किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, नैनो यूरिया व डीएपी के बाद आयेगा नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड

केंद्र सरकार देश में नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड (Nano fertilizers launch) लॉन्च करेगी, जानें पूरी डिटेल..

Nano fertilizers launch | देश के किसानों को अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बाद अब केंद्र सरकार देश में नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड लॉन्च करने की तैयारी में है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो रॉक जिंक आक्साइड आने के बाद भारत में बागवानी की फसलें और जड़ वाली सब्जियां जैसे आलू, हल्दी, अदरक, प्याज, लहसुन और अमरूद जैसे फसलों Nano fertilizers launch में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।

क्या है नैनो जिंक ऑक्साइड व नैनो रॉक फॉस्फेट

Nano fertilizers launch | नैनो रॉक फॉस्फेट के आने से भारत के किसानों को मिलेगा एक नया उर्वरक, जो कि मिट्टी में फास्फोरस की कमी को दूर करेगा। इसके साथ ही, नैनो टेक्नोलॉजी उपयोग करने से फसलों की उत्पादन दक्षता में भी बड़ा सुधार होगा।

वही नैनो जिंक ऑक्साइड की बात करें तो यह भी एक महत्वपूर्ण उर्वरक है, जो फसलों को और भी सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। इससे फसलों की विकास दर में वृद्धि Nano fertilizers launch होगी और किसानों को अधिक मुनाफा मिलेगा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

खेती किसानी में इस तरह उपयोगी है नैनो उर्वरक

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक देश में बहुत जल्द ही नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड किसानों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड Nano fertilizers launch भारत में आने के बाद अमेरिका की तरह भारत में भी बड़े-बड़े साइज के प्याज मिलने लगेंगे।

अभी तक किसान कितना भी बीज बदल ले, प्याज का साइज नहीं बढ़ पाता है। लेकिन, नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड खेतों में देने के बाद जड़ वाली सब्जियां और बड़े-बड़े साइज में मिलने लगेंगे। इससे किसानों को बाजार में फसलों के अच्छे भाव मिलने भी शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें 👉 चेपा व मोयला किट से बर्बाद हो सकती है सरसों की फसल, रोकथाम के लिए अभी करे यह उपाय

किसानों को मिलेगा यह बड़ा फायदा

Nano fertilizers launch | कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक नैनो का बोतल 20 ग्राम के बराबर होता है। फसलों की क्वालिटी सुधारने के लिए इन दोनों की बहुत ज्यादा मात्रा में आवश्यकता है। इससे हम क्वालिटी फूड उत्पादन कर सकेंगे। साथ ही किसानों तक पहुंचाने में भी कम उर्जा की खपत होगी। यह किसानों तक 500 एमएल की बोतल में पहुंचता हे, जबकि इसका बैग 45-50 किलो का होता है।

नैनो रॉक फॉस्फेट प्रयोग अभी किसान ज्यादा नहीं करते हैं। अभी किसानों के दिमाग में यह है कि यूरिया-डीएपी Nano fertilizers launch से ही फसल अच्छा होता है। जबकि, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाशियम भी खेतों के लिए उतना ही जरूरी है। नैनो जिंक ऑक्साइड का प्रयोग फल को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर आम के छोटे में ही गिर जाते हैं। यह जिंक की कमी से होता है।

आंवला और अमरूद जैसे फसल भी मेच्योर होने से पहले ही गिर जाते हैं। यह जिंक की कमी से होता है। नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड के प्रयोग शुरू होने के बाद आम, अमरूद, हल्दी, जड़ वाली सब्जियों के फसल अब अच्छे से पकेंगे। इससे किसानों के उत्पादन में फायदा होगा। साथ ही प्राइवेट कंपनियों के तुलना में किसानों को 40 गुना सस्ती दरों पर भी मिलेंगे।

भविष्य में होगा किसानों के लिए सुधार

Nano fertilizers launch | नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड के प्रयोग से किसानों को मिलेगा अमेरिका की तरह बड़े साइज के प्याज और अन्य फलों की खेती करने का अवसर मिलेगा। इससे उनकी आय में होगी वृद्धि और वे बाजार में अच्छे भाव में अपनी फसलें बेच सकेंगे। नैनो रॉक फॉस्फेट और नैनो जिंक ऑक्साइड के आने से होगा भारतीय किसानों के लिए एक नया दौर, जिससे उनकी खेती में होगा बड़ा परिवर्तन। यह उर्वरकें न केवल उत्पादन में मदद करेंगी, बल्कि इससे खेती का तंतु भी मजबूत होगा। 

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment