समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए राज्य सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं आईए जानते हैं MSP gehun kharidi niyam सभी नियम..
MSP gehun kharidi niyam | न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु सरकार द्वारा पंजीयन करवाए जा रहे हैं पंजीयन के पश्चात समर्थन मूल्य पर 25 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू होगी। पंजीयन की तिथि 1 मार्च निश्चित है। 1 मार्च के पूर्व किसानों के द्वारा पंजीयन करवाया जाना अनिवार्य है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु पंजीयन सेवा सहकारी समितियां एवं सरकार द्वारा निर्धारित अन्य पंजीयन केदो पर हो रहा है। पंजीयन के बीच सरकार ने गेहूं खरीदी हेतु नए निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं आईए जानते हैं MSP gehun kharidi niyam सभी नियम एवं नए निर्देश..
गड़बड़ियों पर सख्त नजर रखी जायेगी
अपर मुख्य सचिव खाद्य श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं उपार्जन MSP gehun kharidi niyam में हर प्रकार की गड़बड़ियों पर सख्त नजर रखी जायेगी और गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीदी गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाये।
खरीदी के दौरान गेहूं की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। गेहूं की क्वालिटी को परखने के लिए सर्वेयर के साथ 3 सदस्यीय दल गठित किया जाएगा। गुणवत्ता के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित समिति एवं जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। MSP gehun kharidi niyam
गेहूं खरीदी में किसानों को मिलें बेहतर सुविधाएं: सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 100 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी होनी है। इसके लिए भारतीय खाद्य निगम, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड से समन्वय कर उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बात भारतीय खाद्य निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वेस्ट जोन) दलजीत सिंह, महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले से भेंट के दौरान यह बात कही। MSP gehun kharidi niyam
जूट के बारदान का उपयोग होगा
MSP gehun kharidi niyam प्रदेश में इस बार गेहूं उपार्जन में जूट के बारदाने उपयोग किए जाएंगे। इसके लिए सरकार 480 करोड़ अतिरिक्त राशि खर्च करेगी। अभी तक सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं रखने के लिए 50 फीसदी जूट के और 50 फीसदी प्लास्टिक के बैग का उपयोग करती थी। अब सौ फीसदी जूट के बारदान का उपयोग होगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने इस वर्ष 100 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए करीब 960 करोड़ रुपए का जूट का बारदान खरीदा जाएगा। अगर जूट की जगह प्लास्टिक का बारदान खरीदा जाता तो इसमें करीब तीन सौ करोड़ रुपए खर्च होते । प्लास्टिक के बारदाने की गुणवत्ता को लेकर आ रही लगातार शिकायतों के चलते सरकार ने इस व्यवस्था को बदला है। इससे गेहूं की क्वालिटी पर भी असर नहीं पड़ेगा।MSP gehun kharidi niyam
मुख्य सचिव ने किया गोदाम का निरीक्षण
MSP gehun kharidi niyam अपर मुख्य सचिव खाद्य श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने पीईजी योजना अन्तर्गत संचालित ग्राम दुदरसी स्थित गोदाम महादेव वेयर हाउस में मैकेनाईज ग्रेडिंग मशीन तथा मानपुरा स्थित स्टील साइलो का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयर हाउस के गोदाम की जानकारी लेकर स्टाक के बारे में पूछा। गोदाम के मालिक श्री मनोहर आंजना ने बताया कि अभी गोदाम में दो हजार मैट्रिक टन गेहूं का स्टोरेज है और गोदाम की क्षमता 20 हजार मैट्रिक टन है।
यहां पर उन्होंने मैकेनाईज्ड सेग्रीगेशन मशीन से गेहूं की सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने नमी-मापक यंत्र का निरीक्षण किया। तत्पश्चात अपर मुख्य सचिव ने मानपुरा स्थित साइलो के निरीक्षण कर साइलो के प्रबंधक श्री हर्षित दुबे से जानकारी प्राप्त की और श्री दुबे ने अवगत कराया कि स्टील साइलो की कैपेसिटी 50 हजार मैट्रिक टन की है और वर्तमान में 16 हजार मैट्रिक टन गेहूं उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने गेहूं की डोकेज टेस्ट मशीन का निरीक्षण किया। वहीं केट माइशर मीटर मशीन का निरीक्षण कर गेहूं की ग्रेडिंग की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। MSP gehun kharidi niyam
उज्जैन जिले में 147 खरीदी केंद्र बनाए
MSP gehun kharidi niyam अपर मुख्य सचिव नं बताया कि उज्जैन जिले में गेहूं उपार्जन के लिये 147 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। वर्ष 2023-24 में जिले में किसानों की पंजीकृत संख्या 94 हजार 801 थी और पंजीकृत किसानों का रकबा गत वर्ष दो लाख 36 हजार 538 हेक्टेयर था। इस वर्ष रबी विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जन केन्द्रों पर 22 फरवरी तक 55 हजार 949 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। MSP gehun kharidi niyam
⚡ऐसी खबरों के लिए follow करें चौपाल समाचार के व्हाट्सऐप चैनल को।⚡
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
खबरें ओर भी…👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..
अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ
फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.