पशुपालकों के हित में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्या घोषणा Pashupalan scheme mp की, जानिए।
Pashupalan scheme mp | हमारे देश के किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए खेती के साथ साथ सालों से पशुपालन भी करता आ रहा है। लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पशुपालन नही कर पा रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. यादव ने राज्य के पशुपालकों के लिए नई स्कीम लाने का फैसला किया है। अभी इस योजना भी विचार विमर्श चल रहा है। आइए जानते है पशुपालक एवं किसानों के लिए ये Pashupalan scheme mp योजना कितनी फायदेमंद रहेगी…
प्रति गाय 20 की जगह 40 रुपए देगी सरकार
दिनांक 24 जुलाई 2024 को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में “आत्म निर्भर पंचायत – समृद्ध मध्यप्रदेश” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के पशुपालकों के हित में नया Pashupalan scheme mp फैसला लिया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा की सरकार आवारा गायों के लिए नई गोशाला बनवाएगी।
सीएम ने कहां की -” ऐसी गाय माता जो बूढ़ी है, अपाहिज है, लावारिश है या घर वाले पाल नही पा रहे है। उन्हें सरकार पालेगी। सारा पैसा सरकार देगी। ये हमारा निर्णय है। जो बढ़ी बढ़ी गौशाला है उसमें अभी अभी गोशाला में 20 रुपए प्रति गाय दिया जाता है। लेकिन अब उसकी जगह अब 40 रूपये प्रति गाय दिया जायेगा। ”
पशुपालकों के लिए अहम निर्णय
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव में पशुपालकों के लिए नई स्कीम Pashupalan scheme mp लाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा की, सरकार गौशाला बनाएगी। वही, जो लोग गायों को पाल नही पा रहे है या गाय बूढ़ी हो गई है तो उनके लिए सरकार पशुपालकों को अलग से आर्थिक सहायता देगी।
हमारी सरकार ने निर्णय किया कि ऐसी गौमाता जो बूढ़ी, अपाहिज व असहाय हैं, उन्हें पालने के लिए सरकार राशि देगी।
जो किसान 10 गायों से ज्यादा पालेगा, उसे हमारी सरकार अनुदान देगी। हम दूध पर भी बोनस देना शुरू करने वाले हैं, जिससे पशुपालन को बढ़ावा मिले : CM@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/CjLIQfqQvr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 23, 2024
सीएम ने आगे बताते हुए कहा की, किसान परिवार में जो 10 गायों से ज्यादा पालेगा उनको भी अनुदान दिया जायेगा। इसके अलावा जिस प्रकार धान, गेंहू की खरीद पर बोनस दिया जाता है। ठीक उसी प्रकार से दूध के ऊपर भी बोनस चालू किया जायेगा। इससे यह फायदा होगा की, लोग ज्यादा से ज्यादा पशुपालन की ओर आकर्षित हो।
कब से शुरू होगी यह पशुपालन योजना
सरकार ने यह फैसला राज्य में पशुपालन बढ़ाने को लेकर लिया है। हालांकि, अभी सीएम यादव ने इसकी घोषणा की है। यह योजना Pashupalan scheme mp राज्य में कब लागू होगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
अगर आप योजना Pashupalan scheme mp से जुड़ी नई डिटेल जानना चाहते है तो, हमारे व्हाट्सएप से जुड़ जाए, जैसे ही सीएम यादव इस योजना को लेकर नई कोई जानकारी बताते है तो, हम आपको सबसे पहले चौपाल समाचार के आर्टिकल के माध्यम से अवगत करवायेंगे।
👉व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉कुछ ही समय में गधा बना सकता है करोड़पति, इसके 1 लीटर दूध की कीमत 5 से 7 हजार रूपये, जानें पूरी डिटेल..
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।