मंडी में विशाल अन्नागिरी नए चने का श्रीगणेश हुआ, इस भाव बिका..

मंडी में नए विशाल अन्नागिरी चने का श्री गणेश हो गया है। नए चने के साथ दाल दलहन किस भाव बीके Price of new gram जानें..

Price of new gram | दिसंबर माह का अंतिम पखवाड़ा शुरू हो चुका है। जल्दी बुवाई वाली रबी फसलें पककर तैयार होने लगी है। महाराष्ट्र की लातूर मंडी में नए चने का श्री गणेश हो चुका है। नई फसलों की आवक होने के साथ पुरानी फसलों के दाम कम होने लगे हैं।

इंदौर मंडी में शनिवार को ऐसा ही देखने को मिला। इंदौर में चना कांटा 100 रुपये घटकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इसके समर्थन में चना दाल में 100 रुपये Price of new gram की नरमी रही। तुवर में भी फिलहाल मिलों की डिमांड कमजोर होने के कारण भाव में मंदी का वातावरण बना हुआ है। आईए जानते हैं नए चने के भाव एवं अन्य दाल दलहनों के मंडी भाव..

नया चना इस भाव बिका (Price of new gram)

शनिवार को महाराष्ट्र के लातूर में विशाल अन्नागिरी नए चने का श्रीगणेश हुआ जो मुहूर्त में 5525 रुपये प्रति क्विंटल (नमी 18 प्रतिशत) बिका। आवक छह बोरी की बताई गई। इसके चलते इंदौर मे देसी में लेवाली बेहद सुस्त होने से भाव में पुन: नरमी दर्ज की गई।

तुवर एवं मूंग के भाव भी कम हुए

Price of new gram | शनिवार को तुवर में करीब 100-200 रुपये क्विंटल की और गिरावट दर्ज की गई। मूंग में भी कारोबार कमजोर है जिसके चलते कई व्यापारी ऊपर दामों पर कटौती कर रहे हैं। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव मे स्थिरता रही। उड़द मोगर में मांग कमजोर रहने से 100 रुपये घटाकर बोले गए।

ये भी पढ़ें 👉 सोयाबीन के भाव में इस महीने आएगी हल्की तेजी, बड़ी तेजी के चांस नहीं, कब रहेगा बेचने में फायदा जानिए..

दलहन के भाव 

Price of new gram | चना कांटा 5800, विशाल 5675-5700, डंकी 5300-5400, मसूर 5900-5925, तुवर महाराष्ट्र सफेद 9900-10100, कर्नाटक 10000-10200, निमाड़ी तुवर 8000-8800, मूंग 8500, बारिश का मूंग नया 9000-9600, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8200-8700, मीडियम 7000-7700, हल्का उड़द 3000-5000, गेहूं मिल क्वालिटी 2450-2500, मालवराज 2500-2525, मालवराज बेस्ट 2525-2550 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के भाव (Price of new gram)

चना दाल 7500-7600, मीडियम 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मसूर दाल 7500-7600, बेस्ट 7700-7800, मूंग दाल 10000-10100, बेस्ट 10200-10300, मूंग मोगर 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, तुवर दाल 12100-12200, मीडियम 13000-13100, बेस्ट 13700-13900, ए. बेस्ट 14800-14900, पैक तुवर दाल 15300, उड़द दाल 10600-10700, बेस्ट 10800-10900, उड़द मोगर 11100-11200, बेस्ट 11300-11400 रुपये।

(नोट :– यह भाव इंदौर मंडी के दिनांक 16 दिसंबर 2023 के हैं।)

👉मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

डेली मंडी भाव देखने के लिए विजिट करें चौपाल समाचार (choupalsamachar.in)

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 सरसों के भाव में आया जबरदस्त उछाल, 9 हजार रुपए क्विंटल तक पहुंचा भाव, जानें देश की टॉप मंडियों के भाव

👉 जिन किसानों में अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए भाव को लेकर बड़ी अच्छी खबर, अब क्या भाव रहेंगे जानें..

👉 दीपावली के पहले सोया तेल की मांग बढ़ी, सोयाबीन के भाव में आया उछाल, सोयाबीन प्लांट एवं मंडी भाव जानें..

👉 सोयाबीन भाव की सप्ताह में कैसी तेजी नरमी रही एवं आगे दीपावली बाद भाव की क्या स्थिति रहेगी, जानें..

👉 सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आने पर आती है सोयाबीन के भाव में तेजी, जानिए आज के प्लांट भाव..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment