New Gram RVG-202 Variety Detail: चने की नई किस्म आरवीजी-202 की खेती से किसान को कितना लाभ हुआ, जानें लेख में..
New Gram RVG-202 Variety Detail | देशभर का हर किसान अपनी खेती के जरिए अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहता है। लेकिन कई कारणों की वजह से वह अच्छा मुनाफा नहीं ले सकता ही। इसकी प्रमुख वजह बीज का चयन करना है। खेती में यदि किसान द्वारा अपने क्षेत्र के अनुसार सोच समझकर उन्नत एवं उचित किस्म का चयन हो तो ऐसी स्थिति में पैदावार में वृद्धि निश्चित तौर पर होगी।
किसान अब उचित बीजों का चयन करने में भी समझदारी रख रहे हैं। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के किसान के यहां देखने को मिला। इन्होंनें रबी सीजन में चने की उन्नत किस्म New Gram RVG-202 Variety Detail को बोया एवं अच्छा लाभ कमाया। कई अन्य किसान भी चने की नई किस्म की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे है। ऐसे ही एक किसान की सफलता की कहानी पढ़िए एवं चने की नई किस्म के बारे में भी जानिए
उज्जैन जिले के किसान हैं
एमपी के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम गावड़ी देवसी में रहने वाले किसान मानसिंह पिता चंदरसिंह सोलंकी को लगभग आठ माह पहले क्षेत्र में भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री पूजा जाजमे द्वारा सलाह दी गई कि वे चने की नई किस्म आरवीजी-202 की बोवाई करें। चने की इस किस्म का उत्पादन New Gram RVG-202 Variety Detail अच्छा है और इससे उन्हें बहुत लाभ प्राप्त होगा।
कृषि विभाग से 75 किग्रा अनुदान पर लिया था चने का बीज
किसान मानसिंह बताते है, कि इस वर्ष रबी सीजन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत चना प्रदर्शन 75 किग्रा अनुदान पर उन्होंने कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया, जो कि चने की नई किस्म था। इसके पहले वे घर में उपलब्ध चने को बोने के लिये उपयोग करते थे, जिसका उत्पादन ढाई क्विंटल प्रति बीघा New Gram RVG-202 Variety Detail होता था। कृषि विभाग की सलाह के अनुसार उन्होंने चने की नई किस्म का उत्पादन लिया।
👉 एमपी के लिए अनुशंसित सोयाबीन की यह नई किस्में, जलवायु परिवर्तन में भी देगी भरपूर पैदावार, जानिए
नई किस्म से किसान की कमाई – New Gram RVG-202 Variety Detail
बता दे की, चने की इस नई किस्म आरवीजी-202 New Gram RVG-202 Variety Detail फसल में उकसूक (उखटा) रोग की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ा। इस बार चने का उत्पादन पांच क्विंटल प्रति बीघा हुआ है, जो पहले के उत्पादन की तुलना में ढाई क्विंटल प्रति बीघा (12.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर) अधिक प्राप्त हुआ है। इससे उन्हें 62 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर का अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त हुआ है। चने का बीज भी उनके लिये बहुत लाभदायक साबित हुआ है। अगले वर्ष के लिये उन्हें बीज खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिये वे कृषि विभाग को धन्यवाद देते हैं।
खेती किसानी से जुड़ी खबरों को नियमित रूप से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए जुड़िए व्हाट्सएप ग्रुप से …👉 WhatsApp से जुड़े।
सोयाबीन की यह किस्म किसानों को कर देगी मालामाल, मंडियों में बिकती है ₹8000 क्विंटल, जानें जानकारी
👉 किसानों को सोयाबीन की इस नई किस्म से होगी बंपर आवक, जानें इसकी खासियत
👉इस साल सबसे ज्यादा बोई जानें वाली गेंहू की किस्में , क्यों पसंद कर रहे किसान जानें क्या है खास
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
Muzhe RGV 202 chana ki variety Lena he khaa milega
Mo 9406680192
अपने नजदीकी बीज कंपनी से संपर्क कर लें।