पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 15वी किस्त कब तक आयेगी। नया अपडेट जारी कर दिया गया है। जानें पूरी डिटेल
PM Kisan Yojana | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना से इस समय देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसी भी वक्त अगली यानी 15वीं किस्त का ऐलान कर सकती है।
आपको बता दें कि अब तक किसानों के खाते में 14वीं किस्त भेजी जा चुकी है। गौरतलब है की, केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये भेज रही है। किसानों को लंबे अरसे से 15वी किस्त का इंतजार था। लेकिन अब उन किसानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। PM Kisan Yojana ok की 15वी किस्त कब आयेगी। देखें ऑफिशियल अपडेट..
क्या पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी की गई?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना यानि PM Kisan Yojana देशभर में 29 जुलाई 2019 को लागू की गई थी। जिसके बाद से ही इस योजना के अंतर्गत सालाना 6000 रुपए दिए जा रहे है। लेकिन काफी समय से खबरें आ रही हैं कि सरकार अब इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती है।
हालांकि ये खबर अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं आई है। अगर प्रधानमंत्री किसान योजना की राशि बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दी जाए तो हर 3 महीने में 2 हजार रुपये किसान के खाते में भेजे जाएंगे। लेकिन अभी तक इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट जारी नही किया गया है।
पीएम किसान योजना के लिए कौन पात्र है?
PM Kisan Yojana के तहत केवल वे ही पात्र हैं जिनके नाम पर कृषि भूमि है। इसमें पति-पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक किसान के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। आपके नाम पर एक बैंक खाता होना चाहिए।
PM Kisan Yojana सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले व्यक्ति इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। जिनकी आय 10 हजार रुपये प्रति माह से अधिक है वे यह लाभ नहीं ले सकते। इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक E-KYC नहीं कराई है, वे किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जिनके पास E-KYC नहीं है, उनके खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा। यानी ई-केवाईसी अनिवार्य है।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
ये भी पढ़ें…👉 फसल बीमा का मैसेज नहीं आया, क्या करें? कहां संपर्क करें? जानें..
काफी समय से खबरे आ रही है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वी किस्त की योजना PM Kisan Yojana इसी महीने के अंत में जारी की जायेगी। लेकिन अभी तक इसका कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। फिर भी यदि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अक्टूबर के अंत में या नवंबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। क्योंकि यह कहा जा रहा है की, पीएम किसान की 15वी किस्त चुनाव से पहले जारी कर दी जायेगी। तब तक के लिए 15वी किस्त को लेकर किसानों को लेकर यह सलाह है की, जरूरी 3 काम – 1. आधार सीडिंग, 2. ई-केवाईसी, 3. भू-सत्यापन अवश्य करवा ले।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए e-kyc जरूरी
PM Kisan Yojana किसानों को e-kyc की प्रोसेस भी पूरी करनी होगी। इसके लिए PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा और e-kyc का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद एक और आधार OTP आएगा। आधार OTP दर्ज करने के बाद ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
- यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें।
- गेट डेटा पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।
- इसमें आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।
मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
PM Kisan Yojana किस्त का स्टेटस आप अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले PM किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप के जरिए आप नए किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। सब्मिट की गई जानकारी में किसी भी तरह का सुधार कर सकते हैं। बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना स्टेटस देख सकते हैं। अपना ट्रांजैक्शन नंबर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा भी और कई सुविधाएं हैं।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉
👉30 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम के 1058 करोड़ अभी तक नहीं मिले, यह है नई अपडेट..
👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.