आइए जानते है न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4 डबल्यूडी ट्रैक्टर (New Holland Tractor) की मुख्य विशेषताएं, वारंटी और कीमत सहित अन्य जानकारी।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
New Holland Tractor | भारत में महिंद्रा, स्वराज सहित अन्य कई कंपनियों के दमदार ट्रैक्टर उपलब्ध है। लेकिन खेती किसानी में अधिकतर किसान 40 से 60 एचपी के ट्रैक्टर खरीदना पसंद करते है।
40 से 60 एचपी वाले ट्रैक्टर की मदद से खेती किसानी का सारा काम आसानी से पूरा किया जा सकता है। अधिकतर किसान महिंद्रा एवं स्वराज के अलावा न्यू हॉलैंड (New Holland Tractor) पर भरोसा जताते है।
यह ट्रैक्टर अपनी शक्तिशाली इंजन और परफॉर्मेंस से जाने जाते है। यहां आर्टिकल में आज हम बात करने वाले न्यू हॉलैंड के दमदार 50 एचपी वाले ट्रैक्टर के बारे में। जिसका नाम न्यू हॉलैंड के स्पेशल एडिशन 3630 TX ट्रैक्टर है। आइए जानते है न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4 डबल्यूडी ट्रैक्टर (New Holland Tractor) की मुख्य विशेषताएं, वारंटी और कीमत सहित अन्य जानकारी।
अपने 3-सिलेंडर, 50 HP इंजन के साथ, यह ट्रैक्टर जुताई और परिवहन जैसे भारी कामों को आसानी से संभाल लेता है। आइए जानते है न्यू हॉलैंड के स्पेशल एडिशन 3630 TX ट्रैक्टर (New Holland Tractor) की विशेषताएं, कीमत एवं वारंटी के बारे में।
यह भी पढ़िए…👉सरकार को लगी किसानों की चिंता, सोयाबीन, गेहूं सहित अन्य फसलों के भाव वृद्धि को लेकर लिए फ़ैसले, देखें डिटेल..
न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर की विशेषताएं
इंजन क्षमता : न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर 3-सिलेंडर, 50 HP इंजन के साथ आता है। इसके अलावा, 43 एचपी पीटीओ पावर के साथ, यह कृषि उपकरणों को चलाने के लिए एकदम सही है। यह 8 इंच ड्राई टाइप एयर क्लीनर के साथ आता है।
ट्रांसमिशन : इस 50 एचपी के दमदार ट्रैक्टर में पूरी तरह कांस्टेंट मेश और आंशिक रूप से सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन प्रकार देखने को मिलता है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स / 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स क्रीपर, 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स यूजी रहता है। New Holland Tractor
जिसमें फॉरवर्ड स्पीड 0.94 – 31.60 किमी प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 1.34 – 14.86 किमी प्रति घंटा देखने को मिलती है। साथ ही इस ट्रैक्टर में स्वतंत्र पीटीओ क्लच लीवर के साथ डबल क्लच मिलता है।
ब्रेक और स्टीयरिंग : न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक हैं। ड्राइविंग के लिए इसमें पावर स्टीयरिंग भी है। यह स्टीयरिंग को सहज और सरल बनाता है, जिससे आपको उबड़-खाबड़ इलाकों में भी आरामदायक चलता है। New Holland Tractor
ईंधन टैंक : न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर में एक मजबूत 60-लीटर फाइबर फ्यूल टैंक के साथ आता है। गन्ना ढोने जैसे भारी काम में भी यह ईंधन टैंक आपको बिना रुके काम करते रहने के लिए ज़रूरी सहायता देता है। यह आसान और सहज खेती के लिए बनाया गया है।
हाइड्रोलिक्स : न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर में 1700 किलोग्राम की उठाने की क्षमता प्रदान करता है, जिसे असिस्ट रैम के साथ 2000 किलोग्राम तक बढ़ाया जा सकता है।
ट्रैक्टर की वारंटी : बता दें की, न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर पर कंपनी 6000 घंटे हा 6 साल की शानदार वारंटी देती है। यह लंबी वारंटी अवधि ट्रैक्टर की गुणवत्ता और स्थायित्व में ब्रांड के भरोसे को दर्शाती है। New Holland Tractor
ट्रैक्टर में नया क्या ? : यह ट्रैक्टर स्काईवॉच के साथ आता है, एक स्मार्ट ट्रैकिंग सिस्टम जो ट्रैक्टर के प्रदर्शन और स्थान की निगरानी करता है। साथ ही आरओपीएस और कैनोपी आपको रोलओवर से सुरक्षित रखते हैं और लंबे समय तक काम करने के दौरान छाया प्रदान करते हैं।
न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर की कीमत
भारत में न्यू हॉलैंड 3630 TX स्पेशल एडिशन 4WD ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.15 लाख रुपये है। इसमें दिए गए फीचर्स और परफॉरमेंस निश्चित रूप से कीमत के लायक हैं। ट्रैक्टर खरीदने के पहले सटीक कीमत और विशेषताओं के लिए अपने स्थानीय डीलर से जरूरी जानकारी लें। New Holland Tractor
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.