उज्जैन मंडी में नए गेहूं का श्री गणेश हुआ, नया एवं पूराना गेहूं किस भाव बिका, जानिए..

आज से कृषि उपज मंडी उज्जैन में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है आईए जानते हैं (New Wheat Mandi Price) भाव..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

New Wheat Mandi Price | जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से अब कृषि उपज मंडियों में नए गेहूं की आवक होने लगी है।

पिछले सप्ताह इंदौर मंडी में नया गेहूं की आवक हुई। इसके पश्चात कृषि उपज मंडी उज्जैन में भी आज नया गेहूं आया, इसके पहले सोमवार को उज्जैन जिले की उन्हेल मंडी में भी नए गेहूं की आवक हुई थी।

उन्हेल मंडी में 12 बोरी नया लोकवन गेहूं बिका। इसके अलावा संभाग की अधिकतर कृषि मंडी में नया गेहूं बिकना शुरू होने लगा है।

15 फरवरी से संभाग की कृषि उपज मंडी में गेहूं की भरपूर आवक होने लगेगी। इस बार अलग-अलग पारियों में गेहूं की बुवाई की गई। आईए जानते हैं नए एवं पुराने New Wheat Mandi Price गेहूं के भाव..

मंडियों में नए गेहूं का हुआ श्रीगणेश

किसान बताते हैं कि फरवरी से नए सीजन की शुरुआत भी हो रही है। इस साल 320 लाख हेक्टेयर में गेहूं की पैदावार बताई जा रही है। केंद्र के कृषि मंत्रालय ने 1150 लाख टन गेहूं पैदावार का टारगेट रखा है। इस वर्ष समर्थन मूल्य 2425 रुपए का है, किसानों ने 2700 रुपए समर्थन मूल्य की मांग रख दी है। New Wheat Mandi Price

दो साल से गेहूं कारोबार में 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल का मुनाफा मिल रहा है। इसके चलते सरकारी टेंडर भी 300 से 400 रुपए क्विंटल ऊंचे भाव के खुल रहे हैं। गेहूं की कमी से स्थिति महंगाई वाली हो गई

किसानों को इस महंगाई का लाभ नहीं मिला है। गेहूं बेचने का पंजीयन शुरू हो गया है। किसानों को समर्थन दाम पर गेहूं बेचना है तो वह पंजीयन करवाकर गेहूं बेच सकते हैं। उन्हेल कृषि उपज मंडी में नए गेहूं के मुहूर्त में भाव 3,333 रुपए क्विंटल रहे। New Wheat Mandi Price

मंडी में पुराने गेहूं के यह भाव रहे

इधर, नए गेहूं की आवक पर ब्रोकरेज संजय खंडेलवाल ने कहा आगामी तेजी को ब्रेक लगेगा लेकिन गेहूं के भाव में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। इधर, मंडी नीलाम में गज्जर क्वालिटी का गेहूं, जो आटा बनाने के काम आता है, वह 2530 रुपए प्रति क्विंटल तेज भाव पर नीलाम हुआ है। New Wheat Mandi Price

उज्जैन मंडी में नया गेंहू आया, इस भाव बिका

New Wheat Mandi Price

उज्जैन मंडी भाव आज का (28 जनवरी 2025)

गेंहू मेक्सिकन (लोकवन) का न्यूनतम भाव 1725, अधिकतम भाव 3281 और मॉडल भाव 3000 रूपये क्विंटल रहा, आवक 1301 बोरी रही।

चना देसी का न्यूनतम भाव 5685, अधिकतम भाव 5830 और मॉडल भाव 5790 रूपये क्विंटल रहा, आवक 52 बोरी रही। New Wheat Mandi Price

चना काबुली का न्यूनतम भाव 4750, अधिकतम भाव 10227 और मॉडल भाव 9570 रूपये क्विंटल रहा, आवक 28 बोरी रही।

तिल्ली का 7720 रूपये क्विंटल रहा, आवक 03 बोरी रही।

राई का न्यूनतम भाव 3799, अधिकतम भाव 4546 और मॉडल भाव 4076 रूपये क्विंटल रहा, आवक 22 बोरी रही।

सोयाबीन सफेद का न्यूनतम भाव 2011, अधिकतम भाव 4456 और मॉडल भाव 4000 रूपये क्विंटल रहा, आवक 6989 बोरी रही। New Wheat Mandi Price

आवक : 8395 (अनुमानित वजन)

उज्जैन मंडी में आलू और प्याज का भाव

उज्जैन मंडी में प्याज का भाव :

एक्स्ट्रा सुपर लॉट प्याज का भाव 2100 से 2200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। New Wheat Mandi Price

सुपर प्याज का भाव 1800 से 2000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

एवरेज माल का भाव 1500 से 1800 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टा प्याज का भाव 1200 से 1600 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी प्याज का भाव 600 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

छाटन /दागीमाल प्याज का भाव 300 से 900 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।

उज्जैन मंडी में आलू का भाव :-

पुखराज आलू का भाव 1000 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

ज्योति आलू का भाव 1100 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा। New Wheat Mandi Price

LR आलू का भाव 1400 से 1650 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

LR गुल्ला आलू का भाव 1200 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

चिप्स सुपर आलू का भाव 1200 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गुल्ला आलू का भाव 1000 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

बारीक आलू का भाव 700 से 1000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

छाटन आलू का भाव 500 से 1000 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा। New Wheat Mandi Price

नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कपास की कीमतों में आया उछाल, एमएसपी के पार पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रूख, जानें…

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

👉 आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए आलू के भाव को लेकर बड़ी खबर, इस वर्ष आलू के भाव क्या रहेंगे, जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment