PM vishwakarma Yojana kya hai? PM vishwakarma Yojana में किनको मिलेगा लाभ, जानें पूरी डिटेल
PM vishwakarma Yojana | हमारे देश में बढ़ती आबादी के साथ बेरोजगारी चरम सीमा पर है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आए दिन नई नई योजनाएं लागू की जा रही है। दरअसल, ग्रामीण इलाकों में रह रहे कामगारों के लिए एक खास योजना शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इस योजना को पीएम विश्वकर्मा योजना का नाम दिया गया है।
17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के दिन PM vishwakarma Yojana योजना को लांच किया जाएगा। इस योजना के तहत वह व्यक्ति जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कार्यों को करके अपना गुजर-बसर करते हैं, उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। यदि आप भी कामगारों की श्रेणी में आते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना जरूरी है। बता दें कि 16 अगस्त, 2023 के दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन योजना को सफलतापूर्वक मंजूरी दे दी गई है। आइए जानते है क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना एवं PM vishwakarma Yojana योजना से किनको लाभ दिया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana detail)
केंद्रीय सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana में उन लोगों की मदद की जाएगी, जो अपने हाथों और औजारों से काम करते हैं। दरअसल, यह योजना देश के कारीगरों, शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल व अभ्यास को बढ़ावा देती है। ताकि भारतीय लोग अपने हाथ के काम में आत्मनिर्भर बन सके और इसे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले में अपने उद्बोधन में विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के शुरू करने के संकेत दिए थे। इसलिए यह योजना 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती को लांच की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, यह PM vishwakarma Yojana योजना छोटे-छोटे कस्बों में अनेक वर्ग के ऐसे लोगों के लिए शुरू की जाएगी जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कौशल से जुड़े कामों में लगे हुए हैं।
इसमें कुम्हार, लुहार, नाई, फूलों का काम करने वाले, राज मिस्त्री, मछली का जाल बुनने वाले आदि लोग शामिल किए जाएंगे। इस तरह इस योजना का लाभ देश के करीब 30 लाख से ज्यादा परंपरागत कामगारों को मिल सकेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को कम ब्याज पर बैंक से लोन दिया जाएगा जिससे वह अपने कार्य को ओर अधिक कुशलतापूर्वक करने में सक्षम होंगे।
👉 WhatsApp से जुड़े।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ क्या-क्या होंगे?
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत बहुत से परंपरागत कार्यों में लगे लोगों को ऋण सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिससे वह अपना खुद का काम शुरू कर सकेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ छोटे-छोटे कस्बों में रह रहे परंपरागत कार्य करने वाले कामगारों को मिल सकेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये इन्हें बैंक से कम ब्याज पर लोन मिल सकेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता से उन्हें अपने काम में आसानी होगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत उपकरणों की खरीद में भी मदद की जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स पूरा करने पर उन्हें पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र या पहचान पत्र प्रदान कर मान्यता दी जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को बाजार में पहुंच प्रदान करने में सुविधा दी जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि कैसे इन कामगारों के अधिक कौशल विकास हो और उन्हें नए उपकरणों व डिजाइन की जानकारी मिले।
किनको मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana में उन कामगारों को शामिल किया जाएगा जो एक हुनर रखते हैं और पीढ़ी-दर पीढ़ी इस काम को कर रहे हैं, जैसे- नाई, धोबी, सुनार, लुहार, खाती, बढ़ई, कुम्हार, मछली का जाल बनाने वाला, चमड़े का समान बनाने वाला, मूर्तिकार, फूलों का काम करने वाला आदि। इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और कमजोर वर्ग को पहुंचाया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत ऐसे कामगारों को एक लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जो बहुत ही सस्ता होगा। इससे यह कामगार अपने व्यवसाय को बढ़ाकर अच्छा लाभ कमा सकेंगे। वहीं जो कामगार हुनर तो रखते हैं पर उनके पास इस काम को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है, ऐसे लोगों के लिए सरकार की यह पीएम विश्वकर्मा योजना वरदान साबित हो सकेगी। खास बात यह है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत उन्हें आसानी से एक लाख रुपए तक का बैंक लोन मिल सकेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना से कितना लोन मिलेगा?
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत कामगारों को एक लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसमें छोटे कामगारों को एक लाख व बड़े कामगारों को 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। लोन की राशि कामगार के काम पर निर्भर करती है। योजना के प्रथम चरण में एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। जबकि कार्य को व्यवस्थित करने के बाद योजना के दूसरे चरण में 2 लाख रुपए का बैंक लोन प्रदान किया जाएगा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
पीएम विश्वकर्मा योजना में लोन पर कितना लगेगा
वैसे तो बैंक की लोन ब्याज दर काफी अधिक होती है, लेकिन पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत लिए गए लोन पर दर बहुत कम ली जाएगी। इस पर ब्याज दर 5 प्रतिशत वार्षिक होगी। इस योजना पर 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह योजना 2023-24 से लेकर 2027-28 यानी योजना पांच वर्ष के लिए संचालित की जाएगी।
30 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) पर मुहर लगने के बाद से देश के करीब 30 लाख लोगों को इसे लाभ प्राप्त होगा। इसमें बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों और नाई समेत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस योजना में लोन की राशि 5 साल की अवधि के लिए 13,000 करोड़ रुपए की वित्तीय लागत आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना को देशभर में विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के दिन यानी 17 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद कैबिनेट समिति में पीएम मोदी (PM Modi) ने दी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ये काेर्स होंगे
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत कामगारों के लिए दो कार्यक्रम या कोर्स शामिल किए गए हैं जिसमें पहला बेसिक और दूसरा एडवांस कोर्स होगा।
इस योजना के तहत पहला बेसिक कार्यक्रम होगा जिसमें संबंधित काम के विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरा एडवांस कार्यक्रम जिसमें कार्य से सबंधित नई डिजाइन व तकनीक अथवा उपकरणों से अवगत कराया जाएगा। इन दोनों ही कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपए के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपए की मदद भी की जाएगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana के तहत बैंक लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनमें से प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं:-
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड,
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड,
- आवेदक का आय प्रमाण-पत्र,
- आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र,
- आवदेक का मूल निवास प्रमाण-पत्र,
- आवदेक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी,
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो,
- आवेदक का मोबाइल नंबर आदि।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कैसे करें आवेदन
पीएम विश्वकर्मा योजना PM vishwakarma Yojana की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में की थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से विश्वकर्मा योजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटन की घोषणा की है। यह योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती से शुरू की जाएगी।
अभी इस योजना में आवेदन से संबंधित आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है एवं अभी तक इसकी आफिशियल वेबसाइट भी लांन्च नहीं की गई है। जैसे ही इस योजना के संबंध में आवेदन संबंधी कोई जानकारी हमें प्राप्त होती है तो हम चौपाल समाचार के माध्यम से अवगत कराएंगे। तब तक के लिए जुड़े रहिए चौपाल समाचार के लिए।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
👉 इन किसानों की हुई मौज ! सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.