लाडली बहना योजना की अप्रैल महीने की किस्त (Woman Scheme) इस तारीख को जमा होगी, यहां देखें कंफर्म डेट..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Woman Scheme | मध्य प्रदेश में संचालित हो रही लाडली बहना योजना की अब तक (मार्च महीने तक) 22 किस्तें मिल चुकी है।
योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को प्रति माह की 10 तारीख तक किस्त डाली जाती है। लेकिन अप्रैल महीने की 23वीं किस्त अभी तक नहीं मिल पाई है। लाडली बहनों को अप्रैल माह की 23वीं किस्त मिलना बाकी है।
अप्रैल माह की 10 तारीख गुजरने के बाद कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी पर लाडली बहनों को किस्त नहीं देने के आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बहनों के साथ वादा खिलाफी कर रही है।
इधर इन सबके बीच प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त (Woman Scheme) को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। 10 तारीख की बजाय अब इस तारीख को महिलाओं के खातों में किस्त की राशि डाली जाएगी, देखें पूरी जानकारी..
कांग्रेस ने भाजपा पर यह आरोप लगाया
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाड़ली बहना योजना’ (Woman Scheme) की की शुरुआत की थी।
इस योजना के तहत प्रतिमाह 10 तारीख को किस्त की राशि महिलाओं के खाते में अंतरित करने का निर्णय दिया गया था। लेकिन इस महीने की किश्त अब तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है। तय तिथि गुजर जाने के बाद भी राशि न आने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने इसे सरकार की वादाखिलाफी बताया है। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि योजना के तहत हर महीने किश्त समय पर दी जाती रही है। जल्द ही इस बार की राशि भी ट्रांसफर कर दी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की किस्त (Woman Scheme) को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, “लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है”। लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए। क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?
योजना के नाम काटने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
जीतू पटवारी में कांग्रेस पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमपी में बीजेपी विधानसभा सत्र के दौरान महिलाओं के लिए किस्त की राशि 1250 से ₹3000 प्रति माह बढ़ाने से मुकर चुकी है।
डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं। Woman Scheme वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं।
मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें। वोट के लिए झूठ बोलने वाली बीजेपी ने लाड़लियोंं को धोखा दे रही है। तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
अप्रैल माह की किस्त इस तारीख को होगी जमा
विभागीय अधिकारियों की मानें तो 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला में लाड़ली बहना योजना (Woman Scheme) की राशि ट्रांसफर करेंगे। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 16 अप्रैल को मंडला में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे टिकरवारा गांव में आयोजित 1100 बेटियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसी कार्यक्रम के दौरान वे लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण करेंगे। निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण भी होगा। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया से लाड़ली बहना योजना (Woman Scheme) की किश्त को लेकर कहा कि लाडली बहना योजना की राशि हर महीने जा रही है। सभी के खातों में लाड़ली बहना की राशि डाली जाएगी। कोई किश्त नहीं रूकेगी।
कम हो रही लाड़ली बहन योजना की हितग्राही महिलाएं
विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Woman Scheme) को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठाता रहा है। लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ने, नई हितग्राहियों को स्कीम से न जोड़ने और लाड़ली बहनों की संख्या लगातार कम होने को लेकर कांग्रेस मोहन सरकार को घेरती रही है।
इस बीच चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है कि समग्र पोर्टल से लाड़ली बहनों के नाम डिलीट किए जा रहे हैं। साथ ही समग्र पोर्टल से आधार को डीलिंक किया जा रहा है।
ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक, स्थानीय निकाय और कलेक्टरों तक इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं। दो कलेक्टर ने हाल ही में एमपी इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी को लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी है। दो साल में साढ़े 3 लाख लाड़ली बहना कम हुई हैं। Woman Scheme
4 मार्च 2023 को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान एमपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना (Woman Scheme) बनाने का खुलासा किया था।
उन्होंने सभा में सार्वजनिक रूप से कहा कि एक दिन मैं रात भर जागा। सुबह 4 बजे मैंने पत्नी को जगाया। कहा- एक योजना मेरे दिमाग में आई है। सभी बहनें मुझे भाई मानती हैं। मैं भी तो अपनी बहनों को कुछ दूं।
साल में एक बार पैसा देने से काम नहीं चलेगा। हर महीने पैसा देंगे, तो बहनों की समस्या का समाधान होगा। वे इज्जत से जी सकेंगी। इसी विचार से बनी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना। यह (Woman Scheme) योजना नहीं, बहनों की जिंदगी बचाने का महा अभियान है।
यह योजना विधानसभा चुनाव की वोटिंग तक महिलाओं के खाते में योजना की 6 किस्त पहुंच चुकी थीं इसलिए महिलाओं का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा। चुनावी सर्वे कराने वाली पोल स्टार कंसल्टिंग फर्म के मुताबिक बीजेपी को विधानसभा चुनाव में महिलाओं के 50 फीसदी वोट मिले।
वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. सौम्य कांति घोष ने अपनी टीम के साथ एक रिपोर्ट तैयार की। जिसमें कहा गया कि एमपी में 10 हजार से कम मार्जिन वाली सीटों पर बीजेपी की जीत का चांस 28 फीसदी था, जो लाड़ली बहना (Woman Scheme) के इफेक्ट से 100 फीसदी में बदल गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2029 के बाद सभी चुनावों में महिला वोटर निर्णायक होंगी।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 मुर्गीपालन व्यवसाय शुरू कर रहे है? 1 करोड़ 40 लाख तक की सब्सिडी के लिए 13 अप्रैल तक यहां करें आवेदन
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.