खेती किसानी के लिए KCC से कम ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन, कैसे मिलेगा लोन एवं KCC प्रक्रिया जानें 

Online KCC Form Apply 2023: KCC से कैसे मिलेगा लोन, केसीसी कैसे बनवाए एवं अन्य जानकारी जानें.

Online KCC Form Apply 2023 | सभी किसानों को कृषि कार्यों के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। लेकिन कई मझले एवं छोटे किसानों के पास इतनी सुविधा नहीं रहती की वह सब काम आसानी से कर ले। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने KCC योजना की शुरुआत की है।

जहां एक तरफ किसानों के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चला रही है वही अब KCC के माध्यम से भी किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। जिनसे छोटे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। कई किसानों को अभी तक KCC योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस लेख के माध्यम से Online KCC Apply 2023 एवं KCC से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे..

क्या है KCC ?

यह योजना भारत सरकार द्वारा सन 1998 में शुरू की गई है। इस योजना (Online KCC Form Apply 2023) का आरम्भ नाबार्ड और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मिलकर किया था। इसे किसी भी किसान के लिए को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative), क्षेत्रीय ग्रामीण या पब्लिक सेक्टर के किसी भी बैंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से किसानों को कम ब्याज पर 3 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

इसकी सहायता से किसानो को खेती से जुड़े उपकरणों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि खरीद सकते है। इस योजना (Online KCC Form Apply 2023) के तहत कार्डधारक किसान अपनी जरूरतों की चीज़ो को खरीद कर और फसल बेचने के बाद लिए गए कर्ज को चुका सकता हैै।

जो किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित रह गए है वह अपना KCC बनवा (Online KCC Form Apply 2023) सकते है। गौरतलब है कि देश भर के करोड़ों किसानों को केसीसी योजना यानी कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है।

बैंक भी बड़ावा दे रही KCC को

पीएम किसान योजना (Online KCC Form Apply 2023) के अंतर्गत जितने भी पंजीकृत किसान हैं उन सभी के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। यही कारण है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर गंभीर हो गई है सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड समय सीमा में बनाकर किसानों को सौंपे जाए।

केसीसी पर किसानों को ऋण के लिए बैंकों में आवेदन करने होते हैं। इसके बाद बैंक किसानों को चक्कर दर चक्कर कटवाते हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में लगभग 35 लाख किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड (Online KCC Form Apply 2023) अब तक नहीं बन पाए हैं। प्रदेश सरकार इसके लिए अभियान चला रही है। यही स्थिति झारखंड में भी देखने को मिली यहां पर भी 10 लाख किसानों के केसीसी आवेदन लंबित हैं।

पशुपालकों को भी मिलेगा केसीसी का फायदा

किसानों को केसीसी का लाभ प्रदान करने की सरकार की योजना (Online KCC Form Apply 2023) का लाभ सिर्फ खेती-किसानी से जुड़े किसानों को ही नहीं अपितु उन किसानों को भी मिलेगा जो पशुपालन और मत्स्य पालन से अपने परिवार का गुजारा करते हैं।

कृषि सचिव ने जारी निर्देशों मेंं कहा है कि केसीसी स्कीम का लाभ मछली पालकों और पशुपालकों को भी दिया जाएगा। केंद्र एवं राज्य सरकारों की मंशा है कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत 70% किसानों का केसीसी बने।

KCC कार्ड से सस्ती दरों पर मिलता है ऋण

किसान क्रेडिट कार्ड (Online KCC Form Apply 2023) के माध्यम से सरकार किसानों को कृषि से सम्बंधित कार्यों के लिए बेहद सस्‍ते दर पर कर्ज दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए जाने वाले ऋण पर सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करती है और समय से चुकाने पर 3 प्रतिशत की छूट मिलती है

इस प्रकार किसान भाइयों को सिर्फ ऋण पर 4 प्रतिशत की दर ब्याज चुकाना होता है। किसान इस कार्ड के माध्यम से 5 वर्षों में 3- 4 लाख रुपये तक का ऋण लिमिट बढ़वाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है। यदि लोन ली गयी धनराशि को वह निर्धारित समय पर जमा कर देते है, तो उन्हें ब्याज दरों में जबरदस्त छूट का लाभ मिलता है।

किसान क्रेडिट कार्ड KCC से यह मिलेगा फायदा

हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी हुई है। देश की अधिकांश जनता खेती किसानी पर निर्भर है। छोटे एवं सीमांत किसानों (Online KCC Form Apply 2023) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कृषि या किसी कारणवश उन्हें धन की आवश्यकता पड़ जाती है तो उनके समक्ष सिर्फ दो ही विकल्प उपलब्ध होते है। जिसमें से पहला विकल्प बैंक से ऋण लेना, जिसमें कागजी कार्यवाही में कितना समय लग जाए, इसकी कोई समय सीमा नही है।

किसानों की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए आसान तरीके से कैसे सी केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर किसानों को ऋण मुहैया करवाया जाता है। इस स्कीम के माध्यम से किसान (Online KCC Form Apply 2023) अपनी आवश्यकता के अनुरूप धन की प्राप्ति कर सकते है| सबसे खास बात यह है, कि इसमें कागजी प्रक्रिया काफी सरल होनें के साथ ही ब्याज दर काफी कम होती है।

केसीसी योजना से लोन लेने की प्रक्रिया

(Online KCC Form Apply 2023)

भूमि बंधक प्रक्रिया के अंतर्गत, बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति देने से पूर्व एक समझौते का लेटर कुल 5 प्रतियों में तैयार किया जाता है और प्रत्येक प्रति पर ऋण लेने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर करवाए जाते है।

बंधक पत्र को लोन देने की तिथि से 1 माह के अन्दर 2 प्रतियाँ तहसील और दो प्रतियाँ रजिस्ट्री ऑफिस में वकील के माध्यम से भेजी जाती है। तहसील में इसका प्रभार दर्ज करने के पश्चात 1 प्रति बैंक को वापस कर दी जाती है, इस प्रकार बैंक द्वारा भूमि बंधक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

किसानों को इन गतिविधियों के लिए मिलता है लोन

योजना अंतर्गत किसानों (Online KCC Form Apply 2023) को फसल के लिए, फार्म ऑपरेटिंग के लिए, फार्म ओनरशिप लोन, एग्री बिजनेस, डेयरी प्लस स्कीम, हॉर्टिकल्चर लोन, फार्म स्टोरेज फेसिलिटीस और वेयरहाउसिंग लोन, माइनर इरिगेशन स्कीम, लैंड पर्चेज के लिए भी ऋण की सुविधा मिलती है।

किसान की जमीन को बैंक बंधक रखती है

किसान क्रेडिट कार्ड (Online KCC Form Apply 2023) के लिए बैंक के किसानों की जमीन को बंधक रखती है। बैंक द्वारा जब भी किसी कृषक या व्यक्ति को सम्बंधित कार्य के लिए लोन की मंजूरी तभी दी जाती है, जब बैंक को इस बात की पुष्टि कर लेती है कि अमुख व्यक्ति द्वारा ऋण की राशि समय से चुकाने में सक्षम है।

इसके अलावा बैंक ऋण (Online KCC Form Apply 2023) दी राशि के बदले भूमि, प्लाट, घर या कोई संपत्ति को बंधक कर लेती है, ताकि ऋणदाता द्वारा ऋण न चुकाने की स्थिति में उनकी संपत्ति को बेचकर ऋण का भुगतान किया ज सके।

KCC अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत कार्ड धारक किसान को 1 लाख से अधिक तक का ऋण लेने पर किसानो (Online KCC Form Apply 2023) को अपनी जमीन सम्बन्धित सही-सही जानकारी आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से देनी होती है, उसके बाद यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपके लिए लोन पास कर दिया जाता है। फिर किसान ऋण प्राप्त कर अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है। केसीसी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है – 

  • खसरा – खातौनी (Khasra Khatauni)
  • पता सहित निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • नजदीकी बैंकों द्वारा प्रदत्त नोड्यूज सर्टिफिकेट (No dues Certificate)
  • केसीसी खाते की पलटी करना अनिवार्य।

Online KCC Form Apply 2023 [ऑनलाइन केसीसी कैसे बनवाए]

किसान क्रेडिट कार्ड (Online KCC Form Apply 2023) आप दो तरह से बनवा सकते है पहला आप जिस बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर उस बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट कर ले।

  • प्रिंट निकलने के बाद इस फॉर्म ठीक तरह से भर ले।
  • अब यह फॉर्म अधिकतर बैंको की कॉमर्शियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • भरे हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों कि प्रतिलिपि लगा कर निकटतम बैंक की शाखा में जमा कर दे।
  • अब लोन अधिकारी आवेदक के साथ जरूरी जानकारी को साझा करेगा।
  • इसके बाद ऋण की सीमा तय होते ही कार्ड को भेज दिया जायेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड (Online KCC Form Apply 2023) बनवाने के लिए किसान किसी भी वाणिज्यिक बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, व बैंक के समक्ष अधिकारी से भी मिल सकते हैं।

इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान योजना और किसान मानधन योजना से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद आपको यहाँ से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसे भरने के बाद आप जमा करके किसान क्रेडिट कार्ड का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है।

KCC आवेदन फिलअप कैसे करें

आवेदन की शुरुआत में शाखा प्रबंधक को फील्ड में बैंक का नाम और शाखा का नाम दर्ज करना होगा। नीचे दिए गए कॉलम A For Office Use में कोई जानकारी नहीं भरी जानी है।

इस बिंदु पर आपको नए केसीसी जारी करने यानी नया केसीसी कार्ड (Online KCC Form Apply 2023) बनाने या केसीसी सीमा बढ़ाने यानी ऋण राशि बढ़ाने या निष्क्रिय केसीसी खाते को सक्रिय करने यानी बंद केसीसी को फिर से शुरू करने के बीच आवश्यक विकल्प चुनना होगा। उसके बाद आपको आवश्यक ऋण की राशि के तहत आवश्यक ऋण की राशि लिखनी होगी।

सी बिंदु पर – आवेदक का नाम: अर्थात आवेदक को किसान का नाम दर्ज करना होगा।

खाता संख्या दोपहर किसान लाभार्थी : यानी जिस खाते में पीएम किसान का पैसा बांटा गया है, उस खाते में खाता संख्या दर्ज की जानी चाहिए।

यदि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कवर नहीं है तो इसके तहत योजनाओं को ऑटो डेबिट कवरेज के लिए सहमति – अर्थात यदि आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा लेना चाहते हैं तो आपको YES पर टिक करना होगा इसके सामने विकल्प।

लेकिन अगर आप S कहते हैं तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 342 रुपये 12 रुपये और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 330 रुपये हर साल आपके खाते से स्वत: कट जाएंगे। इस बीमा योजना में हालांकि आपको दो लाख का बीमा लाभ मिलेगा।

D मौजूदा लोन की डिटेल – इस जगह पर आपको पहले लिए गए लोन की सारी डिटेल देनी होती है। उसमें आपको यह जानकारी देनी होगी कि आप कहां से कर्ज लेने जा रहे हैं, बैंक का नाम क्या है, कर्ज की रकम कितनी है और बकाया है या नहीं।

ङ – आवेदकों की कुल भूमि जोत एवं फसलों का विवरण:- इसमें ग्राम का नाम, सर्वे अथवा समूह संख्या, चाहे भूमि स्व-स्वामित्व की हो अथवा लीज की अथवा संयुक्त स्वामित्व की हो, उस विकल्प को चिन्हित करना होगा। आगे आपको यह जानकारी भरनी है कि आपके पास कितनी एकड़ कृषि भूमि है और खरीफ, रबी और अन्य फसलों में कौन-कौन सी फसलें उगाई जाती हैं।

मछली पालन और पशुपालन को F केसीसी – यह राकाना मछली पालन और पशुपालन में लगे किसानों के लिए है। इसमें आपको डिटेल देनी होगी कि आपके पास कितने जानवर हैं।

जी सिक्योरिटी ऑफर करने का प्रस्ताव – इसमें आपको सिक्योरिटी के तौर पर किस प्रॉपर्टी की पेशकश करने जा रहे हैं, उसका विवरण भरना होता है। इसके बाद आपको साइन करना होगा।

उसके बाद दिया गया हिस्सा बैंक के कामकाज के लिए होता है। इस जगह किसान भाइयों को कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ता है।

आवेदन पत्र भरने के बाद किसान संबंधित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर आवश्यक दस्तावेज बैंक में जमा करा दें।

दरअसल ऊपर दिया गया फॉर्म पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए है। ऐसे में यदि आप पीएम किसान के लाभार्थी नहीं हैं तो पीएम किसान (Online KCC Form Apply 2023)के गैर लाभार्थी के रूप में इस फॉर्म को किसी बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड सभी के लिए लागू है। ऐसे में आपको एक और फॉर्म दिया जाएगा जिसे आप ठीक से भरकर जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….👇👇

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment