नैनो यूरिया एवं डीएपी के मिश्रण से मिलेगी उच्च पैदावार, जानें 500 मिली बोतल की कीमत एवं कब-कब स्प्रे करें

नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का इस्तेमाल (Nano Fertilizers Uses) किस प्रकार करना चाहिए, जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..

Nano Fertilizers Uses | किसान भाई फसलों में पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए यूरिया, डीएपी एवं कई प्रकार के उर्वरकों का उपयोग करते है। अधिकतर किसान अपनी फसलों में यूरिया एवं डीएपी का उपयोग करते है। लेकिन परंपरागत तरीके में जहां यूरिया एवं डीएपी की बोरी का प्रयोग किया जाता था। जिससे किसानों की लागत में वृद्धि होती थी और वायु एवं जल प्रदूषण भी होता है।

ऐसे में इफको द्वारा किसानों की लागत कम करने के लिए स्वदेशी तकनीक से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी विकसित किया गया है। इस तरल नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी Nano Fertilizers Uses से किस तरह किसानों को लाभ मिलेगा? इनका इस्तेमाल किस प्रकार करना? एवं क्या किसान भाई नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी दोनों मिलाकर फसलों में छिड़काव कर सकते है। जानेंगे आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सबकुछ..

नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की विशेषताएं

  • Nano Fertilizers Uses | फसलों में नाइट्रोजन और फास्फोरस तत्वों की आपूर्ति के लिए इफको द्वारा नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का आविष्कार स्वदेशी तकनीक द्वारा किया गया है।
  • नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य में सुधार होगा।
  • जल एवं वायु प्रदूषण कम होगा कृषि उत्पादन बढ़ेगा और उसकी गुणवत्ता सुधरेगी।
  • खेती में रासायनिक उर्वरक की खपत कम होगी और कृषि लागत में घटेगी ।
👉व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

नैनो यूरिया का स्प्रे कब एवं कितना-कितना करें?

Nano Fertilizers Uses | नैनो यूरिया को फसलों की पत्तियों पर स्प्रे किया जाता है। स्प्रे करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्प्रेयर जैसे नेपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर आदि इफको द्वारा उपलब्ध करवाए गए है इन स्प्रेयर में 100 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से पानी की आवश्यकता पड़ती है 100 लीटर पानी में नैनो यूरिया के घोल के साथ स्प्रे किया जाता है।

ये भी पढ़ें 👉 श्रीराम सुपर गेहूं की 80 क्विं/हेक्टे देने वाली यह टॉप 5 वैरायटी डिमांड में, जानें इनकी खासियत एवं अन्य जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक बोतल नैनो यूरिया और एक बोतल नैनो डीएपी Nano Fertilizers Uses को आपस में मिलकर भी फसलों पर छिड़काव किया जा सकता है और यदि किसान सागरिका भी साथ में स्प्रे करना चाहता है तो वह भी दोनों के साथ मिलाकर स्प्रे कर सकता है।

यदि ड्रोन से नैनो यूरिया का स्प्रे किया जाए तो 10 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से पानी की आवश्यकता पड़ती है किसानों को इफको द्वारा यह सलाह दी गई है कि वह एक भारी भरकम बोरी दानेदार यूरिया एवं डीएपी की जगह नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग करें। इसका मुख्य कारण है, नैनो उर्वरक फसलों को सीधे पोषक तत्व प्रदान करते हैं जबकि दानेदार उर्वरक धीरे-धीरे फसलों में पोषक तत्वों की कमी Nano Fertilizers Uses को पूर्ति करते हैं।

नैनो डीएपी का स्प्रे कब एवं कितना-कितना करें?

Nano Fertilizers Uses | बात करें नैनो डीएपी की तो, इसका दो तरह से इस्तेमाल किया जाता है पहला, बुवाई के ठीक पहले बीज शोधन में किया जाता है, जबकि दूसरी बार फसलों में स्प्रे किया जाता है। नैनो डीएपी में बीज शोधन की मात्रा 1 एकड़ के बीज को तिरपाल या फिर समतल जमीन पर बिछा दें, फिर थोड़े पानी में नैनो डीएपी मिला दे। और फिर बीच पर अच्छी तरह छिड़काव करके उन्हें हाथों से मिला ले। जब बीज सुख जाए तो आधे घंटे बाद संशोधित बीज की बुवाई कर दे।

बीज संशोधित के लिए गेहूं में आधी बोतल नैनो डीएपी मिलाएं। आलू में एक बोतल नैनो डीएपी मिलाएं गन्ने में दो बोतल नैनो डीएपी सरसों में मात्र 2 ढक्कन नैनो डीएपी, चने एवं मटर में आधा बोतल नैनो डीएपी (Nano Fertilizers Uses)। कुछ फसलें जैसे धान टमाटर बैंगन गाजर आदि की पौधारोपित की जाती है ऐसे में किसान नैनो डीएपी से शोधन के लिए एक ढक्कन नैनो डीएपी को 5 लीटर पानी के हिसाब से मिले 5 लीटर पानी के हिसाब से पौधे की जड़ों को पानी में डूबाकर पौधारोपित करते जाएं।

नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की 500मिली बोतल की कीमत

बता दे की, आधा लीटर नैनो यूरिया बोतल (Nano Fertilizers Uses) एक बैग दानेदार यूरिया के समान काम करती है। आधा लीटर की एक बोतल नैनो यूरिया की कीमत 225 रुपए है जो की दानेदार यूरिया की एक बोरी 266.50 रुपए से कम है जिससे किसानों की खेती किसानी में लागत कम होगी।

इसी तरह नैनो डीएपी की आधा लीटर की बोतल एक बैग दानेदार डीएपी के बराबर खेत में पोषक तत्व प्रदान करती है। और एक आधा लीटर नैनो डीएपी बोतल की कीमत 600 रुपए है जबकि एक बोरी दानेदार डीएपी की कीमत 1350 रुपए है। 

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 सरसों की बोवनी 4 लाख हेक्टेयर में हुई, बंपर पैदावार के लिए अभी यह काम करें..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment