अब फसल बुवाई एवं कटाई एक ही मशीन से कर सकेंगे किसान, कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार की खास मशीन

कृषि वैज्ञानिकों ने तैयार की Rotary disc drill Machine, किसानों को मिलेगा जबरदस्त लाभ, देखें इसकी कीमत एवं खासियत..

Rotary disc drill Machine | देश में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नई-नई किस्मों को जारी करने के साथ साथ कई तरह के अन्य प्रयास किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में किसानों का काम आसान करने के लिए एक ऐसी मशीन Rotary disc drill Machine तैयार की है, जो फसल बुवाई से लेकर फसल कटाई के बाद अवशेष हटाने के साथ साथ कई काम को आसान बना देगी। इस मशीन का नाम है रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन (Rotary disc drill Machine)। तो आइए जानें यह मशीन कैसे काम करेगी एवं किसानों को कैसे लाभ मिलेगा..

इस तरह मिलेगा रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन का लाभ / खासियत

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन Rotary disc drill Machine का सबसे बड़ी खासियत यह है की, एक तो यह मशीन फसल कटाई का आसान करेगी साथ ही साथ फसल अवशेष को छोड़कर बुवाई का काम आसानी से कर सकती है। बता दे की, हरियाणा एवं पंजाब में पराली जलाई सामने आती रहती है। पराली जलाई जानें से प्रदूषण फैलता है एवं वहां के लोगो को सांस लेने में भी तकलीफ होती है।

ऐसे में किसान पुरानी फसल के अवशेषों जिसे हरियाणा में पराली कहा जाता है उसे जलाना उनकी मजबूरी होती है। लेकिन अब इस मशीन की सहायता से किसान खेत में बिना पराली हटाए बिना नई फसल की बुवाई आसानी से कर सकेंगे। इस मशीन का प्रयोग करने के लिए फसल अवशेषों को हटाने की जरूरत नही होती है। इसलिए यह Rotary disc drill Machine मशीन किसानों का उत्पादन बढ़ाने के साथ उनकी आय में भी वृद्धि करेगी।

पराली नहीं जलाने के यह लाभ होंगे?

देशभर के अधिकतर किसान फसल कटाई के बाद मजबूरन फसल अवशेष यानी पराली जलाते है, जिससे प्रदूषण ज्यादा होता है। ऐसे में यदि किसान रोटरी डिस्क ड्रिल की मशीन Rotary disc drill Machine का उपयोग करेंगे तो उन्हें फसल अवशेष जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि उन्हें कटाई के बाद छूटे फसल अवशेष से फायदा मिलेगा। किसानों को फसल अवशेष न जलाने से खरपतवार नहीं होगी , पानी की आवश्यकता कम होगी , मिट्टी में मिलने से पोषक तत्व रहेंगे , जैव पदार्थ बढ़ जाएंगे , फसल अवशेष प्रबंध होगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

कैसे काम करती है यह रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन Rotary disc drill Machine काफी बेहतर तरीके से बीज की बुवाई का काम करती है। यह मशीन खेत की जमीन पर दो से तीन इंच चौड़ा चीरा बनाती है। मशीन इस दरार को बनाने के साथ ही इसमें बीज की बुवाई का काम भी कर देती है। इसी के साथ खाद भी बीज के साथ ही डाल दिया जाता है।

इस तरह बुवाई का काम एक ही बार में यह मशीन पूरा कर देती है और फसल अवशेष को हटाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। यह मशीन अवशेषों को काटकर आगे बढ़ाती है। वहीं यह फसल अवशेष भूमि में मिलकर खाद के रूप में परिवर्तित होकर फसल के लिए पोषण देने का काम करते हैं। इस तरह इस मशीन से किसानों की पराली जलाने की समस्या का समाधान भी होगा और खेत में बुवाई का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा।

Rotary disc drill Machine से किन फसलों की बुवाई कर सकते है?

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन (Rotary disc drill Machine) से कई प्रकार की फसलों जैसे की गेहूं, धान, मूंग, मक्का व गन्ने की बुवाई कर सकते है। भारतीय अनुसंधान संस्थान की ओर से तैयार की गई इस मशीन के व्यावसायिक उपयोग की तैयारियां की जा रही है। संस्थान ने इस मशीन का पेटेंट करवाने के लिए आवेदन किया है। जल्द ही इसका पेटेंट प्राप्त हो जाएगा और इसके बाद इसका व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जा सकेगा।

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन से बुवाई करने के लाभ क्या है?

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन Rotary disc drill Machine से बुवाई करने से बहुत से लाभ किसानों प्राप्त होंगे। इस मशीन के इस्तेमाल से किसानों के श्रम, समय और पैसे की बचत होगी। इस मशीन के प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं:-

  • रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन से बुवाई करने पर फसल अवशेष हटाने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस मशीन से छोटी जगह पर भी बुवाई का काम पूरा हो सकेगा।
  • खेत में फसल अवशेष होने पर भी फसलों की खेत में बुवाई आसानी से हो सकेगी।
  • इस मशीन में लगे ब्लेड आटो शार्प हैं, इन्हें अलग से तेज करने की जरूरत नहीं होगी। यह सालों साल चलेंगे।
  • किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं नहीं होगी जिससे वायु प्रदूषण नहीं होगा।

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन चलाने के लिए कितने एचपी ट्रैक्टर की जरूरत होगी?

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन सीड ड्रिल मशीन जैसी ही बहुत हल्की मशीन है। इसका वजन हैप्पी सीडर व रोटावेटर से भी बहुत कम होता है। जहां हैप्पी सीडर और रोटावेटर को चलाने के लिए 60 एचपी पावर के ट्रैक्टर की जरूरत होती है, वहीं रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन को 30 से 35 एचपी पावर के ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जा सकता है।

पेटेंट के लिए आवेदन, व्यावसायिक उपयोग की तैयारी

भारतीय गेहूं एवं जाै अनुसंधान संस्थान ने रोटरी डिस्क ड्रिल का पेटेंट कराने के लिए आवेदन कर दिया है। जल्द यह प्राप्त भी हो जाएगा। इसके व्यावसायिक उपयोग के लिए तैयारी की जा रही है। जिससे रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन का लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जा सके।

रोटरी डिस्क मशीन की कीमत क्या है?

रोटरी डिस्क मशीन Rotary disc drill Machine की कीमत 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है। यह इसकी लागत कीमत है। पेटेंट होने के बाद इसके व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए इसे बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाद इसकी कीमत इससे भी अधिक हो सकती है एवं धीरे धीरे ज्यादा उपयोग में आने पर इसकी कीमत कम भी हो सकती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 जुताई, कल्टीवेटर सहित कई काम एक साथ करेगा पावर टिलर, देखें टॉप 10 पावर टिलर की कीमत व फीचर

👉 फसल बीमा क्लेम राशि से वंचित किसानों के लिए बड़ी खबर, यहां संपर्क करें जल्द मिलेगा बीमा

👉 फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ऋणी एवं अऋणी किसान 31 जुलाई तक यह करें

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉 एमपी में बेटो एवं बेटियों को सरकार से फ्री मिलेगी स्कूटी, कैबिनेट में प्रस्ताव पारित देखें पूरी योजना की जानकारी

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment