सोयाबीन पर सूखे की मार ! अर्ली वैरायटी सूखने की कगार पर, मंडियों में आने लगा नया सोयाबीन, भाव यह है…

सोयाबीन की फसल पर अनिश्चितता के बादल मंडल आने लगे हैं। New soyabean price मंडियों में नई सोयाबीन के यह भाव हैं…

New soyabean price : मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ समेत भारत के कई राज्य सूखे की मार झेल रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में खरीफ सीजन के दौरान सोयाबीन की फसल बोई जाती है यहां पर सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों की हालत खराब हो रही है। लगातार कई दिनों से पानी नहीं गिरने के कारण सोयाबीन की फसल सूखने लगी है।

कई किसान वैकल्पिक सिंचाई के साधनों से सोयाबीन की फसल को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। इधर सोयाबीन की अर्ली वैरायटियां बरसात नहीं होने के कारण जल्दी पक कर तैयार हो गई है। इनका दाना छोटा रह गया है। मंडियों में नई सोयाबीन की आवक चालू हो गई है। वर्तमान में नए एवं पुराने सोयाबीन के भाव New soyabean price क्या चल रहे हैं आईए जानते हैं…

सूखने लगी सोयाबीन की यह किस्में

प्रदेश के कई जिलों में जो अर्ली वेरायटी है वह सूखने के समाचार है। सोयाबीन की इन किस्मों में JS 9560, JS 2034, JS 5315 इत्यादि शामिल है। इनके सूखने का एक प्रमुख कारण यह है की इनकी जड़े इतनी गहरी नही होती है और ऊपर से बारिश का ना होना। जिसे उनके लिए संकट खड़ा हो गया और यह जल्दी सूखने लगी।

इसके विपरित मध्यम और लेट वैरायटी जैसे आरबीएम 1135 एवं JS 2172 अभी सूखने जैसे हालात पर नही है, क्योंकि इन वैरायटी की जड़े बहुत गहरी रहती है जिस कारण से इनके पौधे को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती रहती है परंतु अभी के हालात में तो सभी वैरायटी में नुकसान दिखाई दे रहा है। New soyabean price

👉 WhatsApp से जुड़े।

देवास के बाद इंदौर मंडी में आया नया सोयाबीन

देवास मंडी में नई सोयाबीन की आवक पिछले दिनों हुई थी नई सोयाबीन के भाव New soyabean price देवास मंडी में 4501 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इधर इंदौर जिले में नए सोयाबीन की आवक का श्रीगणेश हो गया है। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन महू कृषि उपज मंडी में नई सोयाबीन की आवक हुई। खंडवा रोड क्षेत्र के दतोदा गांव के किसान केदार 5 बोरी नया सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचे। 4741 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर कारोबारी मदन मोहन ने नए सोयाबीन का सौदा किया। New soyabean price

सोयाबीन के दाने छोटे रहने की आशंका

करीब 20 दिनों से क्षेत्र में बरसात नहीं हो रही है। सोयाबीन की फसल पर पानी नहीं गिरने का असर साफ नजर आने लगा है सोयाबीन के दाने चोटे रह गए हैं। महू मंडी में पहुंचे नए सोयाबीन में नमी की मात्रा 18 प्रतिशत बताई गई। दाने भी छोटे बताए जा रहे हैं। इस आधार पर मुहूर्त में ज्यादा नमी के बावजूद सोयाबीन के दाम मजबूत रहे। अच्छी धूप निकलने से इस बार सोयाबीन के पकने की शुरुआत हो गई है। कई जगह दाने छोटे रहने की शिकायत भी है। ऐसे में सितंबर के पहले सप्ताह में सोयाबीन की छिटपुट आवक मंडियों में शुरू होने की पूरी उम्मीद है। New soyabean price

👉 WhatsApp से जुड़े।

पैदावार घटने का अनुमान

बरसात की कमी से फसल और उत्पादन प्रभावित हो सकता है। सितंबर आखिर में ही सोयाबीन के दाम New soyabean price को लेकर स्थिति साफ होगी। अगर फसल के उत्पादन में कमी रही तो फिर त्योहारी सीजन में तेल के दामों में तेजी का दौर देखा जा सकता है। फिलहाल अच्छे आयात और हाथ में बीते साल का भरपूर स्टाक होने के कारण सोयाबीन और तेल के दाम अभी निचले स्तर पर बने हुए हैं। पुराने सोयाबीन के दाम 4800 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बने हुए हैं। New soyabean price

उत्पादन अनुमान घटने से सोया तेल के दाम सुधरे

भारत में बारिश की अनिश्चित के चलते उत्पादन घटने का अनुमान है इधर यही स्थिति अमेरिका में भी बताई जा रही है। यहां पर सोयाबीन उत्पादन में गिरावट के अनुमान से सोयाबीन वायदा 16 सेंट बढ़कर 13.87 डॉलर प्रति बुशल पर बंद हुआ। अमेरिकी सोयाबीन की फसल लगभग 4.110 बिलियन बुशेल तक सिमट सकती है, जो कि यूएसडीए के 4.205 बिलियन बुशेल के अनुमान से कम है।

मजबूत निर्यात और पाम तेल के बेहतर उत्पादन के कारण केएलसी मजबूत दिख रहा है। केएलसी (अक्टूबर) 3800-4000 के बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। भारतीय पोर्ट पर खाद्य तेल के ऊंचे स्टाक के बीच कमजोर मांग का सामना करना पड़ रहा है। आगामी त्योहारी की मांग कुछ हद तक समर्थन करेगी। इसी बीच सरसों और सोयाबीन के बीज के पर्याप्त स्टाक के साथ-साथ खाद्य तेल के ऊंचे स्टाक से तेजी पर नियंत्रण रहेगा। New soyabean price

सितंबर में पानी कब गिरेगा

इस समय सोयाबीन सहित अन्य खरीफ की फसलों को पानी की बहुत जरूरत है। इधर पानी पर मानसून पर अल नीनो का प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है। मानसून की अगस्त महीने में लंबी ब्रेक रही। अब मौसम विभाग 30 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय की जानकारी दे रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के चलते पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश के साथ कुछ नमी वाली हवाएं आगे की ओर धीरे धीरे बड़ने लगेगी जिसके परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश के कई जिलों में 3, 4, एवं 5 सितंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कई जगह पर बादल बनेंगे परंतु अलनीनो के प्रभाव से बारिश नहीं दे पाएंगे। इन तारीखों के आसपास अगर बारिश नही होती है तो फिर सोयाबीन की फसल पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। New soyabean price

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….नाफेड के नए चने की बिक्री से बाजार में घबराहट, भाव गिरे, चने के भाव आगे क्या रहेंगे जानें…

👉देवास मंडी में आया नया सोयाबीन, इस भाव बिका जानें …

👉 गेहूं आयात शुल्क घटाने की चर्चा के बीच गेहूं के भाव नई ऊंचाई पर, गेहूं के ताजा रेट एवं आगे क्या भाव रहेंगे, जानें

👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए

👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment