आज का मौसम : एमपी के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Rain alert : MP के 60 फीसदी हिस्से में तेज बारिश, मध्यप्रदेश में 8 जुलाई 2023 को कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें.

Rain alert | मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। 60% हिस्से मे तेज बारिश हुई। शुक्रवार को प्रदेश के 16 जिलों में तेज और रिमझिम बारिश हुई। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा। बारिश से पूरा प्रदेश भीग जाएगा। जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 24 जिलों में भारी बारिश का Rain alert है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अरब सागर के ऊपर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे सिस्टम एक्टिव रहेगा। आज एमपी के किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है, देखें

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा एमपी का मौसम

प्रदेश में शुक्रवार को Rain alert का दौर जारी रहा। दिन में ही सागर में ढाई इंच के करीब बारिश हो गई। वहीं, गुना में करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला में डेढ़ इंच बारिश हुई। दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, नौगांव, छिंदवाड़ा, खरगोन, सीधी, पचमढ़ी, उमरिया, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी बारिश हुई। देर रात प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

आज एमपी के इन जिलों में बारिश में अलर्ट – Rain alert

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : आज जिन जिलों में भारी बारिश का Rain alert है, उनमें विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर शामिल हैं। यहां ढाई इंच से साढ़े 4 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों में हल्की बारिश के आसार : भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश Rain alert का दौर रहेगा।

इंदौर व भोपाल का मौसम

भोपाल में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है। आज शनिवार को यहां हल्की बारिश हो सकती है। बैरसिया, कोलार, बैरागढ़ इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान भी है। वही इंदौर में आज हल्की बारिश Rain alert का पूर्वानुमान जताया है। जिले के कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ में भी बारिश का अनुमान है। पिछले दो दिन पहले अरब सागर के ऊपर सिस्टम स्ट्रॉन्ग एक्टिव हो गया। इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। यह सिस्टम शनिवार को भी एक्टिव रहेगा। इस वजह से तेज बारिश Rain alert होगी।

अब तक 8.1 इंच ज्यादा बारिश

Rain alert : प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले अबकी बार 8% बारिश ज्यादा हो गई है। अब तक एवरेज 8.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक 7.5 इंच बारिश हुई थी। सबसे ज्यादा निवाड़ी, भिंड, नीमच, नरसिंहपुर जिले में हुई है। बता दे की, प्रदेश में 24 जून को मानसून एक्टिव हो गया था। अगले ही दिन 25 जून को मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया था। इसके बाद लगातार चार-पांच दिन तक प्रदेशभर में भारी बारिश हुई।

👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें और भी..👉एमपी में कल से सक्रिय होंगे 3 नए सिस्टम, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में जारी की भारी बारिश की चेतावनी

👉 जून से लेकर अक्टूबर तक कितनी बारिश होगी एवं इस साल कितने मावठे गिरेंगे, जानिए 

👉 दक्षिण पश्चिमी मानसून भारी बारिश के साथ केरल पहुंचा, एमपी में कब पहुंचेगा मानसून, जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment