इस योजना में 396 रुपए में मिलेंगे 10 लाख, भर्ती होने पर 60000, सामान्य उपचार पर 30000, जानें पूरी प्रोसेस..

डाक विभाग की दर्घटना पॉलिसी में 10 लाख तक का क्लेम, Bima Yojana के लाभ लेने की प्रक्रिया जानें।

Bima Yojana | इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग की ओर से डाकघरों में विशेष अभियान चला रहा है। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से बजाज के साथ मिलकर एक्सीडेंटल बीमा योजना Bima Yojana शुरू की है।

इस योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से अपने खाताधारकों को दस लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मात्र 396 रु. में दिया जा रहा है। ग्राहक की ओर से मात्र 200 रुपए में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का प्रीमियम खाता खुलवाया जा सकता है। डाक विभाग की दुर्घटना पॉलिसी में 10 लाख तक का क्लेम कैसे मिलेगा? Bima Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन कहां करना होगा? यह सब जानने के लिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

396 रुपए में मिलेगा 10 लाख का बीमा क्लेम

भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 396 रुपये सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी Bima Yojana जारी की है । इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु, स्थाई विकलांगता, विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का बीमा क्लेम प्रदान किया जायेगा।

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 फसल बीमा का मैसेज नहीं आया, क्या करें? कहां संपर्क करें? जानें..

आईपीडी के 60 हजार, ओपीडी के मिलेंगे 30 हजार..

पोस्ट ऑफिस की दुर्घटना बीमा योजना Bima Yojana के अंतर्गत दुर्घटना का शिकार होने अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे।

बीमाधाराक की मृत्यु होने पर मिलेंगे 11 लाख

पोस्ट ऑफिस की दुर्घटना बीमा योजना Bima Yojana के अंतर्गत बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जायेगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रियाक्रम के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है।

इसके साथ ही बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि दस लाख रुपये के अतिरिक्त बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये अलग से देने का प्लान है। यानी कुल मिलाकर 10 लाख + 1 लाख = 11 लाख रुपए बीमाधारक की मृत्यु होने पर मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस की दुर्घटना बीमा योजना 2023 का लाभ कैसे ले?

योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग Bima Yojana द्वारा जगह-जगह डाक घरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह सुविधा किसी भी नज़दीकी डाक घर में पोस्टमैन द्वारा ली जा सकती है। ऐसे में आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर बीमा करवाएं।

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

खबरें ओर भी..👉 30 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम के 1058 करोड़ अभी तक नहीं मिले, यह है नई अपडेट..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment