पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वी किस्त (PM kisan 13th installment update) कब तक आएगी। योजना की लिस्ट का लाभ लेनें के लिए क्या जरूरी है, जानें लेख में..
PM kisan 13th installment update | देश के करोड़ो किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। किसान साथी यह जानने को जरूर इच्छुक होंगे की योजना 13वी क़िस्त के 2- 2 हजार रुपए कब तक खाते में आयेंगे। इसके लिए क्या क्या करना आवश्यक है। आज हम इसी संदर्भ में choupalsamachar.in के इस लेख से पीएम किसान योजना की 13वी किस्त – PM kisan 13th installment update के बारे में जानकारी बताएंगे। की कब तक किसानों के खाते में आ जाएगी..
PM kisan 13th installment update
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंची है। किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फरवरी में यह किस्त खाते में पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में जा चुकी है।
किसान 13वीं किस्त (PM kisan 13th installment update) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इस बार खाते में देर से पैसा आने के पीछे वजह अपात्रों को सूची से बाहर करना है। केंद्र सरकार की कोशिश है कि किसी भी सूरत में अपात्र किसान के खाते में पैसा न पहुंच पाए। इसके लिए केंद्र सरकार हर जतन से जुटी हुई है।
पीएम किसान 13वी किस्त के लिए फटाफट कर लें यह काम
बता दे की, अपात्र किसानों को योजना (PM kisan 13th installment update) से हटाने के लिए एवं योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार योजना में नए नए नियम लाती रहती है। इसी के चलते पात्र किसान भी योजना से बाहर हो जाते है और उनको योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।
दरअसल, पीएम किसान योजना (PM kisan 13th installment update) की किस्तों के लिए सरकार ने ekyc जरूरी कर दिया है। अगर किसान साथी ekyc करवाता है तो, उसको आने वाली किस्त यानी 13वी किस्त का लाभ जरूर मिलेगा। इसलिए सभी किसान साथी जल्द ही ekyc प्रक्रिया पूर्ण करवा ले। ekyc की प्रक्रिया आप पीएम किसान से या लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी पूरी करवा सकते है।
यह भी पढ़िए….स्वचालित रीपर एवं अन्य कृषि यंत्रों की लॉटरी लिस्ट जारी, किसान साथी मोबाइल से देखे लिस्ट
ई-केवाईसी जरूर करा लें किसान
केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किस्त के समय से पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं। किसानों को यदि किस्त पानी है तो ई-केवाईसी होना जरूरी है। बिना ई-केवाईसी किसी किसान को धनराशि नहीं मिल सकेगी।
इसके अलावा किसानों (PM kisan 13th installment update) का भूलेख अपडेशन होना जरूरी है। बैंक में आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए। किसान ऑनलाइन अपडेशन की स्थिति देख सकते हैं। ऑनलाइन न देख पाने की स्थिति में कृषि विभाग जाकर जानकारी ली जा सकती है।
तो इस तारीख तक आएगी 13 वीं किस्त
13 वीं किस्त (PM kisan 13th installment update) दिन आएगी। इसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, फरवरी में 20 तारीख से पहले किसानों को सम्मान निधि जारी की जा सकती है।
इसको लेकर केंद्र स्तर पर गंभीरता से विचार चल रहा है। हालांकि 13 वीं किस्त कबतक खाते में पहुंच पाएगी। इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि जल्द ही केंद्र सरकार से इस संबंध में घोषणा होने की उम्मीद है।
इस तरह खाते में आनी होती है किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM kisan 13th installment update) के तहत किसान के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त किसान के खाते में भेजी जाती है।
पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन इन दो किस्तों (PM kisan 13th installment update) से शिडयूल बिगड़ गया है। 12 वीं किस्त भी करीब डेढ़ महीने लेट हो गई थी। इस बार 13 वीं किस्त के खाते में पहुंचने में भी इतनी ही देर हो रही है।
यह भी पढ़िए….खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें
एमपी के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ; मिलने वाला है यह फायदा
क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।