी है राजस्थान सरकार किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए के अतिरिक्त 125 रुपए का बोनस देगी। राजस्थान में बोनस के साथ गेहूं का समर्थन मूल्य 2550 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है, इसके आदेश भी हो चुके हैं। इधर मध्य प्रदेश में इस संबंध में अभी तक कोई आदेश नहीं हुए हैं। MP Wheat MSP

बोनस को लेकर नए फार्मूले पर विचार कर रही सरकार

मध्य प्रदेश सरकार गेहूं उत्पादक किसानों को गेहूं की खरीद पर बोनस दिए जाने के नए फार्मूले पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से धान उत्पादक किसानों को बोनस दिए जाने की प्रक्रिया अपनाई गई है, वही प्रक्रिया गेहूं उत्पादक किसानों को बोनस देने में भी अपनाई भी जाए। गौरतलब है कि धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए का बोनस दिया जा रहा है। MP Wheat MSP

क्या रहेगा एमपी में गेहूं का समर्थन मूल्य

मध्य प्रदेश में गेहूं को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन के अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसके पहले ही गेहूं पर बोनस दिए जाने का निर्णय होने की संभावना है। यह तो तय है कि गेहूं की खरीद पर राज्य सरकार बोनस देगी, लेकिन बोनस प्रति हेक्टेयर मिलेगा या प्रति क्विंटल पर मिलेगा यह तय होना बाकी है। ऐसे में जब तक राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी नहीं किए जाते तब तक मध्य प्रदेश में गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। MP Wheat MSP

इधर मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के गेहूं उत्पादक किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी उपज की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें। प्रदेश सरकार द्वारा पिछली बार गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया गया था इस वर्ष भी यदि बोनस दिया इसी प्रकार से बोनस दिया जाता है तो एमपी में गेहूं का समर्थन मूल्य 2550 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा।

पंजीयन करवाने के पहले निम्न बातों का ध्यान रखें

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। पंजीयन की तिथि 20 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक है। MP Wheat MSP

कृषक साथी अपने नजदीकी mp ऑनलाइन या ग्राम पंचायत या अपनी सोसायटी में जाकर पंजीयन अवश्य कराएं। पंजीयन करवाते समय कृषक का नाम एवं खसरा नंबर सही हो।

पंजीयन के पूर्व यह चेक करें कि आपका आधार लिंकिंग खाता कोन सा है, ताकि आपके पैसे आपके सुरक्षित खाते में ही आवे अगर अन्य खाते का लिंकिंग हो तो समय पूर्व अपनी बैंक शाखा (जिस खाते में पैसा डलवाना आप चाहते है) में जाकर DBT करवाएं यह प्रक्रिया समय से पहले करे, क्योंकि DBT में 10 से 15 दिन का समय लग सकता हैं।

पंजीयन अवश्य करवाएं चाहे आप गेंहू का उपार्जन करें या नहीं करें। समय से पहले अपना पंजीयन करवाए और फालतू परेशान होने से बचें। MP Wheat MSP

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

👉आलू मजबूत, लहसुन में फिर गिरावट, चेक करें एमपी की टॉप मंडियों में आलू प्याज और लहसुन का भाव

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment