प्रदेश के रायसेन, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम में MSP मूंग खरीदी (MSP Moong Kharidi) में गड़बड़ी सामने आई। देखें डिटेल…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
MSP Moong Kharidi | मप्र में मूंग खरीदी शुरू हो गई है। जिन कंपनियों को मूंग की गुणवत्ता परीक्षण (सर्वे) का जिम्मा मिला है, उन पर गलत ढंग से काम करने का आरोप है। इनमें से एक कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के बाद भी काम दे दिया गया है।
दूसरी कंपनी पर फर्जी दस्तावेज लगाकर काम लेने का आरोप है। पहला मामला नरसिंहपुर जिले का है, जहां नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेस लिमिटेड (एनसीएमएल) को मूंग की गुणवत्ता परीक्षण का काम दिया गया है।
इस कंपनी को लेकर हाल ही में मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नरसिंहपुर के जिला विपणन अधिकारी ने नेफेड के राज्य प्रमुख को पत्र लिखा। MSP Moong Kharidi
इसमें उन्होंने बताया कि इस कंपनी को पूर्व में कलेक्टर ने जिले में ब्लैकलिस्ट करने के लिए नेफेड को लिखा था। लेकिन इसे उलटा काम दे दिया गया। इस बार फिर से इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है।
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
रायसेन में एनाकोन को काम
दूसरा मामला रायसेन का है, जहां एनाकोन लेबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड को मूंग सर्वे का काम दिया गया है। इस पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाकर यह काम लिया है। कंपनी ने काम लेने के लिए जिस दीप ब्लू इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड एवं एक अन्य कंपनी के दस्तावेज लगाए हैं। MSP Moong Kharidi
उन दोनों ने ही आरोप लगाया है कि उनकी बगैर सहमति के उनके दस्तावेज इस्तेमाल हुए हैं। इस मामले में एनाकोन कंपनी की सीईओ सुगंधा गर्वे से बात की तो उन्होंने कहा कि इन्होंने ही हमें दस्तावेज दिए थे। अब मुकर गए हैं। जबकि दीप ब्लू कंपनी के डायरेक्टर दीपक ठाकुर का कहना है कि उन्होंने कभी कोई लेटर नहीं दिया। MSP Moong Kharidi
शाखा प्रबंधक अटैच
सर्वाधिक मूंग पैदा करने वाले नर्मदापुरम जिले में सर्वे के बाद आई अमानक मूंग खरीदी पर रोक लगाने वाली अफसर को अटैच कर दिया गया है। MSP Moong Kharidi
एमपी वेयरहाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन की शाखा प्रबंधक श्वेता पंवार ने माखननगर केंद्र में मूंग खरीदी में अनियमितता बताई थी। इसके बाद उन्हें नर्मदापुरम के क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच कर दिया गया। हरदा में भी अमानक मूंग खरीदी की शिकायत हुई है।
नेशनल लेवल से होता है चयन
आलोक सिंह, एमडी, मार्कफेड ने जानकारी देते हुए बताया कि, मूंग खरीदी के लिए जो निर्देश हैं, उसी के अनुसार खरीदी हो रही है। इसमें यदि कहीं भी मानक से हटकर खरीदी होती है तो कंपनियों के खिलाफ की जाती है। रही बात कंपनियों के चयन की तो उनका चयन नेशनल लेवल से होता है। वहीं से कार्रवाई होगी। MSP Moong Kharidi
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..
👉टैरिफ की अनिश्चितता ने रोकी सोयाबीन की तेजी, देखें प्लांट भाव..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.